ETV Bharat / bharat

झारखंड दौरे पर पीएम मोदी ने रखी विकसित भारत की नींव! कहा- चार अमृत स्तंभ से बनेगी बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर - पीएम मोदी के चार स्तंभ

आदिवासी गौरव दिवस पर खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश को अगले 25 साल में विकास के लिए चार अमृत स्तंभों पर काम करने की जरूरत है. उन्होंने उन चार स्तंभों के बारे में भी बताया.

PM Jharkhand visit
PM Jharkhand visit
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 1:25 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 2:10 PM IST

लोगों को संबोधित करते पीएम मोदी

खूंटी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूंटी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है. इसके लिए चार अमृत स्तंभ पर कार्य करने की जरूरत है. अगले 25 सालों तक इसी मंत्र पर कार्य करके हम देश के विकास की मजबूत और बुलंद इमारत खड़ी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: खूंटी में पीएम की सभा से बोले सीएम हेमंत सोरेन, आदिवसियों के हित नहीं हुई रक्षा तो खत्म हो जाएगी एक सभ्यता

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे देश में विकास को समझते हुए दो दशक पूरे हो गए हैं. आज मैं भगवान बिरसा मुंडा की इस धरती से विकास के लिए एक मंत्र आपके बीच रखना चाह रहा हूं. अगर भारत के भाग्य को बदलना है और विकास की दिव्य इमारत का निर्माण करना है तो उसके चार अमृत स्तंभों को और मजबूत करना होगा. हमारी सरकार ने जितना विकास 10 सालों में किया है, अब उससे ज्यादा ऊर्जा के साथ हमें इन चार अमृत स्तंभों पर अपनी पूरी ताकत लगानी होगी. विकसित भारत के चार अमृत स्तंभ से ही देश का विकास होगा. अगले 25 सालों के लिए देश के जिन चार अमृत चार स्तंभों को मजूबत करना है वे हैं.

  1. देश की नारी शक्ति और माता बहनों का विकास पहला अमृत स्तंभ है.
  2. 25 साल के लिए देश का दूसरा अमृत स्तंभ हमारे भारत के किसान हैं.
  3. हमारे देश के विकास के लिए 25 साल का तीसरा अमृत स्तंभ भारत के नौजवान देश की युवा शक्ति है.
  4. देश के लिए 25 सालों का नई ऊंचाई पर ले जाने का अमृत स्तंभ मध्यम वर्ग यानी मिडिल क्लास है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन चार स्तंभों का हम जितनी मजबूती से विकास करेंगे, विकसित भारत की इमारत भी उतनी ही बुलंद होगी. पीएम ने कहा कि झारखंड लगातार विकास कर रहा है देश के कई राज्यों के साथ ही झारखंड ने भी कई ऐसे प्रयास किए हैं जो देश में अग्रणी हैं. झारखंड आज रेलवे के क्षेत्र में 100 फीसदी विद्युतीकरण करने वाला राज्य बन गया है.

पीएम ने कहा कि मुझे झारखंड आने पर गर्व महसूस होता है. क्योंकि आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत झारखंड से हुई है, जो मुझे यहां आने के लिए प्रेरित करता है. झारखंड के पावन धरती से आज फिर 15 नवंबर को 2 ऐतिहासिक अभियानों की शुरुआत होने जा रही है. विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार के लक्ष्य को प्राप्त करने का, सशक्त माध्यम बनेगा. पीएम आदिवासी न्याय महाअभियान विलुप्त होने के कगार पर खड़ी जनजातीय को आगे बढ़ाएगी. जिनको अब तक प्रिमिटिव टाइप के तौर पर जानते हैं उनको मजबूत किया जाएगा. यह दोनों अभियान भारत की विकास यात्रा को नई ऊर्जा देंगे.

लोगों को संबोधित करते पीएम मोदी

खूंटी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूंटी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है. इसके लिए चार अमृत स्तंभ पर कार्य करने की जरूरत है. अगले 25 सालों तक इसी मंत्र पर कार्य करके हम देश के विकास की मजबूत और बुलंद इमारत खड़ी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: खूंटी में पीएम की सभा से बोले सीएम हेमंत सोरेन, आदिवसियों के हित नहीं हुई रक्षा तो खत्म हो जाएगी एक सभ्यता

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे देश में विकास को समझते हुए दो दशक पूरे हो गए हैं. आज मैं भगवान बिरसा मुंडा की इस धरती से विकास के लिए एक मंत्र आपके बीच रखना चाह रहा हूं. अगर भारत के भाग्य को बदलना है और विकास की दिव्य इमारत का निर्माण करना है तो उसके चार अमृत स्तंभों को और मजबूत करना होगा. हमारी सरकार ने जितना विकास 10 सालों में किया है, अब उससे ज्यादा ऊर्जा के साथ हमें इन चार अमृत स्तंभों पर अपनी पूरी ताकत लगानी होगी. विकसित भारत के चार अमृत स्तंभ से ही देश का विकास होगा. अगले 25 सालों के लिए देश के जिन चार अमृत चार स्तंभों को मजूबत करना है वे हैं.

  1. देश की नारी शक्ति और माता बहनों का विकास पहला अमृत स्तंभ है.
  2. 25 साल के लिए देश का दूसरा अमृत स्तंभ हमारे भारत के किसान हैं.
  3. हमारे देश के विकास के लिए 25 साल का तीसरा अमृत स्तंभ भारत के नौजवान देश की युवा शक्ति है.
  4. देश के लिए 25 सालों का नई ऊंचाई पर ले जाने का अमृत स्तंभ मध्यम वर्ग यानी मिडिल क्लास है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन चार स्तंभों का हम जितनी मजबूती से विकास करेंगे, विकसित भारत की इमारत भी उतनी ही बुलंद होगी. पीएम ने कहा कि झारखंड लगातार विकास कर रहा है देश के कई राज्यों के साथ ही झारखंड ने भी कई ऐसे प्रयास किए हैं जो देश में अग्रणी हैं. झारखंड आज रेलवे के क्षेत्र में 100 फीसदी विद्युतीकरण करने वाला राज्य बन गया है.

पीएम ने कहा कि मुझे झारखंड आने पर गर्व महसूस होता है. क्योंकि आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत झारखंड से हुई है, जो मुझे यहां आने के लिए प्रेरित करता है. झारखंड के पावन धरती से आज फिर 15 नवंबर को 2 ऐतिहासिक अभियानों की शुरुआत होने जा रही है. विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार के लक्ष्य को प्राप्त करने का, सशक्त माध्यम बनेगा. पीएम आदिवासी न्याय महाअभियान विलुप्त होने के कगार पर खड़ी जनजातीय को आगे बढ़ाएगी. जिनको अब तक प्रिमिटिव टाइप के तौर पर जानते हैं उनको मजबूत किया जाएगा. यह दोनों अभियान भारत की विकास यात्रा को नई ऊर्जा देंगे.

Last Updated : Nov 15, 2023, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.