बोकारो/साहिबगंज: राज्य में इन दिनों नंदी बाबा के दूध पीने की चर्चा जोरों पर है. बाबा को दूध पिलाने वाले भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. पिछले दिन धनबाद से ऐसी ही खबर आई थी. अब यही खबर बोकारो और साहिबगंज से भी सामने आई है. धनबाद के बाद बोकारो और साहिबगंज में भी नंदी बाबा दूध पी रहे हैं. जिस वजह से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.
यह भी पढ़ें: नंदी बाबा और भगवान गणेश के दूध पीने की उड़ी अफवाह! भक्तों की उमड़ पड़ी भीड़, फिर हुआ कुछ ऐसा....
बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड के देवीपुर में नंदी बाबा के दूध पीने की चर्चा पर देर रात शिवालय में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. भक्तों ने जयकारा के साथ मंदिर में भजन-कीर्तन शुरू कर दिया. दरअसल, देवीपुर के शिव मंदिर में नंदी बाबा की मूर्ति के दूध और पानी पीने का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसके बाद पूरे गांव का माहौल बदल गया. देर रात लोग कटोरी गिलास में दूध लेकर मंदिर पहुंचे और चम्मच से नंदी महाराज को दूध पिलाने लगे.
महिलाएं, बच्चे और पुरुष सभी नंदी बाबा को चम्मच से दूध पिलाने लगे. इसके साथ ही मंदिर में महिलाओं ने भक्ति भजन और हर हर महादेव के नारे लगाने भी शुरू कर दिए. इलाके के कुछ लोग इसे चमत्कार कह रहे थे तो कुछ लोगों ने इसे अंधविश्वास भी बताया. नंदी बाबा को दूध पिलाने का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा.
साहिबगंज में भी भगवान पीने लगे दूध: बोकारो जैसा ही मामला साहिबगंज में भी देखने को मिला. रात के 11 बजे के आसपास शहर के पूर्वी फाटक के केबीन के पास छोटे से मंदिर में स्थापित भोलेनाथ के शिवलिंग और नंदी बाबा के जल और दूध पीने की खबर आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग अपने साथ गंगा जल और दूध लेकर पहुंचने लगे. हर कोई चाहता था कि मेरे हाथों से भगवान प्रसाद के रुप में जल और दूध ग्रहण कर लें. लोगों ने इस करिश्मा को देखा और सच भी पाया. लोगों को संतुष्टि भी हुई. हर कोई लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करने लगे. बारी आई तो भगवान भोलेनाथ और नंदी बाबा को दूध और जल पिलाते हुए भक्त नजर आए.
भक्तों ने अपने हाथों से पिलाया भगवान को जल: कुछ श्रद्धालुओं का कहना है कि हम सभी ने भोलेनाथ को दूध पिलाया. नंदी को भी चम्मच से गंगा जल पिलाया. आत्मा को संतुष्टि प्राप्त हुई है. इसे कुदरत का करिश्मा कहें या कुछ और लेकिन जो सामने देखा गया उससे इंकार नहीं किया जा सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रात को करीब दो घंटे तक यह चीज देखने को मिला. वहीं सुबह पता करने पर पाया गया कि अब यह नहीं हो रहा है.