रांची: मुंबई के एक मॉडल ने रांची के यस मॉडल के संचालक तनवीर अख्तर खान पर धर्म परिवर्तन कराने और जबरन शादी करने का दबाव का आरोप लगाया है. मामले को लेकर मॉडल ने मुंबई में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. मुंबई में काम करने वाली मॉडल बिहार के भागलपुर की रहने वाली है, मॉडल ने यश मॉडल के संचालक तनवीर अख्तर खान पर धर्म परिवर्तन कराने और जबरन शादी करने का दबाव देने का आरोप लगाया है. युवती का सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हुआ है. इस मामले में रांची के गोंदा थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: Love Jihad: प्रेमजाल में फंसाकर युवती ने कराया धर्मपरिवर्तन, शादी से इंकार पर युवक ने की आत्महत्या
हालांकि यश मॉडल के संचालक ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है. युवती ने वीडियो में कहा है कि वह यश मॉडल संस्थान में मॉडलिंग किया करती थी. करीब डेढ़ साल काम के दौरान यश मॉडल के संचालक ने न सिर्फ उसे प्रताड़ित किया, बल्कि उस पर शादी करने का दबाव भी बनाया. संस्थान छोड़ने के बाद वह सीधे भागलपुर गई. वहां पर कुछ दिन रहने के बाद वह मुंबई मॉडलिंग के जरिये करियर बनाने के लिए चली गई. मुंबई के वर्सोवा में वह रहने लगी. लेकिन तनवीर द्वारा उसे प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी रहा.
मुंबई पहुंच गया तनवीर: महिला मॉडल का आरोप है कि उसे प्रताड़ित करने के लिए तनवीर मुंबई तक पहुंच गया और वहां उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने लगा, तनवीर ने उससे धर्म बदलकर उससे शादी करने का दबाव भी बनाया, इंकार करने पर उसने जान से मारने की कोशिश भी की, जिसकी शिकायत उसने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में भी की है.
समझौते के बावजूद कर रहा प्रताड़ित: मॉडल का आरोप है कि तनवीर के परिवार के दबाव में उसने उसके साथ समझौता कर लिया, लेकिन इसके बावजूद तनवीर उसे लगातार प्रताड़ित और ब्लैकमेल कर रहा है. उसने उसकी कुछ तस्वीरों को एडिट कर परिजनों को भी भेज दिया है, इसके बाद उसने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में तनवीर के खिलाफ केस दर्ज करायी है. लेकिन पुलिस उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
बेबुनियाद हैं आरोप: वहीं, यश मॉडल के संचालक का आरोप है कि युवती ही उसके साथ धोखा कर उसका पूरा बिजनेस लॉस कर दिया है, तनवीर का कहना है कि युवती उसके पास काम करती थी, इस वजह से उसे यश मॉडल के डेटा के बारे में भी जानकारी थी. अब उसी डेटा को लेने के लिए ही उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक साजिश रची है.