नई दिल्ली : डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व भारत क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह ने एक बयान में कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जीवनरक्षक कोविड टीका पहुंचाने की दिशा में देश अभूतपूर्व प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने महामारी को शीघ्र नियंत्रित करने की अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है.
उन्होंने कहा कि हमें इन्हें जारी रखना चाहिए और सार्वजनिक स्वास्थ्य तथा सामाजिक कदमों को भी आगे बढ़ाना चाहिए. सिंह ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में कोविड-19 टीके की 50 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई हैं, टीके की और खुराक उपलब्ध कराई जा रही हैं और संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश टीकाकरण अभियान तेज करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
संगठन से छह अगस्त को जारी बयान के अनुसार टीके की 61.85 करोड़ खुराक दी गई हैं जिनमें से 14.6 करोड़ लोगों ने दोनों खुराक ली हैं और उनका कोविड टीकाकरण पूरा हो गया है. बयान के अनुसार, सबसे ज्यादा 48.9 करोड़ खुराकें भारत में दी गई हैं और जून में टीकाकरण अभियान के नये चरण के तहत देश में एक दिन में 86 लाख लोगों को खुराक दी गई.
उसमें कहा गया है कि क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करने वाले पहले देश इंडोनेशिया में अभी तक 7.1 करोड़ खुराक दी गई है. वहीं थाईलैंड में 1.8 करोड़ खुराक दी गई है. बयान के अनुसार, श्रीलंका में अभी तक 1.3 करोड़ लोगों को कोविड टीके की खुराक दी गई है और हाल के दिनों में देश में रोजाना पांच लाख लोगों को टीका लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
(पीटीआई-भाषा)