हैदराबाद : उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले को काला झंडा दिखाने की तैयारी कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ाने का मामला सामने आया है. एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने 8 लोगों की मौत की पुष्टी की है. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. गाड़ी चढ़ाने का आरोप लखीमपुर खीरी के सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष उर्फ मोनू मिश्रा पर है. घटनाक्रम के बाद मोनू मिश्रा की तीन गाड़ियों में आग लगा दी गईं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में आयोजित कुश्ती कार्यक्रम में पहुंचने वाले थे. उनके पहुंचने से पहले कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान काले झंडे लेकर पहुंच गए. वहां उनकी बीजेपी नेताओं से झड़प हो गई. आरोप है कि इसी झड़प के दौरान मोनू मिश्रा ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. जिसके बाद किसानों ने मोनू मिश्रा की तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
लखीमपुर खीरी की इस घटना को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर कहा है कि किसानों के इस बलिदान को बेकार नहीं जाने देंगे. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है. लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे. किसान सत्याग्रह जिंदाबाद.
-
जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!#FarmersProtest pic.twitter.com/z1NRlGJ8hq
">जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2021
लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!#FarmersProtest pic.twitter.com/z1NRlGJ8hqजो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2021
लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!#FarmersProtest pic.twitter.com/z1NRlGJ8hq
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट कर लिखा है कि लखीमपुर खीरी में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मासूम किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी, गोलियां तक चलाईं. 2 किसानों की जान गई है, कई घायल हैं. यह घटना दु:खद एवं शर्मनाक है. अराजकता और गुंडई के बल पर विरोध की आवाज को कुचलना भाजपा की हिटलरशाही है.
-
लखीमपुर खीरी में अन्नदाताओं की बर्बर हत्या की खबर से समूचा देश स्तब्ध है। भाजपा सरकार में यह नया नहीं है।
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) October 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ऐसे बेलगाम केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को तत्काल केंद्रीय मंत्री मंडल से बर्खास्त किया जाएं तथा उनके बिगड़ैल बेटे सहित अन्य गुंडों को गिरफ्तार किया जाएं। pic.twitter.com/wvvlX6RoMV
">लखीमपुर खीरी में अन्नदाताओं की बर्बर हत्या की खबर से समूचा देश स्तब्ध है। भाजपा सरकार में यह नया नहीं है।
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) October 3, 2021
ऐसे बेलगाम केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को तत्काल केंद्रीय मंत्री मंडल से बर्खास्त किया जाएं तथा उनके बिगड़ैल बेटे सहित अन्य गुंडों को गिरफ्तार किया जाएं। pic.twitter.com/wvvlX6RoMVलखीमपुर खीरी में अन्नदाताओं की बर्बर हत्या की खबर से समूचा देश स्तब्ध है। भाजपा सरकार में यह नया नहीं है।
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) October 3, 2021
ऐसे बेलगाम केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को तत्काल केंद्रीय मंत्री मंडल से बर्खास्त किया जाएं तथा उनके बिगड़ैल बेटे सहित अन्य गुंडों को गिरफ्तार किया जाएं। pic.twitter.com/wvvlX6RoMV
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है. यूपी दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा. यही हाल रहा तो प्रदेश में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे.'
-
कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उप्र दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा।
यही हाल रहा तो उप्र में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे। pic.twitter.com/huX8ZUQO08
">कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 3, 2021
उप्र दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा।
यही हाल रहा तो उप्र में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे। pic.twitter.com/huX8ZUQO08कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 3, 2021
उप्र दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा।
यही हाल रहा तो उप्र में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे। pic.twitter.com/huX8ZUQO08
वहीं AAP सांसद संजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'सत्ता का ऐसा नशा न आपने कभी देखा होगा न सुना होगा. 3 आंदोलनकारी किसानों को मंत्री के बेटे ने गाड़ी से रौंदकर मार दिया. कितने किसानों की शहादत लेंगे मोदी जी? हत्यारों को गिरफ़्तार करो CBI से जांच कराओ परिवार को मुआवज़ा दो.'
-
"आंदोलनकारी किसानों के हत्यारों को गिरफ्तार करके सख्त से सख्त सजा दी जाए" भाजपा नेता के बेटे को तुरंत गिरफ्तार करके उसपर हत्या का मुकदमा चलाया जाए- @SanjayAzadSln pic.twitter.com/uud4wTTjN0
— Ajit Tyagi (@_AjitTyagi) October 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"आंदोलनकारी किसानों के हत्यारों को गिरफ्तार करके सख्त से सख्त सजा दी जाए" भाजपा नेता के बेटे को तुरंत गिरफ्तार करके उसपर हत्या का मुकदमा चलाया जाए- @SanjayAzadSln pic.twitter.com/uud4wTTjN0
— Ajit Tyagi (@_AjitTyagi) October 3, 2021"आंदोलनकारी किसानों के हत्यारों को गिरफ्तार करके सख्त से सख्त सजा दी जाए" भाजपा नेता के बेटे को तुरंत गिरफ्तार करके उसपर हत्या का मुकदमा चलाया जाए- @SanjayAzadSln pic.twitter.com/uud4wTTjN0
— Ajit Tyagi (@_AjitTyagi) October 3, 2021
भारतीय किसान यूनियन ने ट्वीट कर बताया, 'लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को गृह राज्य मंत्री टेनी के बेटे ने गाड़ी से रौंदा 3 किसानों की मौत. तेजेंद्र सिंह विर्क के भी घायल होने की सूचना है. राकेश टिकैत गाजीपुर से निकल रहे हैं.' बताया जा रहा है कि किसानों ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य और केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का हेलीकॉप्टर उतरने से पहले हेलीपैड पर कब्जा कर लिया था.
-
लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को गृह राज्य मंत्री टेनी के बेटे ने गाड़ी से रौंदा 3 किसानों की मौत तेजेंद्र सिंह विर्क के भी घायल होने की सूचना है
— Bhartiya kisan Union (@OfficialBKU) October 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राकेश टिकैत जी गाजीपुर से निकल रहे है#lakhimpur @AHindinews @PTI_News @AmarUjalaNews @Kisanektamorcha @RakeshTikaitBKU
">लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को गृह राज्य मंत्री टेनी के बेटे ने गाड़ी से रौंदा 3 किसानों की मौत तेजेंद्र सिंह विर्क के भी घायल होने की सूचना है
— Bhartiya kisan Union (@OfficialBKU) October 3, 2021
राकेश टिकैत जी गाजीपुर से निकल रहे है#lakhimpur @AHindinews @PTI_News @AmarUjalaNews @Kisanektamorcha @RakeshTikaitBKUलखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को गृह राज्य मंत्री टेनी के बेटे ने गाड़ी से रौंदा 3 किसानों की मौत तेजेंद्र सिंह विर्क के भी घायल होने की सूचना है
— Bhartiya kisan Union (@OfficialBKU) October 3, 2021
राकेश टिकैत जी गाजीपुर से निकल रहे है#lakhimpur @AHindinews @PTI_News @AmarUjalaNews @Kisanektamorcha @RakeshTikaitBKU
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया में ट्वीट कर कहा कि लखीमपुर खीरी से दिल दहलाने वाली खबरें आ रहीं हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का क़ाफ़िला आंदोलनकारी किसानों पर चढ़ा दिया गया. 2 किसानों की मौत हो गई और कई घायल हैं. विरोध को कुचलने का काला कृत्य जो किया है, साज़िश जब गृह मंत्री रच रहे हैं, फिर कौन सुरक्षित है?
-
लखीमपुर खीरी से दिल दहलाने वाली खबरें आ रहीं हैं!
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) October 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का क़ाफ़िला आंदोलनकारी किसानों पर चढ़ा दिया गया!
२ किसानों की मौत हो गई और कई घायल हैं।
विरोध को कुचलने का काला कृत्य जो किया है, साज़िश जब गृह मंत्री रच रहे हैं, फिर कौन सुरक्षित है?
">लखीमपुर खीरी से दिल दहलाने वाली खबरें आ रहीं हैं!
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) October 3, 2021
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का क़ाफ़िला आंदोलनकारी किसानों पर चढ़ा दिया गया!
२ किसानों की मौत हो गई और कई घायल हैं।
विरोध को कुचलने का काला कृत्य जो किया है, साज़िश जब गृह मंत्री रच रहे हैं, फिर कौन सुरक्षित है?लखीमपुर खीरी से दिल दहलाने वाली खबरें आ रहीं हैं!
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) October 3, 2021
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का क़ाफ़िला आंदोलनकारी किसानों पर चढ़ा दिया गया!
२ किसानों की मौत हो गई और कई घायल हैं।
विरोध को कुचलने का काला कृत्य जो किया है, साज़िश जब गृह मंत्री रच रहे हैं, फिर कौन सुरक्षित है?
वहीं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट कर कहा कि लखीमपुर खीरी में कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर भाजपा सरकार के गृह राज्य मंत्री टेनी के बेटे ने गाड़ी से रौंदा, कई किसानों की मौत एवं कई घायल! तानाशाही भाजपा सरकार आंदोलन नहीं कुचल पाई तो किसानों को ही कुचल बदला ले रही है, हर ज़ुल्म का हिसाब अब जनता करेगी.
-
#लखीमपुर_खीरी में कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर भाजपा सरकार के गृह राज्य मंत्री टेनी के बेटे ने गाड़ी से रौंदा,कई किसानों की मौत एवं कई घायल!
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) October 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
तानाशाही भाजपा सरकार ऑंदोलन नहीं कुचल पाई तो किसानों को ही कुचल बदला ले रही है!
हर ज़ुल्म का हिसाब अब जनता करेगी ।
">#लखीमपुर_खीरी में कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर भाजपा सरकार के गृह राज्य मंत्री टेनी के बेटे ने गाड़ी से रौंदा,कई किसानों की मौत एवं कई घायल!
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) October 3, 2021
तानाशाही भाजपा सरकार ऑंदोलन नहीं कुचल पाई तो किसानों को ही कुचल बदला ले रही है!
हर ज़ुल्म का हिसाब अब जनता करेगी ।#लखीमपुर_खीरी में कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर भाजपा सरकार के गृह राज्य मंत्री टेनी के बेटे ने गाड़ी से रौंदा,कई किसानों की मौत एवं कई घायल!
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) October 3, 2021
तानाशाही भाजपा सरकार ऑंदोलन नहीं कुचल पाई तो किसानों को ही कुचल बदला ले रही है!
हर ज़ुल्म का हिसाब अब जनता करेगी ।
राज्यसभा सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लखीमपुर खीरी में एक भाजपा नेता की कार से कुचले गए प्रदर्शनकारी किसानों की मौत के बारे में सुनकर दुख हुआ. पीएम के लिए और कितने अन्नदाता शहीद होने चाहिए. इस बेरहम निरंकुश सरकार के हाथों हमारे किसानों का खून हुआ है.
-
Saddened to hear about the deaths of protesting farmers who were mowed down by the car of a BJP leader in #LakhimpurKheri.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
How many more Annadatas need to be martyred for PM @narendramodi to wake up?
The blood of our farmers is on the hands of this heartless autocratic Govt.
">Saddened to hear about the deaths of protesting farmers who were mowed down by the car of a BJP leader in #LakhimpurKheri.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 3, 2021
How many more Annadatas need to be martyred for PM @narendramodi to wake up?
The blood of our farmers is on the hands of this heartless autocratic Govt.Saddened to hear about the deaths of protesting farmers who were mowed down by the car of a BJP leader in #LakhimpurKheri.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 3, 2021
How many more Annadatas need to be martyred for PM @narendramodi to wake up?
The blood of our farmers is on the hands of this heartless autocratic Govt.
लखीमपुर खीरी विवाद को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट कर कहा कि, हमारे किसानों की आवाज को दबाने का बर्बर तरीका. मैं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना की कड़ी निंदा करता हूं.
-
हमारे किसानों की आवाज को दबाने का बर्बर तरीका। मैं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना की कड़ी निंदा करता हूं।#लखीमपुर_खीरी_नरसंहार
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) October 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हमारे किसानों की आवाज को दबाने का बर्बर तरीका। मैं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना की कड़ी निंदा करता हूं।#लखीमपुर_खीरी_नरसंहार
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) October 3, 2021हमारे किसानों की आवाज को दबाने का बर्बर तरीका। मैं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना की कड़ी निंदा करता हूं।#लखीमपुर_खीरी_नरसंहार
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) October 3, 2021
बसपा अध्यक्ष और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कहा, “उप्र के जिला लखीमपुर खीरी में तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर केन्द्रीय मंत्री के पुत्र द्वारा कथित तौर पर कई किसानों की गाड़ी से रौंद कर की गई हत्या अति-दुःखद. यह भाजपा सरकार की तानाशाही व क्रूरता को दर्शाती है जो कि इनका असली चेहरा भी है.” उन्होंने कहा, “इस घटना के संबंध में भी पीड़ितों को सरकार से उचित न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है. इसलिए माननीय सुप्रीम कोर्ट इस दुःखद घटना का स्वयं ही संज्ञान ले.
-
1. यूपी के जिला लखीमपुर खीरी में 3 कृषि कानूनों की वापसी की माँग को लेकर आन्दोलन कर रहे किसानों पर केन्द्रीय मंत्री के पुत्र द्वारा कथित तौर पर कई किसानों की गाड़ी से रौंद कर की गई हत्या अति-दुःखद। यह भाजपा सरकार की तानाशाही व क्रूरता को दर्शाता है जो कि इनका असली चेहरा भी है।
— Mayawati (@Mayawati) October 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1. यूपी के जिला लखीमपुर खीरी में 3 कृषि कानूनों की वापसी की माँग को लेकर आन्दोलन कर रहे किसानों पर केन्द्रीय मंत्री के पुत्र द्वारा कथित तौर पर कई किसानों की गाड़ी से रौंद कर की गई हत्या अति-दुःखद। यह भाजपा सरकार की तानाशाही व क्रूरता को दर्शाता है जो कि इनका असली चेहरा भी है।
— Mayawati (@Mayawati) October 3, 20211. यूपी के जिला लखीमपुर खीरी में 3 कृषि कानूनों की वापसी की माँग को लेकर आन्दोलन कर रहे किसानों पर केन्द्रीय मंत्री के पुत्र द्वारा कथित तौर पर कई किसानों की गाड़ी से रौंद कर की गई हत्या अति-दुःखद। यह भाजपा सरकार की तानाशाही व क्रूरता को दर्शाता है जो कि इनका असली चेहरा भी है।
— Mayawati (@Mayawati) October 3, 2021
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि, मैं लखीमपुर खीरी में हुई बर्बर घटना की कड़ी निंदा करता हूं. बीजेपी की उदासीनता के कारण किसान भाइयों के प्रति मुझे गहरी पीड़ा होती है. कल टीएमसी का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मिलने जाएंगा. किसानों को हमेशा हमारा बिना शर्त समर्थन मिलेगा.
-
I strongly condemn the barbaric incident in Lakhimpur Kheri. The apathy of @BJP4India towards our farmer brethren pains me deeply.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A delegation of 5 @AITCofficial MPs will be visiting the families of the victims tomorrow. Our farmers will always have our unconditional support.
">I strongly condemn the barbaric incident in Lakhimpur Kheri. The apathy of @BJP4India towards our farmer brethren pains me deeply.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 3, 2021
A delegation of 5 @AITCofficial MPs will be visiting the families of the victims tomorrow. Our farmers will always have our unconditional support.I strongly condemn the barbaric incident in Lakhimpur Kheri. The apathy of @BJP4India towards our farmer brethren pains me deeply.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 3, 2021
A delegation of 5 @AITCofficial MPs will be visiting the families of the victims tomorrow. Our farmers will always have our unconditional support.
पढ़ेंः यूपी : किसानों की बीजेपी नेताओं से हिंसक झड़प, दो की मौत, राहुल-अखिलेश भी हुए हमलावर