ETV Bharat / bharat

बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कहा- सीमा सुरक्षा बल की बदौलत ही देश सुरक्षित है - झारखंड न्यूज

Amit Shah attended raising day celebrations of BSF. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हजारीबाग स्थित मेरु ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए. उन्होंने जवानों को सलामी दी और उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की बदौलत ही देश सुरक्षित है.

Union Home Minister Amit Shah attended raising day celebrations of BSF at meru training center in hazaribag
हजारीबाग में मेरू ट्रेनिंग सेंटर में बीएसएफ के स्थापना दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 2:23 PM IST

हजारीबाग में मेरू ट्रेनिंग सेंटर में बीएसएफ के स्थापना दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए

हजारीबागः सीमा सुरक्षा बल अपना 59वां स्थापना दिवस मना रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों, पदाधिकारी, सेवानिवृत कर्मी और शहीद जवानों के परिजनों को स्थापना दिवस की शुभकामना दी हैं. उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की बदौलत ही देश सुरक्षित है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि यह बेहद हर्ष का विषय है कि बीएसएफ के स्थापना दिवस पर हजारीबाग की धरती पर हूं. जीवन पर्यंत कर्तव्य का नारा जो बीएसएफ को दिया गया था, वह चरितार्थ हो रहा है. 1900 से अधिक बीएसएफ के जवानों ने अपना सर्वोच्च न्योछावर देश के लिए किया है. माइनस 40 डिग्री से लेकर 45 डिग्री तापमान में बीएसएफ सेवा दे रहा है. बंगाल की सीमा पर सुंदर नगर के जल में भी सीमा सुरक्षा बल तैनात है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दुर्गम से दुर्गम इलाके में बीएसएफ जिस तरह से अपना कर्तव्य निभा रहा है, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है. पूरे देशवासियों को बीएसएफ पर नाज है और गृह मंत्री होने के नाते बीएसएफ को सेल्यूट करता हूं. उन्होंने कहा कि जब यह सूचना आती है कि किसी सीमा पर घुसपैठ हुई है. जब बीएसएफ कंट्रोल रूम से यह जानकारी दी जाती है कि बीएसएफ के जवान वहां तैनात हैं तो आराम से नींद आती है. यह बीएसएफ के प्रति विश्वास को दर्शाता है.

  • हजारीबाग (झारखंड) में बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस परेड समारोह से लाइव… https://t.co/l2wogkfJpc

    — Amit Shah (@AmitShah) December 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बीएसएफ विश्व की सबसे बड़ी सीमा सुरक्षा बल है, जो सीमा के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यही नहीं UN में भी शांति को लेकर बीएसएफ का नाम स्वर्ण अक्षरों से अंकित है. जवान दीपावली रेगिस्तान में, होली पर्वत में और छठ दुर्गम पानी के अंदर मानते हैं. जिस देश की सीमा सुरक्षित नहीं होती है वह विकसित भी नहीं होता है. उन्होंने संबोधन में चंद्रयान से लेकर अर्थव्यवस्था तक का जिक्र किया. इन्होंने कहा कि आज जो भारत की अर्थव्यवस्था तेज गति से बढ़ रही है, उसमें सीमा सुरक्षा बल का महत्वपूर्ण योगदान है. सीमा सुरक्षित होगी तभी सभी को देश पर विश्वास होगा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर कुल 23 पदक दिए गए. जिसमें पांच पदक शहीद के परिजनों को दिया गया. इसके अलावा 11 पदक पुलिस गैलंट्री अवॉर्ड, 11 विशिष्ट सेवा राष्ट्रपति पदक और 5 बीएसएफ आंतरिक स्पर्धा के कर्मियों को दिया गया है. इस समारोह के पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हजारीबाग में स्वतंत्रता सेनानी सरस्वती देवी, मदनलाल शर्मा, लोकनायक जयप्रकाश नारायण ,बाबू राम नारायण सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. शहीदों के परिजनों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आपका जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. लेकिन पूरा देश आपका ऋणी है, आपके परिजनों जो शहीद हुए हैं उनका नाम इतिहास में वर्णित हो गया है.

बीएसएफ के स्थापना दिवस के अवसर पर मेरु ट्रेनिंग सेंटर में आकर्षक परेड का आयोजन किया गया. जिसमें 1000 से अधिक जवानों ने परेड किया. ऊंट दस्ता, घुड़सवारी दस्ता आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा. इसके अलावा आंसू गैस की झांकी, आकर्षक मोटरसाइकिल जांबाज भवानी का मोटरसाइकिल स्टंट भी लोगों के दिलों को छू गया. बीएसएफ के वाटर विंग, एयर विंग के जवानों ने भी अपनी प्रस्तुति परेड मैदान में दिखाई.

बीएसएफ के जवान पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमा पर अपनी सेवा दे रहे हैं. वर्तमान समय की बात की जाए तो 90 से अधिक ड्रोन जो पाकिस्तान की ओर से भेजा गया था उसे भी पिछले 1 साल में नष्ट किया गया है. इसके अलावा 163 किलो सोना जब्त किया गया, 24 हजार 497 किलो नारकोटिक्स, 82 अलग-अलग तरह के हथियार, 1 हजार 234 किलो असलहा भी बरामद किया गया है. स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल 119 पदक बीएसएफ को इस वर्ष दिया गया. जिसमें 11 पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री, 6 जीवन रक्षक पदक भी शामिल है. गृह मंत्री अमित शाह ने जोर देते हुए कहा कि नशीली पदार्थ के पैसे का उपयोग देश के खिलाफ होता है. इसका उपयोग टेरर फंडिंग में भी किया जाता है. नशीली पदार्थों के कारोबार को रोकना भी बेहद जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग के मेरू ट्रेनिंग सेंटर में मनाया जा रहा बीएसएफ का स्थापना दिवस समारोह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हुए शामिल

इसे भी पढ़ें- बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह, ट्रेनिंग सेंटर मेरु में तैयारी पूरी

इसे भी पढ़ें- झारखंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रांची एयरपोर्ट से लेकर हजारीबाग तक सुरक्षा कड़ी

हजारीबाग में मेरू ट्रेनिंग सेंटर में बीएसएफ के स्थापना दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए

हजारीबागः सीमा सुरक्षा बल अपना 59वां स्थापना दिवस मना रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों, पदाधिकारी, सेवानिवृत कर्मी और शहीद जवानों के परिजनों को स्थापना दिवस की शुभकामना दी हैं. उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की बदौलत ही देश सुरक्षित है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि यह बेहद हर्ष का विषय है कि बीएसएफ के स्थापना दिवस पर हजारीबाग की धरती पर हूं. जीवन पर्यंत कर्तव्य का नारा जो बीएसएफ को दिया गया था, वह चरितार्थ हो रहा है. 1900 से अधिक बीएसएफ के जवानों ने अपना सर्वोच्च न्योछावर देश के लिए किया है. माइनस 40 डिग्री से लेकर 45 डिग्री तापमान में बीएसएफ सेवा दे रहा है. बंगाल की सीमा पर सुंदर नगर के जल में भी सीमा सुरक्षा बल तैनात है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दुर्गम से दुर्गम इलाके में बीएसएफ जिस तरह से अपना कर्तव्य निभा रहा है, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है. पूरे देशवासियों को बीएसएफ पर नाज है और गृह मंत्री होने के नाते बीएसएफ को सेल्यूट करता हूं. उन्होंने कहा कि जब यह सूचना आती है कि किसी सीमा पर घुसपैठ हुई है. जब बीएसएफ कंट्रोल रूम से यह जानकारी दी जाती है कि बीएसएफ के जवान वहां तैनात हैं तो आराम से नींद आती है. यह बीएसएफ के प्रति विश्वास को दर्शाता है.

  • हजारीबाग (झारखंड) में बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस परेड समारोह से लाइव… https://t.co/l2wogkfJpc

    — Amit Shah (@AmitShah) December 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बीएसएफ विश्व की सबसे बड़ी सीमा सुरक्षा बल है, जो सीमा के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यही नहीं UN में भी शांति को लेकर बीएसएफ का नाम स्वर्ण अक्षरों से अंकित है. जवान दीपावली रेगिस्तान में, होली पर्वत में और छठ दुर्गम पानी के अंदर मानते हैं. जिस देश की सीमा सुरक्षित नहीं होती है वह विकसित भी नहीं होता है. उन्होंने संबोधन में चंद्रयान से लेकर अर्थव्यवस्था तक का जिक्र किया. इन्होंने कहा कि आज जो भारत की अर्थव्यवस्था तेज गति से बढ़ रही है, उसमें सीमा सुरक्षा बल का महत्वपूर्ण योगदान है. सीमा सुरक्षित होगी तभी सभी को देश पर विश्वास होगा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर कुल 23 पदक दिए गए. जिसमें पांच पदक शहीद के परिजनों को दिया गया. इसके अलावा 11 पदक पुलिस गैलंट्री अवॉर्ड, 11 विशिष्ट सेवा राष्ट्रपति पदक और 5 बीएसएफ आंतरिक स्पर्धा के कर्मियों को दिया गया है. इस समारोह के पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हजारीबाग में स्वतंत्रता सेनानी सरस्वती देवी, मदनलाल शर्मा, लोकनायक जयप्रकाश नारायण ,बाबू राम नारायण सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. शहीदों के परिजनों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आपका जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. लेकिन पूरा देश आपका ऋणी है, आपके परिजनों जो शहीद हुए हैं उनका नाम इतिहास में वर्णित हो गया है.

बीएसएफ के स्थापना दिवस के अवसर पर मेरु ट्रेनिंग सेंटर में आकर्षक परेड का आयोजन किया गया. जिसमें 1000 से अधिक जवानों ने परेड किया. ऊंट दस्ता, घुड़सवारी दस्ता आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा. इसके अलावा आंसू गैस की झांकी, आकर्षक मोटरसाइकिल जांबाज भवानी का मोटरसाइकिल स्टंट भी लोगों के दिलों को छू गया. बीएसएफ के वाटर विंग, एयर विंग के जवानों ने भी अपनी प्रस्तुति परेड मैदान में दिखाई.

बीएसएफ के जवान पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमा पर अपनी सेवा दे रहे हैं. वर्तमान समय की बात की जाए तो 90 से अधिक ड्रोन जो पाकिस्तान की ओर से भेजा गया था उसे भी पिछले 1 साल में नष्ट किया गया है. इसके अलावा 163 किलो सोना जब्त किया गया, 24 हजार 497 किलो नारकोटिक्स, 82 अलग-अलग तरह के हथियार, 1 हजार 234 किलो असलहा भी बरामद किया गया है. स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल 119 पदक बीएसएफ को इस वर्ष दिया गया. जिसमें 11 पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री, 6 जीवन रक्षक पदक भी शामिल है. गृह मंत्री अमित शाह ने जोर देते हुए कहा कि नशीली पदार्थ के पैसे का उपयोग देश के खिलाफ होता है. इसका उपयोग टेरर फंडिंग में भी किया जाता है. नशीली पदार्थों के कारोबार को रोकना भी बेहद जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग के मेरू ट्रेनिंग सेंटर में मनाया जा रहा बीएसएफ का स्थापना दिवस समारोह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हुए शामिल

इसे भी पढ़ें- बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह, ट्रेनिंग सेंटर मेरु में तैयारी पूरी

इसे भी पढ़ें- झारखंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रांची एयरपोर्ट से लेकर हजारीबाग तक सुरक्षा कड़ी

Last Updated : Dec 1, 2023, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.