रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को ऐसे ही हरफनमौला नहीं कहा जाता है. क्रिकेट की दुनिया में जलवा बिखेरने के बाद वह इन दिनों लॉन टेनिस के ग्राउंड पर पसीना बहा रहे हैं (MS Dhoni Playing Tennis Tournament). अपने होम ग्राउंड रांची स्थित जेएससीए के कंट्री क्रिकेट क्लब में आयोजित टेनिस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कारोबारी दुनिया में नए अवतार के साथ बढ़ रही धोनी की आय, पहली छमाही में दिया 17 करोड़ का एडवांस टैक्स
महेंद्र सिंह धोनी अपने जोड़ीदार सुमित के साथ पहला मैच जीत चुके हैं. मंगलवार को हुए डबल्स मैच में उन्होंने अपने जोड़ीदार सुमित बजाज के साथ मिलकर डॉक्टर गोविंद झा और हिमांशु की जोड़ी को सीधे सेटों में हराया. बुधवार शाम को दूसरे राउंड का मुकाबला है. आपको बता दें कि पिछले साल भी धोनी ने कंट्री क्रिकेट क्रिकेट क्लब के टेनिस टूर्नामेंट में भाग लिया था और सुमित बजाज के साथ मिलकर टूर्नामेंट का खिताब भी जीता था.
जेएससीए स्टेडियम में उनके आने की खबर मिलते ही वहां बड़ी संख्या में प्रशंसक पहुंच गये और सेल्फी लेने की होड़ मच गई. अपने हरफनमौला प्रतिभा की वजह से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी धोनी का जलवा बरकरार है. महेंद्र सिंह धोनी अपने कारनामों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इसी साल जुलाई में वह घुटनों के दर्द की वजह से रांची के लापुंग में जड़ी बूटी से इलाज करने वाले वैद्य बंधन के यहां पहुंच कर सबको चौंका दिया था.
इंस्टाग्राम पर उनकी पत्नी साक्षी धोनी अक्सर उनकी तस्वीरें साझा करती हैं, जिसमें वह कभी कुत्तों के साथ खेलते नजर आते हैं, तो कभी अपने फार्महाउस में खेती-बाड़ी करते. वह बिहार झारखंड सर्कल में इंडिविजुअल कैटेगरी में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स जमा करने वाले शख्स भी हैं.