सागर। गर्मियों के सितम से इस वक्त हर इंसान परेशान है. कोई एसी-कूलर खरीद रहा है तो कोई देशी जुगाड़ अपना रहा है. इसी तरह चिलचिलाती गर्मी से परेशान एक होम्योपैथिक डॉक्टर ने गजब का कारनामा किया है. जी हां मध्यप्रदेश के सागर जिले के होम्योपैथिक डॉक्टर सुशील सागर ने कोई एसी-कूलर या मटके का इंतजाम नहीं बल्कि इन जनाब ने देसी नुस्खा अपनाते हुए अपनी कार पर गोबर का लेप कर दिया है. जिससे उनके कार में ठंडक बनी रहे.
कार पर किया गाय के गोबर का लेप: सागर जिले में एक होम्योपैथिक डॉक्टर ने एक अनोखा प्रयोग किया है. भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए अपनी कार पर गाय के गोबर का लेप किया है. उनका मानना है कि ऐसा करने से कार में ठंडक बनी रहती है. आमतौर पर लोग इस आधुनिक दौर में गर्मी से निजात पाने के लिए अपनी कारों में एसी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन डॉक्टर सागर ने खुद को घरेलू नुस्खों की तरफ मोड़ लिया है. उन्होंने कुछ महीनों तक यह अनोखा प्रयोग किया था. डॉक्टर का दावा है कि गाय के गोबर का लेप कार के अंदर सामान्य तापमान बनाए रखने का एक तरीका है. गाय का गोबर गर्मी प्रतिरोधी होता है और यह गर्मी को कार के अंदर नहीं आने देता.
कुछ खबरें यहां पढ़ें |
गोबर के लेप से कार में होती है ठंडक: डॉक्टर सुशील सागर जरुआखेड़ा में आरोग्य सेतु स्वास्थ्य में पदस्थ हैं. ये सागर में तिलक गंज में रहते हैं. डॉक्टर सुशील सागर ऑल्टो 800 से सफर करते हैं. इन दिनों गर्मी के चलते बढ़े तापमान ने सबका जीना मुहाल कर दिया है. जिसके चलते डॉक्टर सुशील सागर ने अपनी कार पर गोबर का लेप कर दिया. उनका मामना है कि कार के ऊपर लगी चादर गर्मी खीचती है और कार के अंदर का तापमान बढ़ा देती है. गाय के गोबर का लेप लगाने से कार के अंदर का तापमान नहीं बढ़ता है. डॉ सागर ने कहा, गर्मियों के दौरान कार के अंदर बैठने पर जो गर्मी महसूस होती है, उससे बचा जा सकता है. गोबर के लेप से कार तुरंत ठंडी हो जाती है. इसके अलावा, जिन्हें एसी से एलर्जी है, वे एसी को चालू किए बिना आसानी से कार में यात्रा कर सकते हैं. लेप में केवल गाय का गोबर है और कुछ नहीं. जिस तरह गाय के गोबर को जमीन पर लगाया जाता है, उसी तरह गाड़ी पर लेप किया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर इसे पानी से सुरक्षित रखा जाए तो यह एक बार लेप किए जाने पर करीब दो महीने तक चलता है.