नई दिल्ली: देश में पिछले कुछ दिनों से ईंधन के बढ़ते दामों से लोग परेशान हो गये हैं. आज रविवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गयी है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103 रुपये 41 पैसे प्रति लीटर हो गये जबकि डीजल 94 रुपये 67 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की दरों में प्रति लीटर 84 पैसे की वृद्धि की गयी जिससे यहां अब इसकी कीमत 118.41रुपये हो गयी.
इसी तरह डीजल के दाम प्रति लीटर 85 पैसे बढ़ाये गये. यहां अब इसकी 102.64 रुपये प्रति लीटर हो गयी. अब बात करें कोलकाता की तो यहां पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 84 पैसे जबकि डीजल 80 प्रति लीटर बढ़ाये गये. इस तरह यहां पेट्रोल 113.03 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहे हैं. चेन्नई में पेट्रोल 108.96 रुपये प्रति लीटर (75 पैसे की वृद्धि) और डीजल 99.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- देश में एक और आंदोलन की जरूरत, इसके लिए ट्रैक्टर ट्रॉलियों को तैयार रखें-टिकैत
देशभर में ईंधन की दरों में वृद्धि की गई है. लेकिन स्थानीय कर प्रावधानों के अनुरूप अलग-अलग राज्यों में यह दर अलग-अलग है. 22 मार्च को साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल बाद दरों में बदलाव किया गया था, लेकिन इसके बाद से कीमतों में यह 11वीं वृद्धि है.