नई दिल्ली : सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अपने संबोधन के दौरान आरोप लगाया है कि चीन ने दिल्ली की जमीन के बराबर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा किया है.
राहुल गांधी ने कहा कि मुंबई आतंकी हमले के वक्त मीडिया ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बेकार करार दिया लेकिन पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निडर बताया गया. उन्होंने कहा कि जिस दिन हम सीधे जनता के बीच जाने का फैसला करेंगे, मीडिया बेकार हो जाएगा.
यह भी पढ़ें-रूपाणी के इस्तीफे से भाजपा की अंदरुनी लड़ाई और मोदी-शाह की विफलता सामने आई : कांग्रेस
उन्होंने केंद्र सरकार पर देश में अनौपचारिक क्षेत्र को नष्ट करने, बेरोजगारी में वृद्धि, शिक्षा क्षेत्र में निजीकरण और कई अन्य मुद्दों हमला बोला है. सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने महिलाओं के लिए आरक्षण के बारे में कहा कि कुछ समान विचारधारा वाले दलों ने कांग्रेस का समर्थन नहीं किया, जिसके कारण वे इस मांग को उचित तरीके से नहीं उठा पा रहे हैं.