लोहरदगाः शहरी क्षेत्र के अजय उद्यान के समीप स्थित बजाज शोरूम में भयावह आग लग गई. अगलगी की घटना इतनी भयावह है कि एक सौ से ज्यादा मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गए हैं. आग पर काबू पाने को लेकर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. जिससे इस आग पर काबू पाया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने खतरे का सामना करते हुए लगभग एक सौ मोटरसाइकिल को शोरूम से बाहर निकाला है. इसमें नई और पुरानी मोटरसाइकिल शामिल है.
ये भी पढ़ें- धनबाद: 4 छात्रावास क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील होंगे, डीसी ने जारी किए निर्देश
30 से 40 वाहन आये आग की चपेट में
मामले की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की पड़ताल की है. उन्होंने कहा है कि जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. ऐसे में यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि कितने वाहन वहां पर रखे गए थे. फिर भी ताजा स्थिति को देखने से यह सब पता चल रहा है कि 30 से 40 वाहन दो जल ही गए हैं. इसके अलावा कई वाहनों को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है.