ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने जन औषधि केंद्र के मालिकों और लाभार्थियों से किया संवाद - pm modi interacts with beneficiaries of jan aushadhi kendra

पीएम मोदी ने कहा कि दवा का पर्चा हाथ में आने के बाद लोगों के मन में जो आशंका होती थी कि पता नहीं, कितना पैसा दवा खरीदने में खर्च होगा.

पीएम मोदी
पीएम मोदी
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 2:13 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जन औषधि दिवस के अवसर पर जन औषधि केंद्र के मालिकों के साथ ही 'जेनरिक' दवाइयां उपलब्ध कराने की योजना के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संवाद किया और उनके अनुभव सुने. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की शुरुआत विशेष रूप से गरीबों और वंचितों के लिए किफायती दरों पर गुणवत्ता वाली दवाइयां उपलब्ध कराने के मकसद से की गई है.

संवाद के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि जन-औषधि केंद्र तन को औषधि देते हैं, लेकिन साथ ही यह मन की चिंता करते हैं और धन को बचाकर जन-जन को राहत भी पहुंचाते हैं.

उन्होंने कहा, दवा का पर्चा हाथ में आने के बाद लोगों के मन में जो आशंका होती थी कि पता नहीं, कितना पैसा दवा खरीदने में खर्च होगा....., वह चिंता कम हुई है. मोदी ने कहा कि आज देश में साढ़े आठ हजार से ज्यादा जन-औषधि केंद्र खुले हैं और ये केंद्र अब केवल सरकारी स्टोर नहीं, बल्कि सामान्य जन के लिए समाधान केंद्र बन रहे हैं. इस कार्यक्रम का विषय 'जन औषधि-जन उपयोगी' रखा गया है.

पढ़ें: UP Elections 2022: पीएम समेत दिग्गजों ने की वोट की अपील

उल्लेखनीय है कि 'जेनरिक' दवाइयों के उपयोग और जन औषधि परियोजना के फायदों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक मार्च से देशभर में जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, देश में अभी 8,600 से अधिक जन औषधि स्टोर हैं. इसका उद्देश्य लोगों को वहनीय मूल्य पर दवाइयां उपलब्ध कराना है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जन औषधि दिवस के अवसर पर जन औषधि केंद्र के मालिकों के साथ ही 'जेनरिक' दवाइयां उपलब्ध कराने की योजना के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संवाद किया और उनके अनुभव सुने. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की शुरुआत विशेष रूप से गरीबों और वंचितों के लिए किफायती दरों पर गुणवत्ता वाली दवाइयां उपलब्ध कराने के मकसद से की गई है.

संवाद के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि जन-औषधि केंद्र तन को औषधि देते हैं, लेकिन साथ ही यह मन की चिंता करते हैं और धन को बचाकर जन-जन को राहत भी पहुंचाते हैं.

उन्होंने कहा, दवा का पर्चा हाथ में आने के बाद लोगों के मन में जो आशंका होती थी कि पता नहीं, कितना पैसा दवा खरीदने में खर्च होगा....., वह चिंता कम हुई है. मोदी ने कहा कि आज देश में साढ़े आठ हजार से ज्यादा जन-औषधि केंद्र खुले हैं और ये केंद्र अब केवल सरकारी स्टोर नहीं, बल्कि सामान्य जन के लिए समाधान केंद्र बन रहे हैं. इस कार्यक्रम का विषय 'जन औषधि-जन उपयोगी' रखा गया है.

पढ़ें: UP Elections 2022: पीएम समेत दिग्गजों ने की वोट की अपील

उल्लेखनीय है कि 'जेनरिक' दवाइयों के उपयोग और जन औषधि परियोजना के फायदों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक मार्च से देशभर में जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, देश में अभी 8,600 से अधिक जन औषधि स्टोर हैं. इसका उद्देश्य लोगों को वहनीय मूल्य पर दवाइयां उपलब्ध कराना है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.