ETV Bharat / bharat

Jharkhand News: निजी कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर की गोली मारकर हत्या, हैदराबाद के रहने वाले थे शरद बाबू

झारखंड में हजारीबाग जिले के बड़कागांव में दिनदहाड़े ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर शरद बाबू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोलीबारी की इस घटना में शरद बाबू के बॉडीगार्ड भी जख्मी हुए हैं.

Firing in Hazaribag
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 9, 2023, 3:19 PM IST

Updated : May 9, 2023, 3:55 PM IST

देखें वीडियो

हजारीबागः जिले में अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे दिनदहाड़े किसी भी घटना को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे हैं. अपराधियों ने मंगलवार को एनटीपीसी के लिए काम करने वाली ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर की गोली मारकर हत्या कर दी. जिस जगह इस वारदात को अंजाम दिया गया है. वहां से कुछ ही दूरी पर बड़कागांव विधायक का भी आवास है.

इसे भी पढ़ें- Seraikela Crime News: महिला होमगार्ड कॉन्स्टेबल की हत्या, अपराधी ने मारी गोली

क्या है पूरा मामलाः बड़कागांव स्थित एनटीपीसी साइट ऑफिस के पास अपराधियों ने ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर की गोली मारकर हत्या कर दी है. प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर का नाम शरद बाबू है, जो हैदराबाद के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि वह अपने कार्यालय गाड़ी से बैठकर जा रहे थे. उसी दौरान दो अपराधी बाइक पर सवार होकर उनके नजदीक पहुंचे और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोली लगने से शरद बाबू की मौके पर ही मौत हो गई. इस गोलीबारी में शरद बाबू के बॉडीगार्ड राजेंद्र प्रसाद भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ऋत्विक कंपनी एनटीपीसी के लिए कोल उत्खनन का काम करती है.

लगातार पीछा कर रहे थे अपराधीः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अपराधी शरद बाबू के कार का काफी देर से पीछा करते हुए आ रहे थे. इसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार अपराधी पीछे से गोली चलाना शुरू कर दिया. बॉडीगार्ड गाड़ी के पीछे बैठे थे, जिन्हें और ऋत्विक कंपनी के कोऑर्डिनेटर शरद बाबू आगे बैठे हुए थे और उन्हें भी गोली मार दी. शरद बाबू की घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं, उनके बॉडीगार्ड को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद हजारीबाग में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है जगह-जगह नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश की जा रही. घटना की जानकारी मिलने के बाद हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे अस्पताल पहुंचे हैं और कंपनी के वरीय पदाधिकारियों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली है. इस मामले को लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से किसी भी तरह का बयान नहीं दिया गया है.

देखें वीडियो

हजारीबागः जिले में अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे दिनदहाड़े किसी भी घटना को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे हैं. अपराधियों ने मंगलवार को एनटीपीसी के लिए काम करने वाली ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर की गोली मारकर हत्या कर दी. जिस जगह इस वारदात को अंजाम दिया गया है. वहां से कुछ ही दूरी पर बड़कागांव विधायक का भी आवास है.

इसे भी पढ़ें- Seraikela Crime News: महिला होमगार्ड कॉन्स्टेबल की हत्या, अपराधी ने मारी गोली

क्या है पूरा मामलाः बड़कागांव स्थित एनटीपीसी साइट ऑफिस के पास अपराधियों ने ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर की गोली मारकर हत्या कर दी है. प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर का नाम शरद बाबू है, जो हैदराबाद के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि वह अपने कार्यालय गाड़ी से बैठकर जा रहे थे. उसी दौरान दो अपराधी बाइक पर सवार होकर उनके नजदीक पहुंचे और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोली लगने से शरद बाबू की मौके पर ही मौत हो गई. इस गोलीबारी में शरद बाबू के बॉडीगार्ड राजेंद्र प्रसाद भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ऋत्विक कंपनी एनटीपीसी के लिए कोल उत्खनन का काम करती है.

लगातार पीछा कर रहे थे अपराधीः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अपराधी शरद बाबू के कार का काफी देर से पीछा करते हुए आ रहे थे. इसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार अपराधी पीछे से गोली चलाना शुरू कर दिया. बॉडीगार्ड गाड़ी के पीछे बैठे थे, जिन्हें और ऋत्विक कंपनी के कोऑर्डिनेटर शरद बाबू आगे बैठे हुए थे और उन्हें भी गोली मार दी. शरद बाबू की घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं, उनके बॉडीगार्ड को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद हजारीबाग में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है जगह-जगह नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश की जा रही. घटना की जानकारी मिलने के बाद हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे अस्पताल पहुंचे हैं और कंपनी के वरीय पदाधिकारियों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली है. इस मामले को लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से किसी भी तरह का बयान नहीं दिया गया है.

Last Updated : May 9, 2023, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.