गोड्डाः जिले के महगामा से पुलिस ने तेल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया. उनके पास से हजार लीटर से ज्यादा पेट्रोल और डीजल बरामद किया है. इस रैकेट के सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया हैै.
दरअसल महगामा के ईसीएल राजमहल परियोजना क्षेत्र से वाहनों से बड़े पैमाने पर तेल चोरी के मामले की शिकायत पुलिस को मिल रही थी. इसी के मद्देनजर पुलिस ने नूनजोर के समीप एक बाइक पर तीन लोगों को संदिग्थ स्थिति में देखा और फिर पीछा किया. मौके का फायदा उठाकर दो युवक भाग निकले पर एक युवक सिराजुद्दीन हाथ आया. उसके निशानदेही पर जब पेट्रोल और डीजल निकलना शुरू हुआ तो लोगों के आंख खुले रह गए. देखते-देखते हजार लीटर से ज्यादा तेल निकले. इस मामले में एक अन्य मास्टरमाइंड सोनू जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं कुछ अब भी फरार है, जिसकी निशानदेही के बाद गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे है. एसडीपीओ डॉ बीरेंद्र चौधरी ने बताया कि ये बड़ी उपलब्धि इसमे और भी कई गिरफ्तारी हुई है.