ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति, शाह, राहुल समेत दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं - नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है और इस खास मौके पर भारतीय जनता पार्टी सेवा से समर्पण अभियान चला रही है. आज के दिन देशभर में मेगा वैक्सीनेशन का अभियान भी चलाया जा रहा है.

पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन
पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 10:52 AM IST

Updated : Sep 17, 2021, 11:14 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन (PM Narendra Modi 71th Birthday) पर शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय मंत्रियों, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें शुभाकमनाएं दीं और उनके दीर्घायु होने की कामना की.

कोविंद ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मेरी शुभेच्‍छा है कि आप स्‍वस्‍थ रहें और दीर्घायु प्राप्‍त कर 'अहर्निशं सेवामहे' की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्‍ट्र सेवा का कार्य करते रहें.

  • भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्‍छा है कि आप स्‍वस्‍थ रहें और दीर्घायु प्राप्‍त कर ‘अहर्निशं सेवामहे’ की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्‍ट्र सेवा का कार्य करते रहें।

    — President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उप राष्ट्रपति नायडू ने भी दी शुभकामनाएं

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 71वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. उप राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले वर्ष तमाम चुनौतियों के बावजूद आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित करने के मोदी के प्रयास सफल रहे हैं.

  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! राष्ट्र की सेवा में समर्पित आपके स्वस्थ, सुदीर्घ यशस्वी जीवन की कामना करता हूं। @narendramodi pic.twitter.com/WAtAooTnnG

    — Vice President of India (@VPSecretariat) September 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उप राष्ट्रपति कार्यालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. राष्ट्र की सेवा में समर्पित आपके स्वस्थ, सुदीर्घ यशस्वी जीवन की कामना करता हूं. उप राष्ट्रपति ने मोदी को एक पत्र भी लिखा. पत्र में उन्होंने कहा राष्ट्र निर्माण में प्रधानमंत्री के प्रयास हमेशा सफल हों और वह सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें.

  • देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री @narendramodi जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ।

    मोदी जी ने न सिर्फ देश को समय से आगे सोचने और परिश्रम की पराकाष्ठा से संकल्प को सिद्ध करने की सोच दी बल्कि उसको चरितार्थ करके भी दिखाया।

    — Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के रूप में देश को एक ऐसा सशक्त व निर्णायक नेतृत्व मिला है, जिसने दशकों से अपने अधिकारों से वंचित करोड़ों गरीबों को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर न सिर्फ उन्हें समाज में गरिमामय जीवन दिया बल्कि अपने अथक परिश्रम से विश्वभर को यह दिखाया कि एक प्रजावत्सल नेतृत्व कैसा होता है.

प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करते हुए शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने न सिर्फ देश को समय से आगे सोचने और परिश्रम की पराकाष्ठा से संकल्प को सिद्ध करने की सोच दी बल्कि उसको चरितार्थ करके भी दिखाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प व समर्पण ने देशवासियों में एक नई ऊर्जा व आत्मविश्वास पैदा किया है, जिससे आज देश नित नए कीर्तिमान स्थापित कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है. उन्होंने इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी के 'सेवा और समर्पण' अभियान के अंतर्गत सेवा कार्यों में भाग लें और भाजपा सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं.

  • Happy birthday, Modi ji.

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थडे मोदी जी.

  • भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। अपने निर्णय लेने की क्षमता, कल्पनाशीलता और दूरदृष्टि के लिए विख्यात मोदीजी ने भारत को एक ‘आत्मनिर्भर भारत’ का स्वरूप देने का जो संकल्प लिया है, वह उनके विज़न और प्रबल इच्छाशक्ति का प्रतीक है।

    — Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निर्णय लेने की क्षमता, कल्पनाशीलता और दूरदृष्टि के लिए विख्यात नरेन्द्र मोदी ने भारत को एक 'आत्मनिर्भर भारत' का स्वरूप देने का जो संकल्प लिया है, वह उनकी दूरदृष्टि और प्रबल इच्छाशक्ति का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि अपने अब तक के कार्यकाल में प्रधानमंत्री ने विकास और सुशासन के कई नए अध्याय लिखे हैं. भारत को सशक्त, समृद्ध और स्वाभिमानी देश के रूप में विकसित करने का उनका स्वप्न पूरा हो, उनके जन्मदिन पर यही शुभकामना है. ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य एवं लम्बी आयु प्रदान करें.

पीएम नरेंद्र मोदी के 71वें (PM Narendra Modi 71th Birthday) जन्मदिन पर सीएम योगी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

  • 'अंत्योदय से आत्मनिर्भर भारत' की दिव्य संकल्पना को साकार कर रहे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई।

    प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो। आजीवन माँ भारती की सेवा का परम सौभाग्य आपको प्राप्त होता रहे। pic.twitter.com/GVmq1N3JjM

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि अंत्योदय से आत्मनिर्भर भारत' की दिव्य संकल्पना को साकार कर रहे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई. प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो. आजीवन माँ भारती की सेवा का परम सौभाग्य आपको प्राप्त होता रहे.

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सभी पदाधिकारियों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे पीएम के जन्मदिवस पर शुरू हो रहे सेवा और समर्पण अभियान को सफल बनाने के लिए जुटें. साथ ही 17 सितंबर से 20 सितंबर तक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा. चिकित्सा प्रकोष्ठ इसका समन्वय करेगा. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रक्तदान शिविर आयोजित करेंगे. जबकि, अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता गरीब बस्तियों में फल और अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर सेवा कार्य करेंगे.

उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ता अनाथालय और वृद्ध आश्रम मे जाकर फल वितरण और अन्य सेवा कार्य करेंगे. किसान सम्मान दिवस का आयोजन करते हुए 71 किसानों और 71 जवानों को सम्मानित किया जाएगा. कोरोना काल में सेवा कार्य करने वाली 71 महिलाओं को सम्मानित करने का कार्य महिला मोर्चा करेगा. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर की पूर्व संध्या पर 24 सितंबर को प्रदेश भर में बूथ पर पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम आयोजित करेंगे. गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को प्रदेश में मंडल स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित करेंगे.

तेलंगाना की राज्यपाल, केसीआर ने दी शुभकामनाएं

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसई सौंदरराजन और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 71वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं.

राज्यपाल तमिलिसई सौंदरराजन ने बृहस्पतिवार की रात ट्वीट करते हुए लिखा कि आत्मनिर्भर भारत, सुधारवादी भारत, दृढ़ भारत, नया भारत, गौरवशाली भारत बनाने वाले दूरदर्शी नेता को जन्मदिन की बधाई, जिन्होंने भारत माता को विश्व स्तर पर गौरवान्वित किया.

  • CM Sri K. Chandrashekar Rao conveyed birthday greetings to Hon'ble Prime Minister Sri @NarendraModi Ji on behalf of Telangana Government and its people. "May God bless Sri Narendra Modi Ji with good health and long life for serving the nation for many more years", CM wished.

    — Telangana CMO (@TelanganaCMO) September 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस बीच, मुख्यमंत्री राव ने मोदी को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि तेलंगाना की सरकार और उसके लोगों की ओर से, मैं आपको जन्मदिन की बधाई देता हूं. ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य और कई और वर्षों तक राष्ट्र की सेवा करने के लिए दीर्घायु दे.

दलाई लामा ने भी दी बधाई

दलाई लामा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 71वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और कोविड-19 महामारी जैसी चुनौतियों के बावजूद लोगों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में दलाई लामा ने यह भी कहा कि दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाले लोकतांत्रिक देश के रूप में भारत की सफलता न सिर्फ यहां के लोगों के लिए बल्कि समग्र रूप में दुनिया के विकास के लिए भी लाभदायक है.

उन्होंने मोदी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके जन्मदिन के अवसर पर मैं हार्दिक बधाई देता हूं. आपकी आयु लंबी हो और आप स्वस्थ जीवन जिएं. उन्होंने कहा कि आप एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं जो इस देश की सबसे अधिक परवाह करता है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी जैसी चुनौतियों ने दुनिया भर के लोगों को प्रभावित किया है. इन चुनौतियों के बावजूद आपने लोगों में जो आत्मविश्वास बढ़ाया है, इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं.

दलाई लामा ने कहा कि मैं इस बात से सहमत हूं कि किसी को भी नुकसान न पहुंचाने की प्राचीन भारतीय परंपरा 'अहिंसा' और करुणा न सिर्फ प्रासंगिक हैं बल्कि यह आज की दुनिया में जरूरी भी हैं. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि मानवता की व्यापक भलाई के लिए इन सिद्धांतों को आधुनिक शिक्षा के साथ जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मुझे अवसर मिलता है, मैं हमेशा भारत की उसके मजबूत लोकतंत्र, धार्मिक विविधता, उल्लेखनीय सौहार्द एवं स्थिरता के लिए सराहना करता हूं.

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि निर्वासन में रह रहे हम तिब्बतियों के लिए भारत न केवल हमारा आध्यात्मिक आश्रय है, बल्कि 62 साल से अधिक समय से हमारा घर भी है. हमें मिले गर्मजोशीपूर्ण और उदार आतिथ्य के लिए मैं फिर से इस अवसर पर भारत सरकार और यहां लोगों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता प्रकट करता हूं.

बता दें, मोदी का जन्म 1950 में गुजरात में हुआ था. वह कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हो गए थे। बाद में वह भाजपा से जुड़े. वर्ष 2001 में वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने और उनके नेतृत्व में तीन बार लगातार वहां भाजपा की सरकार बनी. उन्होंने कभी चुनावी हार का सामना नहीं किया. उनके नेतृत्व में भाजपा ने 2014 और 2019 को लोकसभा चुनाव भी जीता.

भाजपा उनके जन्मदिन के मौके पर सात अक्टूबर तक जनता के बीच जाकर 20 दिनों का 'सेवा और समर्पण' अभियान चलाएगी. साथ ही पार्टी इस दौरान प्रधानमंत्री के सार्वजनिक कार्यालय में दो दशक पूरा करने का भी जश्न मनाएगी.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन (PM Narendra Modi 71th Birthday) पर शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय मंत्रियों, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें शुभाकमनाएं दीं और उनके दीर्घायु होने की कामना की.

कोविंद ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मेरी शुभेच्‍छा है कि आप स्‍वस्‍थ रहें और दीर्घायु प्राप्‍त कर 'अहर्निशं सेवामहे' की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्‍ट्र सेवा का कार्य करते रहें.

  • भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्‍छा है कि आप स्‍वस्‍थ रहें और दीर्घायु प्राप्‍त कर ‘अहर्निशं सेवामहे’ की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्‍ट्र सेवा का कार्य करते रहें।

    — President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उप राष्ट्रपति नायडू ने भी दी शुभकामनाएं

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 71वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. उप राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले वर्ष तमाम चुनौतियों के बावजूद आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित करने के मोदी के प्रयास सफल रहे हैं.

  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! राष्ट्र की सेवा में समर्पित आपके स्वस्थ, सुदीर्घ यशस्वी जीवन की कामना करता हूं। @narendramodi pic.twitter.com/WAtAooTnnG

    — Vice President of India (@VPSecretariat) September 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उप राष्ट्रपति कार्यालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. राष्ट्र की सेवा में समर्पित आपके स्वस्थ, सुदीर्घ यशस्वी जीवन की कामना करता हूं. उप राष्ट्रपति ने मोदी को एक पत्र भी लिखा. पत्र में उन्होंने कहा राष्ट्र निर्माण में प्रधानमंत्री के प्रयास हमेशा सफल हों और वह सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें.

  • देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री @narendramodi जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ।

    मोदी जी ने न सिर्फ देश को समय से आगे सोचने और परिश्रम की पराकाष्ठा से संकल्प को सिद्ध करने की सोच दी बल्कि उसको चरितार्थ करके भी दिखाया।

    — Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के रूप में देश को एक ऐसा सशक्त व निर्णायक नेतृत्व मिला है, जिसने दशकों से अपने अधिकारों से वंचित करोड़ों गरीबों को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर न सिर्फ उन्हें समाज में गरिमामय जीवन दिया बल्कि अपने अथक परिश्रम से विश्वभर को यह दिखाया कि एक प्रजावत्सल नेतृत्व कैसा होता है.

प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करते हुए शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने न सिर्फ देश को समय से आगे सोचने और परिश्रम की पराकाष्ठा से संकल्प को सिद्ध करने की सोच दी बल्कि उसको चरितार्थ करके भी दिखाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प व समर्पण ने देशवासियों में एक नई ऊर्जा व आत्मविश्वास पैदा किया है, जिससे आज देश नित नए कीर्तिमान स्थापित कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है. उन्होंने इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी के 'सेवा और समर्पण' अभियान के अंतर्गत सेवा कार्यों में भाग लें और भाजपा सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं.

  • Happy birthday, Modi ji.

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थडे मोदी जी.

  • भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। अपने निर्णय लेने की क्षमता, कल्पनाशीलता और दूरदृष्टि के लिए विख्यात मोदीजी ने भारत को एक ‘आत्मनिर्भर भारत’ का स्वरूप देने का जो संकल्प लिया है, वह उनके विज़न और प्रबल इच्छाशक्ति का प्रतीक है।

    — Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निर्णय लेने की क्षमता, कल्पनाशीलता और दूरदृष्टि के लिए विख्यात नरेन्द्र मोदी ने भारत को एक 'आत्मनिर्भर भारत' का स्वरूप देने का जो संकल्प लिया है, वह उनकी दूरदृष्टि और प्रबल इच्छाशक्ति का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि अपने अब तक के कार्यकाल में प्रधानमंत्री ने विकास और सुशासन के कई नए अध्याय लिखे हैं. भारत को सशक्त, समृद्ध और स्वाभिमानी देश के रूप में विकसित करने का उनका स्वप्न पूरा हो, उनके जन्मदिन पर यही शुभकामना है. ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य एवं लम्बी आयु प्रदान करें.

पीएम नरेंद्र मोदी के 71वें (PM Narendra Modi 71th Birthday) जन्मदिन पर सीएम योगी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

  • 'अंत्योदय से आत्मनिर्भर भारत' की दिव्य संकल्पना को साकार कर रहे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई।

    प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो। आजीवन माँ भारती की सेवा का परम सौभाग्य आपको प्राप्त होता रहे। pic.twitter.com/GVmq1N3JjM

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि अंत्योदय से आत्मनिर्भर भारत' की दिव्य संकल्पना को साकार कर रहे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई. प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो. आजीवन माँ भारती की सेवा का परम सौभाग्य आपको प्राप्त होता रहे.

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सभी पदाधिकारियों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे पीएम के जन्मदिवस पर शुरू हो रहे सेवा और समर्पण अभियान को सफल बनाने के लिए जुटें. साथ ही 17 सितंबर से 20 सितंबर तक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा. चिकित्सा प्रकोष्ठ इसका समन्वय करेगा. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रक्तदान शिविर आयोजित करेंगे. जबकि, अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता गरीब बस्तियों में फल और अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर सेवा कार्य करेंगे.

उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ता अनाथालय और वृद्ध आश्रम मे जाकर फल वितरण और अन्य सेवा कार्य करेंगे. किसान सम्मान दिवस का आयोजन करते हुए 71 किसानों और 71 जवानों को सम्मानित किया जाएगा. कोरोना काल में सेवा कार्य करने वाली 71 महिलाओं को सम्मानित करने का कार्य महिला मोर्चा करेगा. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर की पूर्व संध्या पर 24 सितंबर को प्रदेश भर में बूथ पर पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम आयोजित करेंगे. गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को प्रदेश में मंडल स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित करेंगे.

तेलंगाना की राज्यपाल, केसीआर ने दी शुभकामनाएं

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसई सौंदरराजन और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 71वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं.

राज्यपाल तमिलिसई सौंदरराजन ने बृहस्पतिवार की रात ट्वीट करते हुए लिखा कि आत्मनिर्भर भारत, सुधारवादी भारत, दृढ़ भारत, नया भारत, गौरवशाली भारत बनाने वाले दूरदर्शी नेता को जन्मदिन की बधाई, जिन्होंने भारत माता को विश्व स्तर पर गौरवान्वित किया.

  • CM Sri K. Chandrashekar Rao conveyed birthday greetings to Hon'ble Prime Minister Sri @NarendraModi Ji on behalf of Telangana Government and its people. "May God bless Sri Narendra Modi Ji with good health and long life for serving the nation for many more years", CM wished.

    — Telangana CMO (@TelanganaCMO) September 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस बीच, मुख्यमंत्री राव ने मोदी को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि तेलंगाना की सरकार और उसके लोगों की ओर से, मैं आपको जन्मदिन की बधाई देता हूं. ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य और कई और वर्षों तक राष्ट्र की सेवा करने के लिए दीर्घायु दे.

दलाई लामा ने भी दी बधाई

दलाई लामा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 71वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और कोविड-19 महामारी जैसी चुनौतियों के बावजूद लोगों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में दलाई लामा ने यह भी कहा कि दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाले लोकतांत्रिक देश के रूप में भारत की सफलता न सिर्फ यहां के लोगों के लिए बल्कि समग्र रूप में दुनिया के विकास के लिए भी लाभदायक है.

उन्होंने मोदी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके जन्मदिन के अवसर पर मैं हार्दिक बधाई देता हूं. आपकी आयु लंबी हो और आप स्वस्थ जीवन जिएं. उन्होंने कहा कि आप एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं जो इस देश की सबसे अधिक परवाह करता है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी जैसी चुनौतियों ने दुनिया भर के लोगों को प्रभावित किया है. इन चुनौतियों के बावजूद आपने लोगों में जो आत्मविश्वास बढ़ाया है, इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं.

दलाई लामा ने कहा कि मैं इस बात से सहमत हूं कि किसी को भी नुकसान न पहुंचाने की प्राचीन भारतीय परंपरा 'अहिंसा' और करुणा न सिर्फ प्रासंगिक हैं बल्कि यह आज की दुनिया में जरूरी भी हैं. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि मानवता की व्यापक भलाई के लिए इन सिद्धांतों को आधुनिक शिक्षा के साथ जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मुझे अवसर मिलता है, मैं हमेशा भारत की उसके मजबूत लोकतंत्र, धार्मिक विविधता, उल्लेखनीय सौहार्द एवं स्थिरता के लिए सराहना करता हूं.

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि निर्वासन में रह रहे हम तिब्बतियों के लिए भारत न केवल हमारा आध्यात्मिक आश्रय है, बल्कि 62 साल से अधिक समय से हमारा घर भी है. हमें मिले गर्मजोशीपूर्ण और उदार आतिथ्य के लिए मैं फिर से इस अवसर पर भारत सरकार और यहां लोगों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता प्रकट करता हूं.

बता दें, मोदी का जन्म 1950 में गुजरात में हुआ था. वह कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हो गए थे। बाद में वह भाजपा से जुड़े. वर्ष 2001 में वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने और उनके नेतृत्व में तीन बार लगातार वहां भाजपा की सरकार बनी. उन्होंने कभी चुनावी हार का सामना नहीं किया. उनके नेतृत्व में भाजपा ने 2014 और 2019 को लोकसभा चुनाव भी जीता.

भाजपा उनके जन्मदिन के मौके पर सात अक्टूबर तक जनता के बीच जाकर 20 दिनों का 'सेवा और समर्पण' अभियान चलाएगी. साथ ही पार्टी इस दौरान प्रधानमंत्री के सार्वजनिक कार्यालय में दो दशक पूरा करने का भी जश्न मनाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2021, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.