ETV Bharat / bharat

ऐसी होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, विदेशों तक छाया था गंवई अंदाज - ऐसी होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली

बिहार में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav) के आवास पर होने वाली कुर्ता फाड़ होली का आज भी कोई जवाब नहीं. आज लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में दोषी पाए जाने बाद सजा काट रहे हैं, लेकिन लालू की कुर्ता फाड़ होली की याद आज भी लोगों के जहन में है. लालू का ठेठ बिहारी अंदाज में होली मनाना हर किसी को आनंदित कर देता था. पढ़ें ये खबर....

memory of lalu yadv kurta padh holi in bihar
ऐसी होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 6:59 PM IST

पटना: बिहार में होली पर्व (Holi festival in Bihar) की धूम है. रंगों वाली होली को हर कोई खास बनाने में लगा है. अब मौका होली का हो और लालू यादव का जिक्र ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है. देसी अंदाज में रहने वाले लालू प्रसाद की कुर्ता फाड़ होली (Memory Of Lalu Yadav Kurta Phad Holi) काफी मशहूर है. लेकिन इस बार लालू की उस होली का रंग नहीं दिखेगा. जिसमें उनके जोगीरा गाने भर से ही उनके प्रशंसक नाच उठते थे. क्या पक्ष और क्या विपक्ष, सभी इनकी होली मनाने के अंदाज के कायल थे. आज हम आपको बताएंगे लालू यादव के वो यादगार होली के फसाने....

बिहार में लालू यादव की होली देश ही नहीं विदेशों में भी लोगों के बीच याद की जाती है. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता और लालू के समर्थक भी उनकी उस मजेदार होली को याद कर रहे होंगे. लालू प्रसाद का होली मनाने में कोई तोड़ नहीं था. लालू उत्साह के साथ कुर्ता फाड़ होली मनाते थे. पूरा परिवार इस त्योहार को बड़ी ही धूमधाम से मनाता था. कोई भी साल ऐसा ना गुजरा था जब राबड़ी देवी ने होली में उनका साथ ना दिया हो.

लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली

होली मनाने के लिए जज से कही थी ये बातः लालू यादव खुद होली को लेकर कितने संजीदा रहते थे, इसे जानने के लिए कुछ सालों पहले का एक वाकया बताते हैं. चारा घोटाला मामले की सुनवाई के दौरान लालू यादव ने जब जज से कहा था- 'हुजूर, होली नजदीक है, फैसला जल्द कर दीजिए ना.' लेकिन, फैसले से लालू यादव को राहत नहीं मिली थी और लालू प्रसाद यादव की होली जेल में ही मनी थी. आज भी वो जेल की सजा काट रहे हैं, इस बार भी घर की होली उन्हें नहीं मिलेगी. होली में दिन भर उनके आवास पर लोगों का तांता लगा रहता था. खूब हुड़दंग होते थे.

सरकारी आवास पर जमता था रंगः लालू प्रसाद यादव की होली बीते साल की तरह इस साल भी जेल में ही मन रही है. लेकिन जब लालू यादव के सरकारी आवास पर होली का रंग जमता था. आम हो या खास, सबके कपड़े फटे दिखते थे. फटे कुर्ते में लालू भी रंगों से सराबोर नजर आते थे. जोगीरा... सा.. रा.. कहने की बारी आती तो सारे कहते, लालू जी आप ही पहले सुनाएं. लालू प्रसाद यादव के सा रा रा रा कहने के अंदाज भर से सभी प्रशंसक नाच उठते थे.

आज भी याद करते हैं नेताः लालू आवास की कुर्ता फाड़ होली को आरजेडी नेता और कार्यकर्ता आज भी याद करते हैं. उस दौरान लालू खुद दरवाजे पर ढोल-मंजीरा लेकर गाने बैठ जाते थे. नेता-कार्यकर्ता उनका साथ देते थे. सब अपने-अपने राग में फाग गाते थे और राबड़ी देवी भी सबका साथ देती थीं. लोगों को लालू का गंवई अंदाज खूब पसंद आता था.

ये भी पढ़ें - होली की अनोखी परंपरा, लड़की पर रंग डाला तो करनी पड़ेगी शादी

खूब प्रसिद्ध थी लालू की होलीः कुछ साल पहले तक लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित सरकारी आवास पर होली का जो रंग जमता था, उस पर देश क्‍या, विदेशों तक में लोगों की नजरें रहतीं थीं. होली के रंग में रंगे लालू का गंवई अंदाज लोगों को खूब भाता था. आम से लेकर खास तक, सभी के कपड़े फाड़ दिए जाते थे. इस होली में रंगों से सराबोर अपने फटे कुर्ते में लालू का अंदाज सबसे अलग होता था. होली में क्या आम और क्या खास, सभी के कपड़े लालू आवास में फाड़ दिए जाते थे.

कुर्ताफाड़ होली और शाम में गुलालः लालू यादव की होली के लिए लोग सुबह सात बजे से ही उनके आवास पर पहुंचने लगते थे. उनका दरवाजा सभी के लिए खोल दिया जाता था. फाग के बीच रंग का दौर चलता था. दोपहर होने तक कुर्ताफाड़ होली शुरू हो जाती थी. नेता व कार्यकर्ता का भेद मिट जाता था. लोग लालू यादव का कुर्ता भी फाड़ देते थे. दोपहर के बाद शाम में अबीर-गुलाल और होली गायन का दौर शुरू होता था. होली के लोक गीतों के बीच लालू यादव खुद ढोल बजाते थे.

यादों में ही शेष है लालू की स्पेशल होलीः इस वक्त लालू यादव चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में सजायाफ्ता हैं और उन्हें इलाज के लिए उन्हें रांची के रिम्स में रखा गया है. इस बार भी बिहार में लालू की कुर्ता फाड़ होली का रंग नहीं जमेगा. ऐसे में बीते दिनों की लालू की होली यादों में ही शेष है. कभी होली के दिन सुबह होते ही लालू प्रसाद यादव होली के रंग में रंग जाते थे. अपने नेता, कार्यकर्ता और परिवार के साथ होली का जमकर मजा लेते थे. आज उनके कार्यकर्ता और परिवार वालों को भी लालू यादव की याद सता रही होगी. खास कर होली के मौके पर उनका घर में नहीं रहना सभी के लिए निराश करने वाली बात है.

ये भी पढ़ें - इस बार होलिका दहन में है भद्रा का साया, जाने होलिका दहन का शुभ समय

पटना: बिहार में होली पर्व (Holi festival in Bihar) की धूम है. रंगों वाली होली को हर कोई खास बनाने में लगा है. अब मौका होली का हो और लालू यादव का जिक्र ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है. देसी अंदाज में रहने वाले लालू प्रसाद की कुर्ता फाड़ होली (Memory Of Lalu Yadav Kurta Phad Holi) काफी मशहूर है. लेकिन इस बार लालू की उस होली का रंग नहीं दिखेगा. जिसमें उनके जोगीरा गाने भर से ही उनके प्रशंसक नाच उठते थे. क्या पक्ष और क्या विपक्ष, सभी इनकी होली मनाने के अंदाज के कायल थे. आज हम आपको बताएंगे लालू यादव के वो यादगार होली के फसाने....

बिहार में लालू यादव की होली देश ही नहीं विदेशों में भी लोगों के बीच याद की जाती है. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता और लालू के समर्थक भी उनकी उस मजेदार होली को याद कर रहे होंगे. लालू प्रसाद का होली मनाने में कोई तोड़ नहीं था. लालू उत्साह के साथ कुर्ता फाड़ होली मनाते थे. पूरा परिवार इस त्योहार को बड़ी ही धूमधाम से मनाता था. कोई भी साल ऐसा ना गुजरा था जब राबड़ी देवी ने होली में उनका साथ ना दिया हो.

लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली

होली मनाने के लिए जज से कही थी ये बातः लालू यादव खुद होली को लेकर कितने संजीदा रहते थे, इसे जानने के लिए कुछ सालों पहले का एक वाकया बताते हैं. चारा घोटाला मामले की सुनवाई के दौरान लालू यादव ने जब जज से कहा था- 'हुजूर, होली नजदीक है, फैसला जल्द कर दीजिए ना.' लेकिन, फैसले से लालू यादव को राहत नहीं मिली थी और लालू प्रसाद यादव की होली जेल में ही मनी थी. आज भी वो जेल की सजा काट रहे हैं, इस बार भी घर की होली उन्हें नहीं मिलेगी. होली में दिन भर उनके आवास पर लोगों का तांता लगा रहता था. खूब हुड़दंग होते थे.

सरकारी आवास पर जमता था रंगः लालू प्रसाद यादव की होली बीते साल की तरह इस साल भी जेल में ही मन रही है. लेकिन जब लालू यादव के सरकारी आवास पर होली का रंग जमता था. आम हो या खास, सबके कपड़े फटे दिखते थे. फटे कुर्ते में लालू भी रंगों से सराबोर नजर आते थे. जोगीरा... सा.. रा.. कहने की बारी आती तो सारे कहते, लालू जी आप ही पहले सुनाएं. लालू प्रसाद यादव के सा रा रा रा कहने के अंदाज भर से सभी प्रशंसक नाच उठते थे.

आज भी याद करते हैं नेताः लालू आवास की कुर्ता फाड़ होली को आरजेडी नेता और कार्यकर्ता आज भी याद करते हैं. उस दौरान लालू खुद दरवाजे पर ढोल-मंजीरा लेकर गाने बैठ जाते थे. नेता-कार्यकर्ता उनका साथ देते थे. सब अपने-अपने राग में फाग गाते थे और राबड़ी देवी भी सबका साथ देती थीं. लोगों को लालू का गंवई अंदाज खूब पसंद आता था.

ये भी पढ़ें - होली की अनोखी परंपरा, लड़की पर रंग डाला तो करनी पड़ेगी शादी

खूब प्रसिद्ध थी लालू की होलीः कुछ साल पहले तक लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित सरकारी आवास पर होली का जो रंग जमता था, उस पर देश क्‍या, विदेशों तक में लोगों की नजरें रहतीं थीं. होली के रंग में रंगे लालू का गंवई अंदाज लोगों को खूब भाता था. आम से लेकर खास तक, सभी के कपड़े फाड़ दिए जाते थे. इस होली में रंगों से सराबोर अपने फटे कुर्ते में लालू का अंदाज सबसे अलग होता था. होली में क्या आम और क्या खास, सभी के कपड़े लालू आवास में फाड़ दिए जाते थे.

कुर्ताफाड़ होली और शाम में गुलालः लालू यादव की होली के लिए लोग सुबह सात बजे से ही उनके आवास पर पहुंचने लगते थे. उनका दरवाजा सभी के लिए खोल दिया जाता था. फाग के बीच रंग का दौर चलता था. दोपहर होने तक कुर्ताफाड़ होली शुरू हो जाती थी. नेता व कार्यकर्ता का भेद मिट जाता था. लोग लालू यादव का कुर्ता भी फाड़ देते थे. दोपहर के बाद शाम में अबीर-गुलाल और होली गायन का दौर शुरू होता था. होली के लोक गीतों के बीच लालू यादव खुद ढोल बजाते थे.

यादों में ही शेष है लालू की स्पेशल होलीः इस वक्त लालू यादव चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में सजायाफ्ता हैं और उन्हें इलाज के लिए उन्हें रांची के रिम्स में रखा गया है. इस बार भी बिहार में लालू की कुर्ता फाड़ होली का रंग नहीं जमेगा. ऐसे में बीते दिनों की लालू की होली यादों में ही शेष है. कभी होली के दिन सुबह होते ही लालू प्रसाद यादव होली के रंग में रंग जाते थे. अपने नेता, कार्यकर्ता और परिवार के साथ होली का जमकर मजा लेते थे. आज उनके कार्यकर्ता और परिवार वालों को भी लालू यादव की याद सता रही होगी. खास कर होली के मौके पर उनका घर में नहीं रहना सभी के लिए निराश करने वाली बात है.

ये भी पढ़ें - इस बार होलिका दहन में है भद्रा का साया, जाने होलिका दहन का शुभ समय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.