रांची। झारखंड की लॉ यूनिवर्सिटी देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे अच्छी लॉ यूनिर्वसिटी है। इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। यह बातें झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही।
यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ की ओर से आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम के उद्घाटन के बाद सीएम ने कहा कि लोकतंत्र के चार स्तंभों में न्यायपालिका का योगदान महत्वपूर्ण है। न्याय की किरण को घर-घर पहुंचाना है।यह जब अशिक्षित - अभावग्रस्त लोगों तक पहुंचेगा, तो न्यायपालिका पर विश्वास और बढ़ेगा। लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राएं छुट्टी के दिनों में आसपास के गांव जाएं। वहां सरकारी योजनाओं की स्थिति की समीक्षा करें। गांव वालों की जरूरतों को समझें। इसके बाद एक रिपोर्ट बनाकर संस्थान के माध्यम से सरकार के पास भेजें। सरकार उनके सुझावों का पूरी तरह से क्रियान्वयन करेगी।