ETV Bharat / bharat

बिहार के इस गांव में नहीं है एक भी मंदिर, जिसने भी मंदिर बनवाया हो गई मौत! - Siwan News

बिहार का एक गांव मंदिर विहीन (Village without temple of Siwan) है, यानी इस गांव में एक भी मंदिर नहीं है. अगर कोई मंदिर बनाने के बारे में सोचता भी है तो उसकी रहस्यमय ढंग से मौत हो जाती है. आखिर क्या है इस गांव में एक भी मंदिर न होने की पूरी कहानी जानने के लिए नीचे पढ़ें..

Village without temple of Siwan
बिहार के इस गांव में नहीं है एक भी मंदिर
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 5:08 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 5:27 PM IST

सिवान: मंदिर एक ऐसा पवित्र स्थान है जहां प्रवेश मात्र से ही हम सकारात्मक महसूस करते हैं. मंदिर में आने वाले को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, जिससे मन के साथ ही तन को भी शांति मिलती है. लेकिन अगर कोई आपको ये कहे कि बिहार के एक गांव में मंदिर (No Temple village in Bihar) है ही नहीं तो.. ये सुनने में आपको अटपटा लगेगा, लेकिन ये हकीकत है. सिवान के महाराजगंज अनुमंडल के सूरवीर गांव (Surveer Village at Siwan bihar) में एक भी मंदिर नहीं है. खुले आकाश के नीचे देवता विराजमान हैं और श्रद्धालु सदियों से इसी तरह से भगवान की पूजा करते हैं. क्या है इसके पीछे का रहस्य आगे पढ़ें..

मंदिर नहीं होने का रहस्य: सिवान में मंदिर न होने की कहानी यहां मौजूद एक शिवलिंग से जुड़ी है. कहा जाता है कि इस शिवलिंग की रखवाली नाग देवता करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि एक बार किसी ने मंदिर बनवाने की कोशिश की थी लेकिन उसे नाग ने डस लिया था. व्यक्ति की मौत से बाद इलाके में दहशत फैल गई. लोगों का कहना है कि जिसने भी मंदिर बनाने की कोशिश की उसकी मौत हो गई. डर के मारे मंदिर का निर्माण आज तक नहीं हो सका. यही वजह है कि पूरे गांव में एक भी मंदिर नहीं है और खुले में लोग ईश्वर की पूजा अर्चना करते हैं.

शिवलिंग की रखवाली करते हैं नाग: पूरे गांव की लगभग 3000 की आबादी है. लेकिन गांव में एक भी मंदिर नही है. गांव में खुले में ही वर्षों से लोग भगवान की पूजा करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अब लोगों के मन में ये बात घर कर गई है कि मंदिर का निर्माण कराने से जान चली जाएगी. इसलिए अब तक सूरवीर गांव में एक भी मंदिर नहीं बना है. लोगों ने बताया कि नाग देवता को आए दिन सभी देखते हैं. नाग शिवलिंग के आस-पास ही निवास करता है. शिव मंदिर के ठीक बगल में एक पेड़ है जिसपर नाग देवता रहते हैं.

गांव के 80 वर्षीय सर्वानंद पांडे के अनुसार उन्होंने ऐसा सुना है कि उनके दादा ने जब शिवलिंग की स्थापना की थी तो सब ठीक था. जब मंदिर का निर्माण कराने लगे तो उनका खड़ाऊ (चप्पल) मिट्टी के अंदर धंस गया और पैरों से खून निकलने लगा. उसके बाद उनकी अकाल मृत्यु हो गई. तबसे यह गांव चर्चा का विषय बना हुआ है. जो भी मंदिर निर्माण के लिए आगे आएगा उसकी जहरीले नाग के काटने से मौत हो जाएगी.

'हमारे पूर्वजों ने मंदिर बनाने की कोशिश की थी लेकिन जब गड्ढा खोदा गया तो उससे निकलकर उनको सांप काट लिया जिससे उनकी मृत्यु हो गयी. उसी के डर से आजतक गांव में मंदिर नहीं बन सका है. शिवलिंग के ठीक बगल में एक वृक्ष है. यह कितना पुराना है ये कोई नहीं बता सकता है. इस पेड़ में नाग देवता निवास करते हैं. पेड़ पर रहते हैं, घूमते हैं. देवता के सारे स्थान खुले में है.'- सर्वानंद पांडे, ग्रामीण

नाग के डर से घरों में होती है पूजा: महराजगंज पटेढा पंचायत (Siwan Maharajganj Patedha Panchayat) के सूरवीर गांव में आज भी अपने अपने घरों में या खुले में पूजा करते हैं. इस गांव में सालों पुराना एक शिवलिंग है. लोग बताते हैं कि इस पर उनके पूर्वजों ने मंदिर बनाने की कोशिश की लेकिन नाग के काटने से उनकी मौत हो गई. गांव के ही एक बुजुर्ग के अनुसार शिवलिंग की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा करने की कोशिश की थी तो उनकी भी रहस्यमय मौत हो गई.

पढ़ें- क्या वजह है कि बिहार के इस गांव में प्याज-लहसुन खाने पर लगी है पाबंदी?

सिवान: मंदिर एक ऐसा पवित्र स्थान है जहां प्रवेश मात्र से ही हम सकारात्मक महसूस करते हैं. मंदिर में आने वाले को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, जिससे मन के साथ ही तन को भी शांति मिलती है. लेकिन अगर कोई आपको ये कहे कि बिहार के एक गांव में मंदिर (No Temple village in Bihar) है ही नहीं तो.. ये सुनने में आपको अटपटा लगेगा, लेकिन ये हकीकत है. सिवान के महाराजगंज अनुमंडल के सूरवीर गांव (Surveer Village at Siwan bihar) में एक भी मंदिर नहीं है. खुले आकाश के नीचे देवता विराजमान हैं और श्रद्धालु सदियों से इसी तरह से भगवान की पूजा करते हैं. क्या है इसके पीछे का रहस्य आगे पढ़ें..

मंदिर नहीं होने का रहस्य: सिवान में मंदिर न होने की कहानी यहां मौजूद एक शिवलिंग से जुड़ी है. कहा जाता है कि इस शिवलिंग की रखवाली नाग देवता करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि एक बार किसी ने मंदिर बनवाने की कोशिश की थी लेकिन उसे नाग ने डस लिया था. व्यक्ति की मौत से बाद इलाके में दहशत फैल गई. लोगों का कहना है कि जिसने भी मंदिर बनाने की कोशिश की उसकी मौत हो गई. डर के मारे मंदिर का निर्माण आज तक नहीं हो सका. यही वजह है कि पूरे गांव में एक भी मंदिर नहीं है और खुले में लोग ईश्वर की पूजा अर्चना करते हैं.

शिवलिंग की रखवाली करते हैं नाग: पूरे गांव की लगभग 3000 की आबादी है. लेकिन गांव में एक भी मंदिर नही है. गांव में खुले में ही वर्षों से लोग भगवान की पूजा करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अब लोगों के मन में ये बात घर कर गई है कि मंदिर का निर्माण कराने से जान चली जाएगी. इसलिए अब तक सूरवीर गांव में एक भी मंदिर नहीं बना है. लोगों ने बताया कि नाग देवता को आए दिन सभी देखते हैं. नाग शिवलिंग के आस-पास ही निवास करता है. शिव मंदिर के ठीक बगल में एक पेड़ है जिसपर नाग देवता रहते हैं.

गांव के 80 वर्षीय सर्वानंद पांडे के अनुसार उन्होंने ऐसा सुना है कि उनके दादा ने जब शिवलिंग की स्थापना की थी तो सब ठीक था. जब मंदिर का निर्माण कराने लगे तो उनका खड़ाऊ (चप्पल) मिट्टी के अंदर धंस गया और पैरों से खून निकलने लगा. उसके बाद उनकी अकाल मृत्यु हो गई. तबसे यह गांव चर्चा का विषय बना हुआ है. जो भी मंदिर निर्माण के लिए आगे आएगा उसकी जहरीले नाग के काटने से मौत हो जाएगी.

'हमारे पूर्वजों ने मंदिर बनाने की कोशिश की थी लेकिन जब गड्ढा खोदा गया तो उससे निकलकर उनको सांप काट लिया जिससे उनकी मृत्यु हो गयी. उसी के डर से आजतक गांव में मंदिर नहीं बन सका है. शिवलिंग के ठीक बगल में एक वृक्ष है. यह कितना पुराना है ये कोई नहीं बता सकता है. इस पेड़ में नाग देवता निवास करते हैं. पेड़ पर रहते हैं, घूमते हैं. देवता के सारे स्थान खुले में है.'- सर्वानंद पांडे, ग्रामीण

नाग के डर से घरों में होती है पूजा: महराजगंज पटेढा पंचायत (Siwan Maharajganj Patedha Panchayat) के सूरवीर गांव में आज भी अपने अपने घरों में या खुले में पूजा करते हैं. इस गांव में सालों पुराना एक शिवलिंग है. लोग बताते हैं कि इस पर उनके पूर्वजों ने मंदिर बनाने की कोशिश की लेकिन नाग के काटने से उनकी मौत हो गई. गांव के ही एक बुजुर्ग के अनुसार शिवलिंग की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा करने की कोशिश की थी तो उनकी भी रहस्यमय मौत हो गई.

पढ़ें- क्या वजह है कि बिहार के इस गांव में प्याज-लहसुन खाने पर लगी है पाबंदी?

Last Updated : Apr 18, 2022, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.