ETV Bharat / bharat

नोटों पर दिख सकती है टैगौर और कलाम की फोटो : रिपोर्ट

भारतीय नोट पर नोबेल पुरस्कार से सम्मानित विश्व कवि रवींद्र नाथ टैगोर और मिसाइलमैन कलाम की भी फोटो दिख सकती है. दरअसल करेंसी नोटों पर कई अंकों के वॉटरमार्क को शामिल करने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

tagore and kalam
टैगोर कलाम
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 7:05 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय नोटों पर अब महात्मा गांधी के साथ ही रविंद्रनाथ टैगोर और 11वें राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की फोटो भी दिख सकती है. अभी तक भारतीय नोट पर सिर्फ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर ही छपती रही है. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही कुछ नोटों पर रविंद्रनाथ टैगोर और अब्दुल कलाम की फोटो दिख सकती हैं.

भारतीय नोट
भारतीय नोट

रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्रालय और आरबीआई (RBI) कथित तौर पर कुछ नोटों पर रविंद्रनाथ टैगोर और अब्दुल कलाम की फोटो छापने पर विचार कर रहा है (RBI considers using images a tagore and kalam on banknotes). इसके लिए वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले आरबीआई और सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसपीएमसीआईएल) ने आईआईटी-दिल्ली एमेरिटस प्रोफेसर दिलीप टी शाहनी को गांधी, टैगोर और कलाम वॉटरमार्क के नमूनों के दो अलग-अलग सेट भेजे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि दो सेटों में से चुनने और उन्हें सरकार द्वारा अंतिम विचार के लिए पेश करने के लिए कहा गया है.

दरअसल करेंसी नोटों पर कई अंकों के वॉटरमार्क को शामिल करने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. प्रोफेसर शाहनी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंस्ट्रुमेंटेशन के विशेषज्ञ हैं और सूत्रों के मुताबिक सरकार ने उन्हें वॉटरमार्क्स की जांच करने की जिम्मेदारी दी है. इसी साल जनवरी में मोदी सरकार ने उन्हें पद्मश्री से नवाजा था.

पिछले साल, आरबीआई ने मैसूर स्थित भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड और होशंगाबाद में एसपीएमसीआईएल की सिक्योरिटी पेपर मिल को वॉटरमार्क नमूने डिजाइन करने का निर्देश दिया था. बाद में आरबीआई और एसपीएमसीआईएल ने अपने नमूने जांच के लिए शाहनी को भेजे. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में जन्मे टैगोर का नाम दुनियाभर में आदर के साथ लिया जाता है, वहीं एपीजे कलाम देश के महान व्यक्तित्वों में से एक हैं.

पढ़ें- मार्केट में कम हो गए दो हजार रुपये के नोट, जानिए आखिर ऐसा क्यों हुआ

नई दिल्ली : भारतीय नोटों पर अब महात्मा गांधी के साथ ही रविंद्रनाथ टैगोर और 11वें राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की फोटो भी दिख सकती है. अभी तक भारतीय नोट पर सिर्फ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर ही छपती रही है. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही कुछ नोटों पर रविंद्रनाथ टैगोर और अब्दुल कलाम की फोटो दिख सकती हैं.

भारतीय नोट
भारतीय नोट

रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्रालय और आरबीआई (RBI) कथित तौर पर कुछ नोटों पर रविंद्रनाथ टैगोर और अब्दुल कलाम की फोटो छापने पर विचार कर रहा है (RBI considers using images a tagore and kalam on banknotes). इसके लिए वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले आरबीआई और सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसपीएमसीआईएल) ने आईआईटी-दिल्ली एमेरिटस प्रोफेसर दिलीप टी शाहनी को गांधी, टैगोर और कलाम वॉटरमार्क के नमूनों के दो अलग-अलग सेट भेजे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि दो सेटों में से चुनने और उन्हें सरकार द्वारा अंतिम विचार के लिए पेश करने के लिए कहा गया है.

दरअसल करेंसी नोटों पर कई अंकों के वॉटरमार्क को शामिल करने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. प्रोफेसर शाहनी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंस्ट्रुमेंटेशन के विशेषज्ञ हैं और सूत्रों के मुताबिक सरकार ने उन्हें वॉटरमार्क्स की जांच करने की जिम्मेदारी दी है. इसी साल जनवरी में मोदी सरकार ने उन्हें पद्मश्री से नवाजा था.

पिछले साल, आरबीआई ने मैसूर स्थित भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड और होशंगाबाद में एसपीएमसीआईएल की सिक्योरिटी पेपर मिल को वॉटरमार्क नमूने डिजाइन करने का निर्देश दिया था. बाद में आरबीआई और एसपीएमसीआईएल ने अपने नमूने जांच के लिए शाहनी को भेजे. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में जन्मे टैगोर का नाम दुनियाभर में आदर के साथ लिया जाता है, वहीं एपीजे कलाम देश के महान व्यक्तित्वों में से एक हैं.

पढ़ें- मार्केट में कम हो गए दो हजार रुपये के नोट, जानिए आखिर ऐसा क्यों हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.