ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में पिछड़ा वर्ग की बैठक को आज संबोधित करेंगे पीएम मोदी - एससी से मिलें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हैदराबाद आ रहे हैं. प्रधानमंत्री सिकंदराबाद परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले उत्पीड़ित समुदायों की विश्वरूप महासभा में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे. Narendra Modi, SC Meet Pm Modi, Scheduled Caste Meet

sc meet pm modi
नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो. (तस्वीर:एक्स/@BJP4India)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 1:12 PM IST

हैदराबाद : शनिवार को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अनुसूचित जाति (एससी) समुदायों तक भाजपा की पहुंच के हिस्से के रूप में हैदराबाद के परेड ग्राउंड में मडिगा रिजर्वेशन पोराटा समिति (एमआरपीएस) की ओर से आयोजित एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. एमआरपीएस दलित जातियों के एक अलग संख्यात्मक सर्वेक्षण और उनकी संख्यात्मक ताकत के अनुरूप कोटा के प्रावधान की मांग कर रहा है.

प्रधानमंत्री शनिवार शाम 5 बजे हैदराबाद आएंगे. वह बैठक में हिस्सा लेंगे और फिर शाम 6 बजे दिल्ली जाएंगे. इस बैठक में एमएमपीएस के संस्थापक अध्यक्ष मंदा कृष्णा मडिगा भाग लेंगे. 'समग्र न्यायनिकी नंदोरा..चलो हैदराबाद' के नारे के साथ आयोजकों ने कहा कि एमआरपीएस एससी आरक्षण के वर्गीकरण को वैधता देने की मांग को लेकर विश्वरूप सभा का आयोजन कर रहा है.

एमआरपीएस के अनुसार, माला जैसे कुछ एससी उप-जाति समूहों के पास अधिक राजनीतिक प्रभाव है और उन्होंने कोटा पर 'कब्जा' कर लिया है. जिससे अधिक आबादी वाले मडिगा लोग हाशिए पर चले गए हैं. उम्मीद है कि बैठक के दौरान मोदी मडिगाओं की दुर्दशा पर बोलेंगे और समुदाय की मांगों पर विचार करने का आश्वासन देकर उन्हें लुभाएंगे.

ये भी पढ़ें

एक हफ्ते में मोदी का यह दूसरा हैदराबाद दौरा है. 7 नवंबर को, पीएम ने हैदराबाद में 'बीसी आत्मा गौरव सभा (पिछड़ा वर्ग स्वाभिमान बैठक)' को संबोधित किया था, जहां उन्होंने पिछड़ा वर्ग (बीसी) समुदायों के प्रति भाजपा के प्रयासों के बारे में बात की थी. अपने भाषण में उन्होंने एक बार भी कहा था कि यहां भाजपा की सरकार बनी तो भाजपा का मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से होगा.

हैदराबाद : शनिवार को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अनुसूचित जाति (एससी) समुदायों तक भाजपा की पहुंच के हिस्से के रूप में हैदराबाद के परेड ग्राउंड में मडिगा रिजर्वेशन पोराटा समिति (एमआरपीएस) की ओर से आयोजित एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. एमआरपीएस दलित जातियों के एक अलग संख्यात्मक सर्वेक्षण और उनकी संख्यात्मक ताकत के अनुरूप कोटा के प्रावधान की मांग कर रहा है.

प्रधानमंत्री शनिवार शाम 5 बजे हैदराबाद आएंगे. वह बैठक में हिस्सा लेंगे और फिर शाम 6 बजे दिल्ली जाएंगे. इस बैठक में एमएमपीएस के संस्थापक अध्यक्ष मंदा कृष्णा मडिगा भाग लेंगे. 'समग्र न्यायनिकी नंदोरा..चलो हैदराबाद' के नारे के साथ आयोजकों ने कहा कि एमआरपीएस एससी आरक्षण के वर्गीकरण को वैधता देने की मांग को लेकर विश्वरूप सभा का आयोजन कर रहा है.

एमआरपीएस के अनुसार, माला जैसे कुछ एससी उप-जाति समूहों के पास अधिक राजनीतिक प्रभाव है और उन्होंने कोटा पर 'कब्जा' कर लिया है. जिससे अधिक आबादी वाले मडिगा लोग हाशिए पर चले गए हैं. उम्मीद है कि बैठक के दौरान मोदी मडिगाओं की दुर्दशा पर बोलेंगे और समुदाय की मांगों पर विचार करने का आश्वासन देकर उन्हें लुभाएंगे.

ये भी पढ़ें

एक हफ्ते में मोदी का यह दूसरा हैदराबाद दौरा है. 7 नवंबर को, पीएम ने हैदराबाद में 'बीसी आत्मा गौरव सभा (पिछड़ा वर्ग स्वाभिमान बैठक)' को संबोधित किया था, जहां उन्होंने पिछड़ा वर्ग (बीसी) समुदायों के प्रति भाजपा के प्रयासों के बारे में बात की थी. अपने भाषण में उन्होंने एक बार भी कहा था कि यहां भाजपा की सरकार बनी तो भाजपा का मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.