जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए वारदात को अंजाम देकर भाग रहे हैं. आज सोमवार को मुहाना थाना इलाके के केशावाला में सरस डेयरी के कैश कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात को अंजाम देकर एक बदमाश फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली. बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर रखी है. उसके बाद भी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
मुहाना थाना पुलिस के अनुसार, डेयरी कलेक्शन एजेंट कालूराम कुमावत के साथ लूट की वारदात हुई है. वह कलेक्शन के करीब दस लाख रुपए बैग में लेकर बाइक से जा रहा था. तभी केशावला इलाके में मालियों की ढाणी के पास एक बदमाश उसकी आंखों में मिर्च झोंककर रुपए से भरा बैग लेकर भाग गया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से जब तक कालूराम संभलता तब तक बदमाश बैग लेकर उसकी आंखों से ओझल हो गए. उस घटना के फौरन बाद पीड़ित कालूराम ने अपने स्टाफ और पुलिस को इसकी जानकारी दी.
आधा घंटे से इंतजार कर रहा था एक शख्स : प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि जहां यह लूट की यह वारदात हुई है. वहां बाइक पर एक शख्स वारदात से करीब आधा घंटे पहले से ही खड़ा था. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि रैकी कर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल, पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई है. आसपास के लोगों से भी इस घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इसके साथ ही घटनास्थल के रुट पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.