ETV Bharat / bharat

मानसून की क्या है स्थिति, एक नजर - कब होगी बारिश आईएमडी

देश के अलग हिस्सों में मानसून की क्या है स्थिति है, इसको लेकर मौसम विभाग ने अनुमान जारी किए हैं. आईएमडी ने बताया है कि कुछ इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है, जबकि बाकी के इलाकों में जल्द ही मानसून पहुंचेगा.

monsoon, concept photo
मानसून, कॉन्सेप्ट फोटो
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 9:54 PM IST

नई दिल्ली : मानसून को लेकर आईएमडी ने क्या कहा है, देखिए.

महाराष्ट्र

दक्षिण पश्चिम मानसून कोंकण क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों एवं मराठवाड़ा के कई क्षेत्रों में आगे बढ़ गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार मुंबई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों में मध्यम वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. अधिकारी ने कहा कि फिलहाल ‘मानसून की अग्रिम रेखा’ की उत्तरी सीमा नंदूरबार, जलगांव और परभणी है तथा यह अनुकूल मौसम दशाओं के कारण और आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटे अरब सागर, दक्षिण गुजरात, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और दक्षिण मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून के और आगे बढ़ने के लिए अनुकूल हैं.

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान कोंकण एवं गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाडा में छिटपुट से व्यापक वर्षा तथा 13 जून को कोंकण एवं गोवा में छिटपुट जगहों पर भारी वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है. मुंबई में आसमान में बादल छाये रह सकते हैं और ‘हल्की से मध्यम वर्षा ’होने की संभावना है. मानसून दो दिनों की देरी से 11 जून को मुंबई पहुंचा था. सेामवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में मुंबई में 2.73 मिलीमीटर और पश्चिम उपनगर में 0.53 तथा पूर्वी उपनगर में 0.15 मिलीमीटर वर्षा हुई.

predictions of IMD
मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान

गुजरात पहुंचा मानसून, महिसागर और अन्य क्षेत्रों में भारी वर्षा

दक्षिण-पश्चिम मानसून निर्धारित समय से दो दिन पहले सोमवार को गुजरात पहुंच गया, जिससे महिसागर जिले और राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में भारी बारिश हुई. अहमदाबाद स्थित आईएमडी केंद्र ने सोमवार दोपहर एक बुलेटिन में कहा कि गुजरात के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. अधिकारी ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. यहां मौसम विज्ञान केंद्र की प्रमुख मनोरमा मोहंती ने कहा, ‘‘दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सोमवार को गुजरात में प्रवेश किया. आमतौर पर राज्य में मानसून के आने की संभावित तारीख 15 जून होती है.’’ उन्होंने कहा कि मानसून की उत्तरी सीमा दीव और सूरत से होकर गुजरी.

आईएमडी के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान गुजरात क्षेत्र के सभी जिलों, सौराष्ट्र-कच्छ और केंद्र शासित प्रदेश दीव, दमन और दादरा नगर हवेली में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि गुजरात के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में बारिश हुई. विभाग ने कहा कि उत्तरी गुजरात के महिसागर में इस अवधि के दौरान भारी बारिश हो रही है. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) द्वारा साझा किए गए आंकड़े के अनुसार, इस अवधि के दौरान 91 तालुकों में बारिश हुई और महिसागर जिले में अधिकतम 76 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. एसईओसी ने कहा कि सोमवार को सूरत, खेड़ा, अरावली, अहमदाबाद और आणंद जिले के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई.

दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह गर्म रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने आसमान में बादल छाए रहने और दिन में बाद में हल्की बारिश या बूंदा बांदी होने का पूर्वानुमान जताया है, जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप से कुछ राहत मिल सकती है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सुबह हवा में आर्द्रता का स्तर 42 प्रतिशत था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में लू चलने की चेतावनी देते हुए, ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.

आईएमडी मौसम की चेतावनियों के लिए चार रंग के अलर्ट जारी करता है. ‘ग्रीन अलर्ट’ (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), ‘येलो अलर्ट’ (स्थिति पर नजर रखें), ‘ऑरेंज अलर्ट’ (स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें) और ‘रेड अलर्ट’ (स्थिति से निपटने लिए कदम उठाएं). मौसम विशेषज्ञों ने मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की कमी और लगातार गर्म तथा शुष्क पश्चिमी हवाओं को मौजूदा गर्मी के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि 15-16 जून तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

नई दिल्ली : मानसून को लेकर आईएमडी ने क्या कहा है, देखिए.

महाराष्ट्र

दक्षिण पश्चिम मानसून कोंकण क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों एवं मराठवाड़ा के कई क्षेत्रों में आगे बढ़ गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार मुंबई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों में मध्यम वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. अधिकारी ने कहा कि फिलहाल ‘मानसून की अग्रिम रेखा’ की उत्तरी सीमा नंदूरबार, जलगांव और परभणी है तथा यह अनुकूल मौसम दशाओं के कारण और आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटे अरब सागर, दक्षिण गुजरात, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और दक्षिण मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून के और आगे बढ़ने के लिए अनुकूल हैं.

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान कोंकण एवं गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाडा में छिटपुट से व्यापक वर्षा तथा 13 जून को कोंकण एवं गोवा में छिटपुट जगहों पर भारी वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है. मुंबई में आसमान में बादल छाये रह सकते हैं और ‘हल्की से मध्यम वर्षा ’होने की संभावना है. मानसून दो दिनों की देरी से 11 जून को मुंबई पहुंचा था. सेामवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में मुंबई में 2.73 मिलीमीटर और पश्चिम उपनगर में 0.53 तथा पूर्वी उपनगर में 0.15 मिलीमीटर वर्षा हुई.

predictions of IMD
मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान

गुजरात पहुंचा मानसून, महिसागर और अन्य क्षेत्रों में भारी वर्षा

दक्षिण-पश्चिम मानसून निर्धारित समय से दो दिन पहले सोमवार को गुजरात पहुंच गया, जिससे महिसागर जिले और राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में भारी बारिश हुई. अहमदाबाद स्थित आईएमडी केंद्र ने सोमवार दोपहर एक बुलेटिन में कहा कि गुजरात के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. अधिकारी ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. यहां मौसम विज्ञान केंद्र की प्रमुख मनोरमा मोहंती ने कहा, ‘‘दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सोमवार को गुजरात में प्रवेश किया. आमतौर पर राज्य में मानसून के आने की संभावित तारीख 15 जून होती है.’’ उन्होंने कहा कि मानसून की उत्तरी सीमा दीव और सूरत से होकर गुजरी.

आईएमडी के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान गुजरात क्षेत्र के सभी जिलों, सौराष्ट्र-कच्छ और केंद्र शासित प्रदेश दीव, दमन और दादरा नगर हवेली में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि गुजरात के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में बारिश हुई. विभाग ने कहा कि उत्तरी गुजरात के महिसागर में इस अवधि के दौरान भारी बारिश हो रही है. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) द्वारा साझा किए गए आंकड़े के अनुसार, इस अवधि के दौरान 91 तालुकों में बारिश हुई और महिसागर जिले में अधिकतम 76 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. एसईओसी ने कहा कि सोमवार को सूरत, खेड़ा, अरावली, अहमदाबाद और आणंद जिले के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई.

दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह गर्म रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने आसमान में बादल छाए रहने और दिन में बाद में हल्की बारिश या बूंदा बांदी होने का पूर्वानुमान जताया है, जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप से कुछ राहत मिल सकती है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सुबह हवा में आर्द्रता का स्तर 42 प्रतिशत था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में लू चलने की चेतावनी देते हुए, ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.

आईएमडी मौसम की चेतावनियों के लिए चार रंग के अलर्ट जारी करता है. ‘ग्रीन अलर्ट’ (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), ‘येलो अलर्ट’ (स्थिति पर नजर रखें), ‘ऑरेंज अलर्ट’ (स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें) और ‘रेड अलर्ट’ (स्थिति से निपटने लिए कदम उठाएं). मौसम विशेषज्ञों ने मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की कमी और लगातार गर्म तथा शुष्क पश्चिमी हवाओं को मौजूदा गर्मी के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि 15-16 जून तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.