ETV Bharat / bharat

सेना में भर्ती होने के लिए रात के अंधेरे में दौड़ लगाते युवक के जज्बे को सलाम, देखें वायरल वीडियो - सेना में भर्ती होने के लिए दौड़ते युवक का वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक 19 साल का युवक कंधे पर बैग लिये हुए रात के अंधेरे में दौड़ता हुआ अपने लक्ष्य की ओर भागा जा जा रहा है. फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी ने जब ये सब देखा और उससे उसके बारे में जाना तो वह भी हैरत में पड़ गये और उसके जज्बे को सलाम किया. उन्हें सैन्य अफसरों के फोन आने लगे हैं. इसके साथ ही कई बड़ी हस्तियां भी प्रदीप को फोन कर मदद का ऑफर दे रही हैं.

Watch 19 Year Olds Midnight Run Near Delhi Goes Viral
सेना में भर्ती होने के लिए रात के अंधेरे दौड़ लगाते युवक के जज्बे को सलाम, देंखे वायरल वीडियो
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 11:02 AM IST

Updated : Mar 21, 2022, 12:59 PM IST

नोएडा: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक 19 साल का युवक कंधे पर बैग लिये हुए तेजी से रात के अंधेरे में सड़क से होता हुआ अपने लक्ष्य की ओर भागा जा रहा है. उसे इस बात कि फिक्र नहीं है कि वह कई किलोमीटर दूरी दौड़कर पूरा करने वाला है और वो भी रात के अंधेरे में दिल्ली से लगे नोएडा इलाके में.

प्रदीप महरा उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है. फिलहाल नोएडा में मैकडॉनल्ड्स में नौकरी करता है. उसे देर रात अपनी शिफ्ट खत्म करके कमरे तक किसी भी हाल में जल्दी पहुंचना है. ताकि अपने दद्दा (बड़े भाई) के लिए खाना बना सके. इसलिए वो रात के 12 बजे पसीने से तरबतर होकर सड़क पर दौड़ लगाता है. उसकी ईजा (मां) बीमार है. बाबू (पिता) ईजा के साथ अस्पताल में हैं.

वीडियो

संयोगवश जब वह लड़का अपने घर की ओर दौड़ता हुआ जा रहा था तो बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी (bollywood film director) की नजर उस पर पड़ी. विनोद कापरी से नहीं रहा गया और उन्होंने उस लड़के की मदद करने की सोची. विनोद कापड़ी ने उस लड़के को लिफ्ट देकर उसकी मदद करने की सोची. ताकि वो समय से बगैर किराया खर्च किये आसानी से अपने घर पहुंच सके. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बल्कि उस लड़के की बातों को सुनकर वह क्षुब्ध रह गये. हौंसले और जज्बे से लबरेज उस लड़के बातों को सुनकर विनोद कापड़ी ही नहीं आप भी स्तब्ध रह जाएंगे. देखें उस लड़के का वायरल वीडियो. उसने कई ऐसी बातें कही जो आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है.

लड़के के जज्बे को लोगों ने किया सलाम

फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी ने उस लड़के के साथ बातचीत वाली वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में लड़के ने कई ऐसी बातें कही जो आम लोगों के दिल को छू जाती है. आजकल के ऐसे कई होनहार युवा इस दौड़ से गुजर रहे हैं.

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत

उन युवाओं के लिए उस लड़के की बात प्रेरणा स्रोत है जो कहते हैं कि उनके पास कुछ करने के लिए साधन नहीं है. साधनों की कमी का रोना रोक कर अपने कर्तव्य से पीछे हट जाते हैं और अपने मार्ग से पीछे हट जाते हैं. कम से कम साधनों में कैसे अपने लक्ष्य को साधा जा सकता है इस लड़के ने दौड़ते हुए यह संदेश दे दिया.

कौन है लड़का

सेना में भर्ती होने के लिए ड्यूटी से घर लौटने के दौरान दौड़ लगाकर घर जाने वाले युवक के बारे में हर कोई जानना चाहेगा. वह उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है. उसका नाम प्रदीप महरा (19) है. वह नोएडा में एक कंपनी में जॉब करता है. उसके पास सेना में भर्ती होने के लिए दौड़ लगाने के लिए प्रैक्टिस करने का समय नहीं बचता है, इसलिए वह ड्यूटी से घर लौटते समय रात को दौड़ कर घर जाता है.

नोएडा: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक 19 साल का युवक कंधे पर बैग लिये हुए तेजी से रात के अंधेरे में सड़क से होता हुआ अपने लक्ष्य की ओर भागा जा रहा है. उसे इस बात कि फिक्र नहीं है कि वह कई किलोमीटर दूरी दौड़कर पूरा करने वाला है और वो भी रात के अंधेरे में दिल्ली से लगे नोएडा इलाके में.

प्रदीप महरा उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है. फिलहाल नोएडा में मैकडॉनल्ड्स में नौकरी करता है. उसे देर रात अपनी शिफ्ट खत्म करके कमरे तक किसी भी हाल में जल्दी पहुंचना है. ताकि अपने दद्दा (बड़े भाई) के लिए खाना बना सके. इसलिए वो रात के 12 बजे पसीने से तरबतर होकर सड़क पर दौड़ लगाता है. उसकी ईजा (मां) बीमार है. बाबू (पिता) ईजा के साथ अस्पताल में हैं.

वीडियो

संयोगवश जब वह लड़का अपने घर की ओर दौड़ता हुआ जा रहा था तो बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी (bollywood film director) की नजर उस पर पड़ी. विनोद कापरी से नहीं रहा गया और उन्होंने उस लड़के की मदद करने की सोची. विनोद कापड़ी ने उस लड़के को लिफ्ट देकर उसकी मदद करने की सोची. ताकि वो समय से बगैर किराया खर्च किये आसानी से अपने घर पहुंच सके. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बल्कि उस लड़के की बातों को सुनकर वह क्षुब्ध रह गये. हौंसले और जज्बे से लबरेज उस लड़के बातों को सुनकर विनोद कापड़ी ही नहीं आप भी स्तब्ध रह जाएंगे. देखें उस लड़के का वायरल वीडियो. उसने कई ऐसी बातें कही जो आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है.

लड़के के जज्बे को लोगों ने किया सलाम

फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी ने उस लड़के के साथ बातचीत वाली वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में लड़के ने कई ऐसी बातें कही जो आम लोगों के दिल को छू जाती है. आजकल के ऐसे कई होनहार युवा इस दौड़ से गुजर रहे हैं.

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत

उन युवाओं के लिए उस लड़के की बात प्रेरणा स्रोत है जो कहते हैं कि उनके पास कुछ करने के लिए साधन नहीं है. साधनों की कमी का रोना रोक कर अपने कर्तव्य से पीछे हट जाते हैं और अपने मार्ग से पीछे हट जाते हैं. कम से कम साधनों में कैसे अपने लक्ष्य को साधा जा सकता है इस लड़के ने दौड़ते हुए यह संदेश दे दिया.

कौन है लड़का

सेना में भर्ती होने के लिए ड्यूटी से घर लौटने के दौरान दौड़ लगाकर घर जाने वाले युवक के बारे में हर कोई जानना चाहेगा. वह उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है. उसका नाम प्रदीप महरा (19) है. वह नोएडा में एक कंपनी में जॉब करता है. उसके पास सेना में भर्ती होने के लिए दौड़ लगाने के लिए प्रैक्टिस करने का समय नहीं बचता है, इसलिए वह ड्यूटी से घर लौटते समय रात को दौड़ कर घर जाता है.

Last Updated : Mar 21, 2022, 12:59 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.