श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में संदिग्ध आंतकियों ने एक बार फिर से कायराना हरकत की है. जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय गैर स्थानीय मजदूर की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. इस घटना के फौरन बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. वहीं, इलाके में गैर स्थानीय मजदूरों में दहशत फैल गयी है.
इस घटना को लेकर लोगों में रोष भी है. मारा गया मजदूर बिहार का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अजस सोनावारी इलाके में अज्ञात हमलावरों ने एक गैर स्थानीय मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. मारे गये शख्स की पहचान मोहम्मद अमरेज के रूप में हुई है. वह बिहार के मधेपुरा स्थित बेसढ़ का रहने वाला था. उसके पिता का नाम जलील है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अजस सोनावारी में संदिग्ध आतंकियों ने मोहम्मद अमरीज की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि अमरेज को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे श्रीनगर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि गैर स्थानीय मजदूर की मौत के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी.
ये भी पढ़ें- SIA ने पीडीपी नेता वहीद-उर-रहमान पारा के खिलाफ दायर की सप्लीमेंट्री चार्जशीट
उन्होंने बताया कि मृतक मजदूर यहां पलंग बनाता था. गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर के महीने में आतंकियों ने कुलगाम जिले में दो गैर-स्थानीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में एक अन्य घायल हो गया था. उस समय करीब पांच बिहारी मजदूरों को आंतकियों ने मौत के घाट उतार दिया था. इन घटनाओं के बाद व्यापक रूप से पलायन शुरू हो गया था. कश्मीर में उन दिनों आतंकियों (Terrorists) के द्वारा प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया गया (target killing) था.