लुधियाना : खन्ना पुलिस ने श्मशान घाट से अस्थियों को तांत्रिकों को बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके बदले में आरोपियों को मोटी रकम मिलती थी. आरोपियों की पहचान श्मशान घाट के कर्मचारी निर्मल सिंह और उसके पुत्र जसविंदर सिंह निवासी खन्ना के रूप में हुई है. दोनों आरोपी इस धंधे को लंबे समय से अंजाम दे रहे थे. वह अस्थियों को प्लास्टिक के लिफाफे में डालकर कच्ची मिट्टी में दबा देते थे. गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है.
शिकायतकर्ता रिंकू लखिया ने बताया था कि उसके 18 वर्षीय बेटे दीपक की मौत तीन नवंबर 2021 को हुई थी. श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने के बाद रिवाजों को निभाते हुए मृतक के शरीर की राख में से एक हड्डी निकाल प्लास्टिक के लिफाफे में डालकर कच्ची मिट्टी में दबा दिया गया था. पांच नवंबर को जब वह लोग बेटे की अस्थियां लेने श्मशान घाट पहुंचे तो बेटे की हड्डी गायब थी. पूछने पर किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद श्मशान घाट और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
मामले का खुलासा करने के उद्देश्य से रिंकू लखिया ने श्मशान घाट के कर्मचारी निर्मल सिंह से दोस्ती बढ़ाई. उसने एक दिन निर्मल सिंह से किसी जवान युवक की हड्डी मांगी और उसके सामने 50 हजार रुपये के नोटों का बंडल रख दिया. इस पर आरोपी निर्मल सिंह ने शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर लिया और एडवांस में एक हजार रुपये ले लिए और मिस्ड कॉल मिलने पर श्मशान घाट पहुंचने को कहा.
करीब तीन-चार दिन बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता को श्मशान घाट में बुलाया और उसे एक मृतक की खोपड़ी की हड्डी के साथ एक टांग की हड्डी दिखाई. इसके बदले में 21 हजार रुपये मांगे.आरोपी ने बताया कि उसे इसके बदले तांत्रिक 51 हजार रुपये देने को तैयार था लेकिन शहरवासी होने के नाते उसने उसे हड्डियां देते हुए वादा निभाया. जब शिकायतकर्ता ने कहा कि वह हड्डियों को घर नहीं ले जा सकता है तो आरोपी निर्मल सिंह ने कहा कि श्मशान घाट के लाकर में रखा जा सकता है. इसके बदले में अतिरिक्त रुपये देने होंगे.
ये भी पढ़ें - हैदराबाद : नाबालिग से गैंगरेप मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
इतना ही नहीं पैसे के लालच में निर्मल सिंह ने 27 वर्षीय युवक की खोपड़ी और हड्डियां रिंकू लाखिया को सौंप दीं और उससे 21 हजार रुपये की मांग की. रिंकू लखिया ने निर्मल सिंह को अपने जाल में फंसाया और स्टिंग करते हुए निर्मल सिंह की बातों की वीडियो रिकॉर्डिंग करता रहा, जिससे यह पता चल सका कि उक्त गिरोह लम्बे समय से काम कर रहा है. वहीं रिंकू लखिया को मृतक के पूरे शरीर की हड्डियां देने के लिए निर्मल तैयार हो गया. यहां तक कि निर्मल सिंह ने यह भी दावा किया था कि उसके पास जो भी तांत्रिक है, वह चाहे तो देवी-देवताओं को वश में कर सकते हैं.