कोच्चि: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ‘आम आदमी की जेब से पैसे निकालकर, इसे अपने पूंजीपति मित्रों को दे रहे हैं, जिनमें से एक दुनिया में दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति (Modi taking money of common man says rahul) बन गये हैं.’ वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी ने नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के त्रुटिपूर्ण कार्यान्वयन जैसी अपनी विभिन्न आर्थिक नीतियों के जरिये छोटे व्यवसायों और उद्यमियों को नुकसान पहुंचाकर बड़े व्यापारियों के लिए रास्ता साफ किया.
गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के पड़ाव के दौरान अलुवा में परवूर जंक्शन पर उन्हें सुनने के लिए उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित कर रहे थे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘भारत जोड़ो यात्रा के 14वें दिन के दौरान कोच्चि और उसके आसपास के क्षेत्र में यात्रा को जबरदस्त समर्थन मिला. यात्रा ने दो सप्ताह में 310 किलोमीटर की दूरी तय की है और इसे उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है.’
पढ़ें: पंजाब के राज्यपाल ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का आदेश वापस लिया
गांधी ने अपने भाषण में कहा कि नोटबंदी और त्रुटिपूर्ण जीएसटी के अलावा, कोविड-19 लॉकडाउन ने छोटे व्यवसायों, मजदूरों, किसानों और समाज के अन्य वर्गों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला, लेकिन देश के कुछ अरबपतियों ने इससे लाभ उठाया. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि जहां दिग्गज कारोबारियों के बड़े कर्ज माफ कर दिए गए, वहीं दूसरी तरफ जब आम लोग कर्ज चुकाने में चूक करते हैं, तो उनके घर जब्त कर लिए जाते हैं या उन्हें अपराधी करार दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि ‘उनका (मोदी) काम बड़े व्यवसायों के लिए रास्ता साफ करना था. उन्होंने देश और इसके लोगों को विभाजित करके तथा नफरत, गुस्सा और हिंसा फैलाकर ऐसा किया ताकि वास्तव में जो हो रहा है, उस पर लोगों का ध्यान नहीं जाये.’ यह स्पष्ट करते हुए कि यह सब कथित रूप से कैसे होता है, उन्होंने आरोप लगाया कि ‘मोदी देश को विभाजित करते हैं, गुस्सा पैदा करते हैं, जो आपका है उसे छीन लेते हैं और मीडिया व्यवसाय के स्वामित्व वाले अपने 3-4 पूंजीपति मित्रों को दे देते हैं और इसलिए वे टीवी पर उनका प्रचार करते हैं.'
पढ़ें: उद्योगपति गौतम अडाणी ने मातोश्री में उद्धव ठाकरे से की मुलाकात
आगे उन्होंने कहा कि 'वह (मोदी) यह सुनिश्चित करते हैं कि वे (पूंजीपति मित्र) ऐसे किसी भी व्यवसाय पर एकाधिकार कर सकते हैं, जिस पर वे एकाधिकार चाहते हैं.’ राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ‘नतीजा यह है कि आपका पैसा एक ऐसे आदमी की जेब में चला गया है जो दुनिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी बन गया है. यह आदमी कोई भी हवाई अड्डा या बंदरगाह खरीद सकता है, उसे व्यापार करने के लिए किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है, वह किसी भी क्षेत्र पर हावी हो सकता है.’