ETV Bharat / bharat

अलग करने के जज्बे ने रुद्र को दिलाया 'Little Mister United World' का खिताब

जब लोग सफल हो जाते हैं तो दुनिया उन्हें सलाम करती है. आज हम आपको उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी लड़के के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने महज 17 साल की उम्र में लिटिल मिस्टर यूनाइटेड वर्ल्ड (Little Mister United World) का खिताब अपने नाम कर लिया है.

यूपी के रुद्र
यूपी के रुद्र
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 4:50 PM IST

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी 17 वर्षीय रुद्र ने 30 देशों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए लिटिल मिस्टर यूनाइटेड वर्ल्ड (Little Mister United World) का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस सफलता से रूद्र बेहद उत्साहित हैं. सिर्फ यही नहीं, रुद्र अपने दूसरे हुनर के लिए भी जाने जाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्हें 24 देशों के राष्ट्र गान भी याद हैं. इस तरह कई देशों के राष्ट्र गानों को कंठस्थ कर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है.

जानकारी के मुताबिक, क्रान्तिधरा मेरठ के रहने वाले रुद्र को गोल्डन क्राउन से नवाजा गया है. दुबई से अपने घर मेरठ लौटने के बाद रुद्र उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है. रुद्र ने बताया कि उन्हें कुछ अलग करने की ललक है और सिर्फ इसी वजह से वो आज इस गोल्डन क्राउन को जीतने में कामयाब हो सके हैं. रुद्र का मानना है कि जो लोग समय नहीं होने की बात कहकर किसी कार्य को टाल देते हैं, वो आलसी होते हैं. लेकिन जब कोई इसी आलस को त्याग कर आगे बढ़ता है तो वो कुछ भी हासिल कर सकता है.

मेरठ का Golden Crown ब्वॉय

बता दें कि पिछले 20 सालों से ये प्रतियोगिता आयोजित हो रही है और इसमें पिछले पांच सालों से भारतीय प्रतिभागी हिस्सा लेते रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनका हमेशा से यही मन रहा है कि वे कुछ अलग करें. इसलिए वह नए-नए आइडिया पर काम करते रहते हैं. महज 13 साल की उम्र में करीब 18 देशों के राष्ट्रीय गानों (National Anthem) को कंठस्थ कर रुद्र ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. साथ ही उन्हें फेस आर्ट में भी महारत हासिल है. फिलहाल वो अभी कक्षा 12वीं में पढ़ रहे हैं और परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं.

पढ़ें : बिहार की इस मां के 11 हजार 'बेटे', जानें कैसे हुआ ये चमत्कार

रुद्र ने आगे बताया कि जब वो अलग-अलग जगह के लोगों के सामने उनका राष्ट्रगान गाते तो लोग उनसे कनेक्ट हो जाते हैं. सभी राष्ट्र गान का जो संदेश है वो तो एकता ही है. रुद्र को अफ्रीका, पाकिस्तान, चीन, श्रीलंका,नेपाल,जापान,इजराइल,संयुक्त अरब अमीरात,सऊदी अरब,न्यूज़ीलैंड,यूनाइटेड किंगडम,दक्षिण फिलिपिंस,आस्ट्रेलिया, कनाडा , फ्रांस जार्डन समेत 24 देशों के राष्ट्रगान याद हैं.

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी 17 वर्षीय रुद्र ने 30 देशों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए लिटिल मिस्टर यूनाइटेड वर्ल्ड (Little Mister United World) का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस सफलता से रूद्र बेहद उत्साहित हैं. सिर्फ यही नहीं, रुद्र अपने दूसरे हुनर के लिए भी जाने जाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्हें 24 देशों के राष्ट्र गान भी याद हैं. इस तरह कई देशों के राष्ट्र गानों को कंठस्थ कर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है.

जानकारी के मुताबिक, क्रान्तिधरा मेरठ के रहने वाले रुद्र को गोल्डन क्राउन से नवाजा गया है. दुबई से अपने घर मेरठ लौटने के बाद रुद्र उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है. रुद्र ने बताया कि उन्हें कुछ अलग करने की ललक है और सिर्फ इसी वजह से वो आज इस गोल्डन क्राउन को जीतने में कामयाब हो सके हैं. रुद्र का मानना है कि जो लोग समय नहीं होने की बात कहकर किसी कार्य को टाल देते हैं, वो आलसी होते हैं. लेकिन जब कोई इसी आलस को त्याग कर आगे बढ़ता है तो वो कुछ भी हासिल कर सकता है.

मेरठ का Golden Crown ब्वॉय

बता दें कि पिछले 20 सालों से ये प्रतियोगिता आयोजित हो रही है और इसमें पिछले पांच सालों से भारतीय प्रतिभागी हिस्सा लेते रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनका हमेशा से यही मन रहा है कि वे कुछ अलग करें. इसलिए वह नए-नए आइडिया पर काम करते रहते हैं. महज 13 साल की उम्र में करीब 18 देशों के राष्ट्रीय गानों (National Anthem) को कंठस्थ कर रुद्र ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. साथ ही उन्हें फेस आर्ट में भी महारत हासिल है. फिलहाल वो अभी कक्षा 12वीं में पढ़ रहे हैं और परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं.

पढ़ें : बिहार की इस मां के 11 हजार 'बेटे', जानें कैसे हुआ ये चमत्कार

रुद्र ने आगे बताया कि जब वो अलग-अलग जगह के लोगों के सामने उनका राष्ट्रगान गाते तो लोग उनसे कनेक्ट हो जाते हैं. सभी राष्ट्र गान का जो संदेश है वो तो एकता ही है. रुद्र को अफ्रीका, पाकिस्तान, चीन, श्रीलंका,नेपाल,जापान,इजराइल,संयुक्त अरब अमीरात,सऊदी अरब,न्यूज़ीलैंड,यूनाइटेड किंगडम,दक्षिण फिलिपिंस,आस्ट्रेलिया, कनाडा , फ्रांस जार्डन समेत 24 देशों के राष्ट्रगान याद हैं.

Last Updated : Apr 11, 2022, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.