भुवनेश्वर : ओडिशा का एक आदिवासी युवक आज सोशल मीडिया की सनसनी (Social media sensation) बन गया है. इस युवक के वीडियो ने सभी का दिल जीत लिया है. ये युवक संबलपुर जिला स्थित जुजुमुरा ब्लॉक निवासी इसाक मुंडा (Isak Munda) है. इसाक जो कभी दिहाड़ी मजदूर था, अब यूट्यूब ब्लॉगर (You Tube Blogger) बन चुका है. आज इसाक के इस प्रेरणा भरी जिंदगी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने 79वें 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में प्रशंसा की.
जानकारी के मुताबिक, 2020 के लॉकडाउन (Lockdown 2020) के दौरान इसाक कामकाज नहीं होने के कारण घर पर ही रहता था. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट फोन पर बच्चों के साथ यूट्यूब में कुछ वीडियो देखा था. जिसके बाद इसाक ने भी इस रास्ते को अपनाया. यूट्यूब के ब्लॉगर्स से प्रेरित होकर उन्होंने भी वीडियो बनाने का फैसला किया और फिर अपने पहले वीडियो में 'पखाल' (watery rice) खाने की रिकॉर्डिंग की. इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करने के कुछ ही घंटों में हजारों व्यू और कमेंट्स मिलने लगे. इससे इसाक प्रोत्साहित होकर और वीडियो बनाने लगा.
इस वीडियो में इसाक ने यह भी कहा था कि उन्होंने इस वीडियो को शूट करने के लिए अपने पड़ोसी से स्मार्टफोन उधार लिया है, जिसके बाद यह वीडियो वायरल होने के साथ उनके चैनल ने केवल दो दिन में 179K व्यूअर्स बटौरे. उनका पहला वीडियो 26 मार्च, 2020 को अपलोड हुआ था.
![इसाक मुंडा और उनका परिवार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/od-sam-01-labour-to-youtube-boy-spl-pkg-7202776_06072021162920_0607f_1625569160_188_2507newsroom_1627196527_124.jpg)
पढ़ें : 'मन की बात' का चरित्र 'सामूहिक', अधिकांश सुझाव युवाओं के : पीएम मोदी
इस वीडियो की बढ़ती लोकप्रियता ने उन्हें अपने यूट्यूब चैनल 'इसाक मुंडा ईटिंग' पर एक के बाद एक वीडियो अपलोड करने के लिए प्रेरित किया, जिसे खूब देखा गया. अपने वीडियो में वह स्थानीय व्यंजनों, खाना पकाने के पारंपरिक तरीकों, उनका गांव, जीवन शौली आदि को प्रमुखता से दिखाते हैं. महीनों में ही इसाक मुंडा ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिये लाखों रुपये कमाना शुरू कर दिया है. इसाक के चैनल, 'इसाक मुंडा ईटिंग' के 7.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं.
![वीडियो बनाते हुए इसाक मुंडा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/od-sam-01-labour-to-youtube-boy-spl-pkg-7202776_06072021162920_0607f_1625569160_392_2507newsroom_1627196527_577.jpg)
इसाक मुंडा की इस सफलता की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि इसाक का प्रयास कई कारणों से अलग है. विशेष रूप से, इसके माध्यम से शहरों में रहने वाले लोगों को गांव की जीवन शैली देखने का मौका मिलता है, जिसके बारे में वे ज्यादा नहीं जानते हैं. इसाक मुंडा संस्कृति और व्यंजनों को समान रूप से सम्मिश्रण करके हमें भी प्रेरित कर रहे हैं.