रांचीः बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अदालत में जवाब सौंपा गया. अदालत ने सरकार के जवाब पर मामले की अगली सुनवाई के लिए 4 दिसंबर की तारीख निर्धारित की है. साथ ही महाधिवक्ता को सुनवाई के दौरान न्यायालय के सहयोग के लिए उपस्थित रहने को कहा है.
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में लालू प्रसाद के धड़ल्ले से जेल मैनुअल के उल्लंघन के बिंदु पर सुनवाई हुई. अदालत में सुनवाई के दौरान आईजी प्रिजन, बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक की ओर से जवाब पेश किया गया. साथ ही रिम्स प्रशासन की ओर से लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के मामले में रिपोर्ट दायर की गई. अदालत ने दोनों रिपोर्ट पर मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 4 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है और सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता और उनकी ओर से नियुक्त सक्षम अधिवक्ता को न्यायालय के सहयोग के लिए सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने को कहा है.
ये भी पढ़ें-मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंटल उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू, विद्यार्थियों को नामांकन में होगी परेशानी
जानकारी के अनुसार पूर्व में चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद की अपील याचिका की सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से प्रश्न उठाया गया था कि लालू प्रसाद जेल मैनुअल की धज्जियां उड़ा रहे हैं, हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना हो रही है, वह रिम्स में रहकर इलाज के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, सीबीआई के आग्रह पर ही अदालत ने जेल आईजी, सेंट्रल जेल के अधीक्षक और रिम्स प्रशासन से इस पर जवाब मांगा था जिस पर दोनों विभाग ने सरकार की ओर से अदालत में जवाब पेश किया, उसी जवाब पर 4 दिसंबर को सुनवाई होगी.