ETV Bharat / bharat

नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा, सोनिया को लिखा पत्र - sidhu resigns

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफ़ा दे दिया है. सिद्धू ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा
नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 6:24 PM IST

चंडीगढ़ : नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सिद्धू ने कहा है कि वह पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे.सिद्धू ने इसी साल जुलाई में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष का पद संभाला था.

उन्होंने पत्र में लिखा कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं. उन्होंने लिखा कि इसलिए, मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं. कांग्रेस की सेवा करना जारी रखूंगा. यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि सिद्धू को किस कारण पंजाब कांग्रेस प्रमुख का पद छोड़ना पड़ा है.

नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा, सोनिया को लिखा पत्र
नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा, सोनिया को लिखा पत्र

जानकारी के मुताबिक सिद्धू अपनी पसंद के विधायकों को विस्तारित मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने और नए एडवोकेट जनरल के रूप में ए.पी.एस. देओल को नियुक्त किए जाने से नाराज थे.

गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस में लंबी खींचतान के बाद अमरिंदर सिंह ने 18 सितंबर को पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया. इसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि पंजाब कांग्रेस सबकुछ ठीक हो गया है, लेकिन अब सिद्धू ने इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है.

जानकारी देते संवाददाता.
पात्रा ने कसा तंजनवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर तंज कसा है. संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा कि वो दो आयें नहीं ..एक चला गया ..छा गए गुरु.

कैप्टन अमरिंदर सिंह का तंज
सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैंने आपसे ऐसा कहा था .. वह एक स्थिर व्यक्ति नहीं है और पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए फिट नहीं है.

शक्ति सिंह गोहिल का बयान
सिद्धू के इस्तीफे कांग्रेस के राज्यसभा सासंद ने शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि उनके पत्र ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस के नेता पद के भूखे नहीं हैं. वह अपनी पार्टी के कल्याण के लिए काम करना जारी रखेंगे. कैप्टन के ट्वीट पर गोहिल ने कहा कि यह हमारी पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है. आंतरिक लोकतंत्र और अनुशासनहीनता के बीच एक पतली रेखा है, वह नहीं छोड़नी चाहिए.

शक्ति सिंह गोहिल का बयान

अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलेंगे कैप्टन
इस बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह आज दिल्ली रवाना होंगे. इस दौरान वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह खुद को अपमानित महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया.

दरअसल पंजाब की सियासत में बीते एक हफ्ते में जो कुछ हुआ है उसके बाद सबकी नजरें कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हैं. कैप्टन भविष्य की राजनीति में विकल्प की बात भी कह चुके हैं. ऐसे में सवाल बना हुआ है कि क्या कैप्टन कांग्रेस का हाथ छोड़ेंगे ? अगर कैप्टन कांग्रेस छोड़ेंगे तो उनका अगला कदम क्या होगा?

पंजाब में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव (punjab assembly election 2022) होने हैं, उससे पहले कांग्रेस ने तो अमरिंदर सिंह को हटाकर पंजाब को पहला दलित मुख्यमंत्री दे दिया, लेकिन अब सबकी निगाहें कैप्टन के अगले कदम पर हैं.

चंडीगढ़ : नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सिद्धू ने कहा है कि वह पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे.सिद्धू ने इसी साल जुलाई में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष का पद संभाला था.

उन्होंने पत्र में लिखा कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं. उन्होंने लिखा कि इसलिए, मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं. कांग्रेस की सेवा करना जारी रखूंगा. यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि सिद्धू को किस कारण पंजाब कांग्रेस प्रमुख का पद छोड़ना पड़ा है.

नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा, सोनिया को लिखा पत्र
नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा, सोनिया को लिखा पत्र

जानकारी के मुताबिक सिद्धू अपनी पसंद के विधायकों को विस्तारित मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने और नए एडवोकेट जनरल के रूप में ए.पी.एस. देओल को नियुक्त किए जाने से नाराज थे.

गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस में लंबी खींचतान के बाद अमरिंदर सिंह ने 18 सितंबर को पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया. इसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि पंजाब कांग्रेस सबकुछ ठीक हो गया है, लेकिन अब सिद्धू ने इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है.

जानकारी देते संवाददाता.
पात्रा ने कसा तंजनवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर तंज कसा है. संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा कि वो दो आयें नहीं ..एक चला गया ..छा गए गुरु.

कैप्टन अमरिंदर सिंह का तंज
सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैंने आपसे ऐसा कहा था .. वह एक स्थिर व्यक्ति नहीं है और पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए फिट नहीं है.

शक्ति सिंह गोहिल का बयान
सिद्धू के इस्तीफे कांग्रेस के राज्यसभा सासंद ने शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि उनके पत्र ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस के नेता पद के भूखे नहीं हैं. वह अपनी पार्टी के कल्याण के लिए काम करना जारी रखेंगे. कैप्टन के ट्वीट पर गोहिल ने कहा कि यह हमारी पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है. आंतरिक लोकतंत्र और अनुशासनहीनता के बीच एक पतली रेखा है, वह नहीं छोड़नी चाहिए.

शक्ति सिंह गोहिल का बयान

अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलेंगे कैप्टन
इस बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह आज दिल्ली रवाना होंगे. इस दौरान वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह खुद को अपमानित महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया.

दरअसल पंजाब की सियासत में बीते एक हफ्ते में जो कुछ हुआ है उसके बाद सबकी नजरें कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हैं. कैप्टन भविष्य की राजनीति में विकल्प की बात भी कह चुके हैं. ऐसे में सवाल बना हुआ है कि क्या कैप्टन कांग्रेस का हाथ छोड़ेंगे ? अगर कैप्टन कांग्रेस छोड़ेंगे तो उनका अगला कदम क्या होगा?

पंजाब में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव (punjab assembly election 2022) होने हैं, उससे पहले कांग्रेस ने तो अमरिंदर सिंह को हटाकर पंजाब को पहला दलित मुख्यमंत्री दे दिया, लेकिन अब सबकी निगाहें कैप्टन के अगले कदम पर हैं.

Last Updated : Sep 28, 2021, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.