श्रीनगर : भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को मार गिराया. वहीं, इस दौरान सेना के एक कर्नल सहित चार जवान शहीद हो गए. शहीद जवानों में बीएसएफ का एक जवान शामिल है.
सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि बीती रात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एलओसी की बाड़ के पास आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं. इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई.
उन्होंने बताया कि शुरुआती फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और आतंकवादी मारा गया. जब रविवार सुबह दोबारा गोलीबारी शुरू हुई तो इस कार्रवाई के दौरान सेना के तीन जावन शहीद हो गए. साथ ही दो आतंकवादी भी मारे गए.
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी गिरफ्तार
श्रीनगर में सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के दौरान अन्य दो सैनिक घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि माछिल सेक्टर में अब भी सेना का अभियान जारी है.
हालांकि, सेना के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहीद सैनिकों के नामों का जिक्र नहीं किया.