ETV Bharat / bharat

Bihar Vidhan Sabha Gherao : सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल.. डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा - Lathicharge on BJP Workers in Patna

बिहार में तेजस्वी यादव के ऊपर चार्जशीट पर इस्तीफे की मांग और नई शिक्षक नियमावली को लेकर बीजेपी ने विधानसभा मार्च निकाला लेकिन पुलिस ने उसे बीच में रोककर लाठीचार्ज कर कार्यकर्ताओं को तितर बितर कर दिया. पुलिस ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को खदेड़कर पीटा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 8:52 PM IST

पुलिस ने किया बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, देखें VIDEO

पटना : विधानसभा घेराव कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बिहार पुलिस के जवानों ने लाठीचार्ज किया. बता दें कि तेजस्वी यादव के ऊपर चार्जशीट, नई शिक्षक नियमावली और 10 लाख रोजगार देने के वादे से मुकरने के खिलाफ बीजेपी ने आज विधानसभा मार्च निकाला था. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. एक एक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा. बता दें कि बीजेपी के प्रदर्शन को रोकने के लिए 300 की संख्या में स्पेशल कमांडो उतारे गए थे. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.

ये भी पढ़ें- Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा में बीजेपी का हंगामा, दो विधायक मार्शल आउट.. BJP का सदन से वॉक आउट

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज : सरकार के खिलाफ बिहार विधानसभा मार्च कर रहे बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के कोशिश की है. कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार की. आंसू गैस के गोले छोड़े. कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

''हमने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था. लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज किया. आंसू गैस के गोले छोड़े गए. हमारें कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं.'' - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

300 स्पेशल कमांडो की थी तैनाती : नई शिक्षक नियमावली, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर चार्जशीट और युवाओं को 10 लाख रोजगार देने के मामले को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी सड़क पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही थी. इसी बीचए राजधानी पटना में 300 स्पेशल कमांडो को इस प्रदर्शन को रोकने के लिए तैनात किया गया था. प्रशासन की प्लानिंग थि कि गांधी मैदान से विधानसभा के लिए निकाले जा रहे मार्च को डाक बंगले के पास ही समाप्त कर दिया जाए.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

'अत्याचारी राजा ज्यादा देर तक नहीं टिकता' : इधर बीजेपी के कार्यकर्ता भारी संख्या में विधानसभा की ओर कूच कर रहे थे. विधानसभा की ओर बढ़ने से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शिक्षकों के साथ खड़ी है. शिक्षक किसी पार्टी का नहीं होता. शिक्षकों पर अत्याचार ज्यादा दिन नहीं टिकने वाला, क्योंकि अत्याचारी राजा ज्यादा देर तक नहीं टिकता.


''शिक्षकों के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी खड़ी है. हम जुमले वाले लोग नहीं है. ये लोग तो जुमला करते हैं कि 10 लाख सरकारी नौकरी पहली कलम से देंगे. किसने कहा है? सिर्फ एक ही व्यक्ति ने ये कहा था, उसे जवाब देना होगा. अत्याचारी राजा ज्यादा देर नहीं रहता. नीतीश में भ्रष्टाचार के खिलाफ अब बोलने की भी ताकत नहीं रही है.''- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

चली लाठी, छोड़ी गई पानी की बौछार : बीजेपी उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पूरे राजधानी में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. मिल रही खबर के अनुसार विधानसभा मार्च को पटना के डाक बंगला चौराहा से आगे नहीं बढ़ने देना था. इसके लिए डाक बंगला चौराहे पर 500 जवान तैनात किए गए थे. जैसे ही बीजेपी कार्यकर्ताओं की रैली डाक बंगला चौराहे पर पहुंची, वहां उन्हें आगे बढ़ने से रोक लिया गया. जब बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं माने तब उनपर वाटर कैनन से पानी की बैछार छोड़ी गई. फिर भी कार्यकर्ता आगे बढ़ते रहे. फुल तैयारी में बैठी पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओंं को बैरिकेड से आगे जाने से रोका. लेकिन तभी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

पुलिस ने किया बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, देखें VIDEO

पटना : विधानसभा घेराव कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बिहार पुलिस के जवानों ने लाठीचार्ज किया. बता दें कि तेजस्वी यादव के ऊपर चार्जशीट, नई शिक्षक नियमावली और 10 लाख रोजगार देने के वादे से मुकरने के खिलाफ बीजेपी ने आज विधानसभा मार्च निकाला था. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. एक एक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा. बता दें कि बीजेपी के प्रदर्शन को रोकने के लिए 300 की संख्या में स्पेशल कमांडो उतारे गए थे. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.

ये भी पढ़ें- Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा में बीजेपी का हंगामा, दो विधायक मार्शल आउट.. BJP का सदन से वॉक आउट

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज : सरकार के खिलाफ बिहार विधानसभा मार्च कर रहे बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के कोशिश की है. कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार की. आंसू गैस के गोले छोड़े. कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

''हमने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था. लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज किया. आंसू गैस के गोले छोड़े गए. हमारें कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं.'' - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

300 स्पेशल कमांडो की थी तैनाती : नई शिक्षक नियमावली, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर चार्जशीट और युवाओं को 10 लाख रोजगार देने के मामले को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी सड़क पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही थी. इसी बीचए राजधानी पटना में 300 स्पेशल कमांडो को इस प्रदर्शन को रोकने के लिए तैनात किया गया था. प्रशासन की प्लानिंग थि कि गांधी मैदान से विधानसभा के लिए निकाले जा रहे मार्च को डाक बंगले के पास ही समाप्त कर दिया जाए.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

'अत्याचारी राजा ज्यादा देर तक नहीं टिकता' : इधर बीजेपी के कार्यकर्ता भारी संख्या में विधानसभा की ओर कूच कर रहे थे. विधानसभा की ओर बढ़ने से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शिक्षकों के साथ खड़ी है. शिक्षक किसी पार्टी का नहीं होता. शिक्षकों पर अत्याचार ज्यादा दिन नहीं टिकने वाला, क्योंकि अत्याचारी राजा ज्यादा देर तक नहीं टिकता.


''शिक्षकों के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी खड़ी है. हम जुमले वाले लोग नहीं है. ये लोग तो जुमला करते हैं कि 10 लाख सरकारी नौकरी पहली कलम से देंगे. किसने कहा है? सिर्फ एक ही व्यक्ति ने ये कहा था, उसे जवाब देना होगा. अत्याचारी राजा ज्यादा देर नहीं रहता. नीतीश में भ्रष्टाचार के खिलाफ अब बोलने की भी ताकत नहीं रही है.''- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

चली लाठी, छोड़ी गई पानी की बौछार : बीजेपी उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पूरे राजधानी में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. मिल रही खबर के अनुसार विधानसभा मार्च को पटना के डाक बंगला चौराहा से आगे नहीं बढ़ने देना था. इसके लिए डाक बंगला चौराहे पर 500 जवान तैनात किए गए थे. जैसे ही बीजेपी कार्यकर्ताओं की रैली डाक बंगला चौराहे पर पहुंची, वहां उन्हें आगे बढ़ने से रोक लिया गया. जब बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं माने तब उनपर वाटर कैनन से पानी की बैछार छोड़ी गई. फिर भी कार्यकर्ता आगे बढ़ते रहे. फुल तैयारी में बैठी पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओंं को बैरिकेड से आगे जाने से रोका. लेकिन तभी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

Last Updated : Jul 13, 2023, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.