नई दिल्ली: पंजाब के राज्यसभा सदस्य और आप नेता राघव चड्ढा को रविवार को लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करते देखा गया. चड्ढा इस शो में डिजाइनर पवन सचदेव के शो स्टॉपर थे. इसके वीडियो और तस्वीरें राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.राघव चड्ढा को भूरे रंग के बेल्ट से सजे स्टाइलिश ऑल-ब्लैक सूट में रैंप पर चलते देखा जा सकता है. उन्होंने अभिनेता अपारशक्ति खुराना के साथ रैंप वॉक किया.
-
AAP Rajya Sabha MP @raghav_chadha
— Ram / राम 🇮🇳 (@ramkumarjha) March 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Show stoppers At Lakmé fashion week for Designer #PawanSachdev pic.twitter.com/4RIHWJZr5U
">AAP Rajya Sabha MP @raghav_chadha
— Ram / राम 🇮🇳 (@ramkumarjha) March 27, 2022
Show stoppers At Lakmé fashion week for Designer #PawanSachdev pic.twitter.com/4RIHWJZr5UAAP Rajya Sabha MP @raghav_chadha
— Ram / राम 🇮🇳 (@ramkumarjha) March 27, 2022
Show stoppers At Lakmé fashion week for Designer #PawanSachdev pic.twitter.com/4RIHWJZr5U
ये तस्वीरें लैक्मे फैशन वीक 2022 की हैं. लैक्मे फैशन वीक में चड्ढा के रैंप वॉक की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लैक्मे फैशन वीक में राघव चड्ढा के रैंप वॉक पर ट्विटर पर लोगों ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया.पंजाब के 33 वर्षीय राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा, पंजाब से चार अन्य लोगों के साथ निर्विरोध चुने जाने वाले राज्यसभा के सबसे कम उम्र के सदस्य हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के लिए पांच उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें अशोक कुमार मित्तल, हरभजन सिंह, राघव चड्ढा, संदीप पाठक और संजीव अरोड़ा शामिल हैं.राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद आप नेता राघव चड्ढा ने दिल्ली विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा, राघव चड्ढा 20 फरवरी को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के सह-प्रभारी थे। उन्हें पंजाब में आप की जीत का श्रेय भी दिया गया.
यह भी पढ़ें-चंडीगढ़ के कर्मचारी पर केंद्र सेवा नियम लागू, सेवानिवृत्ति की आयु भी बढ़ी : गृह मंत्री