कोल्हापुर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक दंतैल हाथी ने क्षेत्र में काफी नुकसान किया. यहां के गवसे गांव में शुक्रवार को एक दंतैल हाथी ने मकान के सामने बने शेड को तहस नहस कर दिया जिससे शेड में मौजूद गाड़ी को क्षति पहुंची. इसके साथ ही हाथी ने दो अन्य दोपहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में इस हाथी को लेकर भय व्याप्त है.
बताया गया कि हाथी देर रात एक फार्म से निकलकर गांव की रोड पर आ गया. इस कारण रोड पर करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा और हाथी के जाने के इंतजार में रोड के दोनों तरफ वाहन रुके रहे. करीब दो घंटे बाद हाथी के वहां से जंगल में जाने पर रोड पर आवागमन शुरु हो सका. हाथी के क्षेत्र में नुकसान करने के बाद लोगों का कहना है कि वे सब डर के साए में जी रहे हैं और वन विभाग को लोगों की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत ही कदम उठाने चाहिए.
यह भी पढ़ें-केरल: जंगली हाथी के हमले में पुलिस अधिकारी घायल