चंडीगढ़: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के परिवार के 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बता दें उनकी पत्नी, उनके बेटे और उनकी बहू कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
मुख्यमंत्री चन्नी की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. मोहाली की सिविल सर्जन डॉ आदर्शपाल कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री की पत्नी कमलजीत कौर, उनका बेटा नवजीत सिंह और बहू सिमरनधीर कौर जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
डॉ आदर्शपाल कौर के मुताबिक सभी लोगों में बीमारी के मामूली लक्षण हैं और उन्हें घर में ही पृथक-वास में रखा गया है.
पढ़ें: पंजाब विधानसभा चुनाव में पंच कोणीय मुकाबला रहने की उम्मीद
पंजाब में कोरोना महामारी घातक होने लगी है. शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक 24 घंटे के दौरान 2,901 नए मरीज मिले. पंजाब के 7 जिलों में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 100 से ज्यादा रहा. पंजाब में ओमिक्रॉन के भी 7 केस मिल चुके हैं.