ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में वकील कादरी हत्या मामले में पुलिस ने तीन वकीलों के आवास की तलाशी ली - Kashmir High Court Bar Association

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस ने एक वकील की हत्या की जांच के सिलसिले में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मियां अब्दुल कयूम समेत तीन वकीलों के आवासों पर छापेमारी की.

NIA raids underway in SrinagarEtv Bharat
जम्मू कश्मीर में वकील कादरी हत्या मामले में पुलिस ने तीन वकीलों के आवास की तलाशी ली
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 10:02 AM IST

Updated : Aug 24, 2022, 1:57 PM IST

श्रीनगर: पुलिस ने एक वकील की हत्या की जांच के सिलसिले में यहां बुधवार को, कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मियां अब्दुल कयूम समेत तीन वकीलों के आवासों पर छापेमारी की. कश्मीर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने ट्वीट किया, श्रीनगर पुलिस ने वकील बाबर कादरी की हत्या की जांच के सिलसिले में वकील मियां कयूम, मंजूर डार और मुजफ्फर मोहम्मद के आवासों की तलाशी ली.

पुलिस की रेड

इस संबंध में लाल बाजार पुलिस थाने में प्राथमिकी संख्या 62/2020 दर्ज है. बरजुला स्थित कयूम के आवास पर पुलिस का एक दल तलाशी लेने के लिए आज सुबह पहुंचा. कयूम, जम्मू कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जावेद इकबाल वानी के रिश्तेदार हैं. शहर के हवाल इलाके में सितंबर 2020 में आतंकवादियों ने वकील बाबर कादरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के सोपोर में लश्कर का हाईब्रिड आतंकी गिरफ्तार

कादरी बार एसोसिएशन के नेतृत्व और मुख्य रूप से कयूम की मुखर होकर आलोचना करते थे. उनकी हत्या से तीन दिन पहले उन्होंने अपनी जान को खतरा होने का दावा किया था. पुलिस के अनुसार, पिछले साल मुठभेड़ में मारा गया लश्कर ए तैय्यबा का कमांडर साकिब मंजूर, कादरी की मौत के लिए जिम्मेदार था.

श्रीनगर: पुलिस ने एक वकील की हत्या की जांच के सिलसिले में यहां बुधवार को, कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मियां अब्दुल कयूम समेत तीन वकीलों के आवासों पर छापेमारी की. कश्मीर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने ट्वीट किया, श्रीनगर पुलिस ने वकील बाबर कादरी की हत्या की जांच के सिलसिले में वकील मियां कयूम, मंजूर डार और मुजफ्फर मोहम्मद के आवासों की तलाशी ली.

पुलिस की रेड

इस संबंध में लाल बाजार पुलिस थाने में प्राथमिकी संख्या 62/2020 दर्ज है. बरजुला स्थित कयूम के आवास पर पुलिस का एक दल तलाशी लेने के लिए आज सुबह पहुंचा. कयूम, जम्मू कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जावेद इकबाल वानी के रिश्तेदार हैं. शहर के हवाल इलाके में सितंबर 2020 में आतंकवादियों ने वकील बाबर कादरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के सोपोर में लश्कर का हाईब्रिड आतंकी गिरफ्तार

कादरी बार एसोसिएशन के नेतृत्व और मुख्य रूप से कयूम की मुखर होकर आलोचना करते थे. उनकी हत्या से तीन दिन पहले उन्होंने अपनी जान को खतरा होने का दावा किया था. पुलिस के अनुसार, पिछले साल मुठभेड़ में मारा गया लश्कर ए तैय्यबा का कमांडर साकिब मंजूर, कादरी की मौत के लिए जिम्मेदार था.

Last Updated : Aug 24, 2022, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.