नई दिल्ली : नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन का आज नौवां दिन है. किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.
शनिवार को किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच हुई 5वें दौर की वार्ता बेनतीजा रही. अब अगली बैठक नौ दिसंबर को होगी.
शनिवार को केंद्र सरकार के साथ बैठक खत्म होने के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि सरकार बातचीत और चर्चा में समय नष्ट कर रही है, जबकि किसान उनसे दो टूक जवाब चाहते हैं. सरकार ये बताए कि वह कृषि कानूनों को वापस लेगी या नहीं.
पढ़ें : किसान आंदोलन : नहीं बनी बात, अब 9 दिसंबर को फिर मिलेंगे
किसानों ने शनिवार को बैठक के दौरान मौन होकर प्रदर्शन भी किया. सरकार ने नरम रवैया अपनाते हुए किसानों की मांग पर विचार करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा है, जिस पर किसान राजी हुए. लेकिन किसानों ने स्पष्ट कहा है कि उनका आंदोलन न केवल जारी रहेगा बल्कि और तेज होगा.