रांचीः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर झारखंड की एक अदालत में हाजिरी देंगे. चारा घोटाला के सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद अब उन्हें पलामू की अदालत में सशरीर उपस्थित होना होगा. ये आचार संहिता के उल्लंघन का मामला (violation of code of conduct case) है.
इसे भी पढ़ें- कम नहीं हो रही हैं RJD अध्यक्ष लालू यादव की मुश्किलें, अब इस मामले में आरोप तय
रांची से पलामू तक लालू यादव के भव्य स्वागत की तैयारी राजदः पलामू कोर्ट में लालू यादव की पेशी है. इसको लेकर 07 जून को लालू यादव सेवा विमान से रांची आएंगे और एयरपोर्ट से ही सड़क मार्ग से पलामू के लिए प्रस्थान करेंगे. पलामू में 07 जून को रात्रि विश्राम करने के बाद 08 जून को अदालत के समक्ष पेश होंगे. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद प्रसाद के झारखंड आगमन की सूचना मिलते ही झारखंड राजद एक्टिव हो गया है. लालू यादव के स्वागत में रांची से लेकर पलामू तक 110 से ज्यादा तोरण द्वार बनाए जाएंगे. वहीं जगह जगह पारंपरिक तरीके से ढोल नगाड़े से उनका स्वागत किया जाएगा.
1995-96 में आचार संहिता के उल्लंघन का मामलाः राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने बताया कि वर्ष 1995-96 में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की चुनावी सभा गढ़वा के मैदान में आयोजित की गयी थी. मैदान में इतनी भीड़ हो गयी थी कि हैलीकॉप्टर के पायलट ने सुरक्षा के मद्देनजर बगल के खेत में चॉपर को उतार दिया गया था. इसी को लेकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. इसी को लेकर पलामू कोर्ट की ओर से उन्हें अदालत में सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. इसी को लेकर लालू यादव 8 जून को अदालत में पेश होंगे.