ETV Bharat / bharat

कोलकाता में कुख्यात जमाताड़ा गैंग 16 अपराधी गिरफ्तार - जमाताड़ा गैंग

कोलकाता पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए झारखंड के कुख्यात जामताड़ा गैंग के 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर..

Kolkata Police
Kolkata Police
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 3:20 PM IST

कोलकाता : कोलकाता पुलिस ने कुख्यात जामताड़ा गैंग के 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह शहर में जालसाजी करने की साजिश रच रहा था. पुलिस ने गिरोह के मंसूबों पर पानी फेर दिया. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

जानकारी के मुताबिक, गिरोह के सदस्य झारखंड में गिरिडीह और धनबाद जैसे विभिन्न स्थानों से आते हैं. पुलिस ने इनके पास फर्जी बैंक पासबुक, लैपटॉप, मोबाइल सिम कार्ड और कई अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं.

इस मामले पर संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने कहा कि छापेमारी मुख्य रूप से एंटी उपद्रवी दस्ते (sleuths of anti rowdy ) और बैंक जालसाजी रोकथाम दस्ते (bank forgery prevention squad) द्वारा की गई. उन्होंने कहा कि ये सभी मुख्य रूप से गढ़ीहाट, चांदनी चौक और जादवपुर जैसे शहर के विभिन्न स्थानों से काम कर रहे थे. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

गिरफ्तार किये गए लोगों की पहचान प्रदीप मंडल, रितेश मंडल, विनीत मंडल, कमल मंडल, छोटेलाल मंडल, ज्ञानसन मंडल, राजेश मंडल, समसूर मंडल, उमेश, बिकारम मंडल, मैनुल मंडल, जीतन मंडल, धर्मेंद्र कुमार मंडल, जॉयदीप मंडल, दिलीप मंडल ,अरुण मंडल के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें- ऑनर किलिंग के मामले निपटाने में 9 महीने से ज्यादा का समय नहीं लगे: पंजाब एवं हरियाणा HC

पुख्ता सूचना के आधार पर कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग (डीडी) के अधिकारियों ने छापेमारी की है. यह गिरोह शहर में एक बड़ी जालसाजी की साजिश रच रहा था. गिरोह के कुल 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

कोलकाता : कोलकाता पुलिस ने कुख्यात जामताड़ा गैंग के 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह शहर में जालसाजी करने की साजिश रच रहा था. पुलिस ने गिरोह के मंसूबों पर पानी फेर दिया. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

जानकारी के मुताबिक, गिरोह के सदस्य झारखंड में गिरिडीह और धनबाद जैसे विभिन्न स्थानों से आते हैं. पुलिस ने इनके पास फर्जी बैंक पासबुक, लैपटॉप, मोबाइल सिम कार्ड और कई अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं.

इस मामले पर संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने कहा कि छापेमारी मुख्य रूप से एंटी उपद्रवी दस्ते (sleuths of anti rowdy ) और बैंक जालसाजी रोकथाम दस्ते (bank forgery prevention squad) द्वारा की गई. उन्होंने कहा कि ये सभी मुख्य रूप से गढ़ीहाट, चांदनी चौक और जादवपुर जैसे शहर के विभिन्न स्थानों से काम कर रहे थे. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

गिरफ्तार किये गए लोगों की पहचान प्रदीप मंडल, रितेश मंडल, विनीत मंडल, कमल मंडल, छोटेलाल मंडल, ज्ञानसन मंडल, राजेश मंडल, समसूर मंडल, उमेश, बिकारम मंडल, मैनुल मंडल, जीतन मंडल, धर्मेंद्र कुमार मंडल, जॉयदीप मंडल, दिलीप मंडल ,अरुण मंडल के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें- ऑनर किलिंग के मामले निपटाने में 9 महीने से ज्यादा का समय नहीं लगे: पंजाब एवं हरियाणा HC

पुख्ता सूचना के आधार पर कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग (डीडी) के अधिकारियों ने छापेमारी की है. यह गिरोह शहर में एक बड़ी जालसाजी की साजिश रच रहा था. गिरोह के कुल 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.