ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi's disqualification : कांग्रेस ने वायनाड में घोषित किया 'काला दिवस' ​​ - सूरत कोर्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद संसद से अयोग्य ठहरा दिया गया है. राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे. राहुल को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद केरल में वायनाड समेत कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं.

Rahul Gandhi's disqualification
राहुल गांधी की फाइल फोटो
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 10:57 AM IST

Updated : Mar 25, 2023, 11:03 AM IST

वायनाड (केरल) : राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर देश भर में राजनीति तेज हो गई है. शनिवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में प्रदर्शन किया. इसके विरोध में वायनाड में कांग्रेस आज के दिन को काला दिन घोषित किया है, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रमुख एनडी अप्पाचन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज यानी शनिवार को 'ब्लैक डे' मना रही है.

पढ़ें : Rahul Gandhi's Disqualification : अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा, लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना गांधीवादी दर्शन के साथ गहरा विश्वासघात

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिले के सांसद थे. यहां की जनता उनके साथ है. केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने भी राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राहुल के खिलाफ कार्रवाई जल्दबाजी में हुई है. यह राजनीति से प्रेरित भी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ कानूनी रास्ता अपनायेगी. उन्होंने कहा कि कानून के हिसाब से तो हम लड़ाई लड़ेंगे ही राजनीतिक स्तर पर सड़कों पर भी कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.

पढ़ें : राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ केरल में भारी विरोध प्रदर्शन, लाठी चार्ज

सतीशन ने सूरत की अदालत के फैसले को चुनौती देने की बात करते हुए कहा कि यहां का फैसला अंतिम नहीं है. उन्होंने कहा कि देश में एक कानूनी व्यवस्था है. यहां सुप्रीम कोर्ट भी है. राहुल गांधी कानूनी रास्ते से वापस आएंगे. उन्होंने कहा कि ना राहुल और ना ही इससे कांग्रेस को चुप कराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने ठान लिया है कि वे सच के लिए लड़ाई जारी रखेंगे. वह किसी के डराने से डरने और पीछे हटने वाले नहीं हैं.

पढ़ें : Wayanad seat vacant : राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद वायनाड लोकसभा सीट रिक्त घोषित

वायनाड (केरल) : राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर देश भर में राजनीति तेज हो गई है. शनिवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में प्रदर्शन किया. इसके विरोध में वायनाड में कांग्रेस आज के दिन को काला दिन घोषित किया है, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रमुख एनडी अप्पाचन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज यानी शनिवार को 'ब्लैक डे' मना रही है.

पढ़ें : Rahul Gandhi's Disqualification : अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा, लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना गांधीवादी दर्शन के साथ गहरा विश्वासघात

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिले के सांसद थे. यहां की जनता उनके साथ है. केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने भी राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राहुल के खिलाफ कार्रवाई जल्दबाजी में हुई है. यह राजनीति से प्रेरित भी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ कानूनी रास्ता अपनायेगी. उन्होंने कहा कि कानून के हिसाब से तो हम लड़ाई लड़ेंगे ही राजनीतिक स्तर पर सड़कों पर भी कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.

पढ़ें : राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ केरल में भारी विरोध प्रदर्शन, लाठी चार्ज

सतीशन ने सूरत की अदालत के फैसले को चुनौती देने की बात करते हुए कहा कि यहां का फैसला अंतिम नहीं है. उन्होंने कहा कि देश में एक कानूनी व्यवस्था है. यहां सुप्रीम कोर्ट भी है. राहुल गांधी कानूनी रास्ते से वापस आएंगे. उन्होंने कहा कि ना राहुल और ना ही इससे कांग्रेस को चुप कराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने ठान लिया है कि वे सच के लिए लड़ाई जारी रखेंगे. वह किसी के डराने से डरने और पीछे हटने वाले नहीं हैं.

पढ़ें : Wayanad seat vacant : राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद वायनाड लोकसभा सीट रिक्त घोषित

Last Updated : Mar 25, 2023, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.