ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' से जुड़े कार्यक्रम को किया संबोधित - विश्व पर्यावरण दिवस 2022

मिट्टी बचाओ आंदोलन' की शुरुआत इस साल मार्च में सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने की थी, जो 27 देशों से होकर गुजरने वाली 100 दिनों की मोटरसाइकिल यात्रा पर हैं

pm modi will address Save Soil Andolan
pm modi will address Save Soil Andolan
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 11:21 AM IST

Updated : Jun 5, 2022, 11:33 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित किया. वहीं, इससे पहले पीएमओ ने एक बयान जारी कर कहा कि 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' एक वैश्विक पहल है, जिसका मकसद लोगों को मिट्टी की बिगड़ती सेहत के बारे में जागरूक करना और इसमें सुधार लाने के प्रयासों को बढ़ावा देना है.

बयान के मुताबिक, 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' की शुरुआत इस साल मार्च में सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने की थी, जो 27 देशों से होकर गुजरने वाली 100 दिनों की मोटरसाइकिल यात्रा पर हैं.

बयान में बताया गया है कि पांच जून, 2022 को उनकी यात्रा का 75वां दिन होगा. इसमें कहा गया है कि कार्यक्रम में मोदी की भागीदारी भारत में मिट्टी की सेहत में सुधार को लेकर साझा चिंताओं और प्रतिबद्धताओं को प्रतिबिंबित करेगी.

पीटीआई-भाषा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित किया. वहीं, इससे पहले पीएमओ ने एक बयान जारी कर कहा कि 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' एक वैश्विक पहल है, जिसका मकसद लोगों को मिट्टी की बिगड़ती सेहत के बारे में जागरूक करना और इसमें सुधार लाने के प्रयासों को बढ़ावा देना है.

बयान के मुताबिक, 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' की शुरुआत इस साल मार्च में सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने की थी, जो 27 देशों से होकर गुजरने वाली 100 दिनों की मोटरसाइकिल यात्रा पर हैं.

बयान में बताया गया है कि पांच जून, 2022 को उनकी यात्रा का 75वां दिन होगा. इसमें कहा गया है कि कार्यक्रम में मोदी की भागीदारी भारत में मिट्टी की सेहत में सुधार को लेकर साझा चिंताओं और प्रतिबद्धताओं को प्रतिबिंबित करेगी.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Jun 5, 2022, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.