लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वाह्न करीब 11 बजे लखनऊ के मॉल एवेन्यू पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां कल्याण सिंह के आवास पर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री ने कल्याण सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उनके प्रति संवेदना प्रकट की. मोदी ने इस मौके पर संवाददाताओं से कहा कि कल्याण सिंह ने अपने नाम को सार्थक किया और जीवन भर लोगों के लिए काम करते हुए जनकल्याण को हमेशा प्राथमिकता दी.
उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह जनसामान्य के लिए प्रेरणा का प्रतीक बने. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कल्याण सिंह के आदर्शों और संकल्पों से प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक पुरुषार्थ करें और उनके सपनों को पूरा करने की कोशिश में कोई कमी ना रखें.
बकौल पीएम मोदी, 'प्रभु श्री राम कल्याण सिंह जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति दें. यहां के मूल्यों, आदर्शों, संस्कृतियों और परंपराओं में विश्वास करने वाले हर दु:खी जन को प्रभु राम ढाढस दें, मैं यही प्रार्थना करता हूं.'
इससे पहले वयोवृद्ध राजनेता और देश के पूर्व गृह मंत्री रह चुके लालकृष्ण आडवाणी ने भी कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताया. आडवाणी ने कहा कि कल्याण सिंह भारतीय राजनीति के कद्दावर और जमीनी नेता थे. सबसे लंबे समय तक भाजपा के अध्यक्ष रहे आडवाणी ने कहा कि सिंह ने कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए अथक परिश्रम किया, जिससे वह जनता के प्रिय रहे.
यह भी पढ़ें- कल्याण सिंह भारतीय राजनीति के कद्दावर और जमीन से जुड़े नेता थे: आडवाणी
उन्होंने कहा, 'राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान उनके साथ मेरी अनेक यादें हैं. अयोध्या मुद्दे को सुलझाने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, लगन और गंभीरता न केवल मेरी पार्टी के लिए, बल्कि उन भारतीयों के लिए ताकत का स्रोत रही, जो राम जन्मभूमि पर भगवान राम के भव्य मंदिर के सपने को साकार होता देखना चाहते थे.'
कल्याण सिंह से जुड़ी अन्य खबरें-
- कल्याण सिंह : माहिर राजनेता से राज्यपाल तक का सफर, देखें कुछ तस्वीरें
- जब यूपी में एक ही समय में बन गए थे दो मुख्यमंत्री, कल्याण सिंह ने ऐसे बचाई थी अपनी कुर्सी
- जब कल्याण और भाजपा में ठनी, दोनों को हुआ एक-दूसरे की ताकत का एहसास
- कल्याण सिंह : बाबरी विध्वंस पर गंवाई थी सरकार, एक दिन के लिए हुई थी जेल
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार रात सवा नौ बजे लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई (संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान) में निधन हो गया था. वह 89 वर्ष के थे. कल्याण सिंह को पिछली चार जुलाई को संक्रमण तथा स्वास्थ्य संबंधी कुछ अन्य समस्याएं होने पर एसजीपीजीआई के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया था. उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.
भाजपा ने बताया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए लोक भवन और प्रदेश भाजपा कार्यालय में भी रखा जाएगा. उसके बाद उसे अलीगढ़ ले जाया जाएगा.
कल्याण सिंह से जुड़ी अन्य खबरें-
- इधर भोजन कर रहे थे कल्याण, उधर कारसेवकों ने कर दी बाबरी पर चढ़ाई... पढ़ें पूरी दास्तां
- अब यादें शेष : जानें कल्याण सिंह का राजनीतिक सफर
- कल्याण सिंह का निधन, यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक, सोमवार को होगा अंतिम संस्कार
- उत्तर प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन, राजनीतिक जीवन पर एक नजर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कल्याण सिंह के निधन पर तीन दिनों का राजकीय शोक रहेगा. 23 अगस्त को एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की गई है. कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को नरौरा में गंगा तट पर किया जाएगा.