ETV Bharat / bharat

बीएसएफ का 59 वां स्थापना दिवस समारोह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बढ़ाएंगे जवानों का हौसला - hazaribag news

BSF 59th Raising Day Celebration. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बीएसएफ के 59 वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. इसके लिए वो हजारीबाग पहुंच चुके हैं. मेरू ट्रेनिंग सेंटर में स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा.

BSF 59th Raising Day Celebration
बीएसएफ का 59 वां स्थापना दिवस समारोह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 7:19 AM IST

Updated : Dec 1, 2023, 9:41 AM IST

हजारीबागः बीएसएफ का आज (1दिसंबर) 59 वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर हजारीबाग के मेरू ट्रेनिंग सेंटर में समारोह का आयोजन किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसमेंं बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे हैं. अमित शाह 30 नवंबर को ही हजारीबाग पहुंच चुके हैं.

हजारीबाग में यह आयोजन होना बेहद गर्व की बात है. सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय में राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. पहले बीएसएफ का स्थापना दिवस दिल्ली में मनाया जाता था. पिछले दो साल से बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्रों में समारोह का आयोजन हो रहा है. साल 2021 में राजस्थान के जैसलमेर, 2022 में अमृतसर में मनाया गया था. इस बार यह आयोजन हजारीबाग के मेरु में मनाया जा रहा है.

1968 के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. राइजिंग डे परेड मे बीएसएफ के सभी फ्रंटियर के कंटिनजेंट की टुकड़ियां भाग लेंगी. जांबाज और सीमा भवानी की बाइक टीम, ऊंट और घुड़सवार दस्ते, प्रशिक्षित श्वान, बीएसएफ एयर विंग के हैलिकॉप्टर, बीएसएफ तोपखाना, आंसु गैस इकाई टेकनपुर, मिर्ची बॉम्ब और एडवेंचर प्रशिक्षण संस्थान की पैराग्लाइडिंग का प्रदर्शन दिखाया जाएगा. साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे. परेड में एक हजार से अधिक जवान और अधिकारी शामिल होंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरुवार शाम को ही हजारीबाग पहुंच गए हैं. रांची पहुंचने के बाद बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से हजारीबाग पहुंचे. हजारीबाग के लिए उड़ान भरने से पहले रांची एयरपोर्ट पर उन्होंने बीजेपी नेताओं से मुलाकात की. अमित शाह राइजिंग डे परेड समारोह में शामिल होने के बाद हजारीबाग से रांची आएंगे. उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

हजारीबागः बीएसएफ का आज (1दिसंबर) 59 वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर हजारीबाग के मेरू ट्रेनिंग सेंटर में समारोह का आयोजन किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसमेंं बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे हैं. अमित शाह 30 नवंबर को ही हजारीबाग पहुंच चुके हैं.

हजारीबाग में यह आयोजन होना बेहद गर्व की बात है. सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय में राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. पहले बीएसएफ का स्थापना दिवस दिल्ली में मनाया जाता था. पिछले दो साल से बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्रों में समारोह का आयोजन हो रहा है. साल 2021 में राजस्थान के जैसलमेर, 2022 में अमृतसर में मनाया गया था. इस बार यह आयोजन हजारीबाग के मेरु में मनाया जा रहा है.

1968 के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. राइजिंग डे परेड मे बीएसएफ के सभी फ्रंटियर के कंटिनजेंट की टुकड़ियां भाग लेंगी. जांबाज और सीमा भवानी की बाइक टीम, ऊंट और घुड़सवार दस्ते, प्रशिक्षित श्वान, बीएसएफ एयर विंग के हैलिकॉप्टर, बीएसएफ तोपखाना, आंसु गैस इकाई टेकनपुर, मिर्ची बॉम्ब और एडवेंचर प्रशिक्षण संस्थान की पैराग्लाइडिंग का प्रदर्शन दिखाया जाएगा. साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे. परेड में एक हजार से अधिक जवान और अधिकारी शामिल होंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरुवार शाम को ही हजारीबाग पहुंच गए हैं. रांची पहुंचने के बाद बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से हजारीबाग पहुंचे. हजारीबाग के लिए उड़ान भरने से पहले रांची एयरपोर्ट पर उन्होंने बीजेपी नेताओं से मुलाकात की. अमित शाह राइजिंग डे परेड समारोह में शामिल होने के बाद हजारीबाग से रांची आएंगे. उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः

बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह, ट्रेनिंग सेंटर मेरु में तैयारी पूरी

झारखंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रांची एयरपोर्ट से लेकर हजारीबाग तक सुरक्षा कड़ी

अमित शाह से रांची एयरपोर्ट पर मिले झारखंड बीजेपी के नेता, कहा- मुलाकात के बाद ऊर्जा का हुआ संचार

Last Updated : Dec 1, 2023, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.