ETV Bharat / bharat

इंडिगो फ्लाइट में यात्री के मोबाइल फोन में लगी आग - इंडिगो फ्लाइट में लगी आग न्यूज़ अपडेट

इंडिगो फ्लाइट में यात्री के फोन में यात्रा के दौरान आग लग गई थी लेकिन केबिन क्रू के सदस्यों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया, विमानन नियामक डीजीसीए के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.

इंडिगो की फ्लाइट में यात्री के फोन में लगी आग
इंडिगो की फ्लाइट में यात्री के फोन में लगी आग
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 7:03 AM IST

Updated : Apr 15, 2022, 1:34 PM IST

नई दिल्ली: इंडिगो फ्लाइट में यात्रा के दौरान यात्री के फोन में आग लग गई थी. नागरिक विमानन के अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है. उनके अनुसार इंडिगो की डिब्रूगढ़-दिल्ली उड़ान में गुरुवार को एक यात्री के मोबाइल फोन में आग लगी थी लेकिन केबिन क्रू के सदस्यों ने आग बुझाने वाले यंत्र की मदद से उस पर तुरंत ही काबू पा लिया. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी यात्री या चालक दल के सदस्य को कोई चोट नहीं आई है.

अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट 6ई 2037 डिब्रूगढ़ से दिल्ली की ओर जा रही थी, तभी चालक दल के एक सदस्य ने एक यात्री के फोन से चिंगारी और धुआं निकलते देखा. इसके बाद केबिन क्रू के सदस्य ने आग बुझाने वाले यंत्र की मदद से आग को बुझा दिया. विमान गुरुवार दोपहर करीब 12.45 बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया.

इंडिगो ने अपने एक बयान में कहा, "डिब्रूगढ़ से दिल्ली की उड़ान 6ई 2037 में एक पैसेंजर के मोबाइल डिवाइस से धुएं निकलने की घटना हुई. इंडिगो अपने चालक दल को आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण देता है और यही वजह है कि उन्होंने आपात स्थिति को तुरंत ही कंट्रोल कर लिया. इस घटना में यात्री या इंडिगो जहाज को कोई नुकसान नहीं हुआ है."

नई दिल्ली: इंडिगो फ्लाइट में यात्रा के दौरान यात्री के फोन में आग लग गई थी. नागरिक विमानन के अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है. उनके अनुसार इंडिगो की डिब्रूगढ़-दिल्ली उड़ान में गुरुवार को एक यात्री के मोबाइल फोन में आग लगी थी लेकिन केबिन क्रू के सदस्यों ने आग बुझाने वाले यंत्र की मदद से उस पर तुरंत ही काबू पा लिया. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी यात्री या चालक दल के सदस्य को कोई चोट नहीं आई है.

अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट 6ई 2037 डिब्रूगढ़ से दिल्ली की ओर जा रही थी, तभी चालक दल के एक सदस्य ने एक यात्री के फोन से चिंगारी और धुआं निकलते देखा. इसके बाद केबिन क्रू के सदस्य ने आग बुझाने वाले यंत्र की मदद से आग को बुझा दिया. विमान गुरुवार दोपहर करीब 12.45 बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया.

इंडिगो ने अपने एक बयान में कहा, "डिब्रूगढ़ से दिल्ली की उड़ान 6ई 2037 में एक पैसेंजर के मोबाइल डिवाइस से धुएं निकलने की घटना हुई. इंडिगो अपने चालक दल को आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण देता है और यही वजह है कि उन्होंने आपात स्थिति को तुरंत ही कंट्रोल कर लिया. इस घटना में यात्री या इंडिगो जहाज को कोई नुकसान नहीं हुआ है."

यह भी पढ़ें-बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इंडिगो के दो विमानों के बीच हवा में टक्कर टली, DGCA करेगा जांच

पीटीआई

Last Updated : Apr 15, 2022, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.