ETV Bharat / bharat

कल्याण सिंह के निधन पर यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक, सोमवार को अंतिम संस्कार - Three days of state mourning in UP

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वे लम्बे समय से बीमार चल रहे और उनका इलाज चल रहा था. कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर उनके मॉल एवेन्यू स्थित आवास पहुंच गया है. यूपी सीएम ने कल्याण सिंह के सम्मान में यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. वहीं भाजपा ने अगले 3 दिनों तक अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.

kalyan
kalyan
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 1:47 AM IST

Updated : Aug 22, 2021, 1:34 PM IST

लखनऊ : यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का निधन हो गया. वह सांस की समस्या से पीड़ित थे. राजधानी के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन पर भाजपा में शोक की लहर है.

शीर्ष नेतृत्व के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता दुखी हैं. सीएम योगी ने कहा कि कल्याण सिंह का राजनीति में अहम योगदान देखते हुए उनके सम्मान में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया जा रहा है. वहीं सोमवार को सार्वजनिक अवकाश भी रहेगा. 23 अगस्त को ही कल्याण सिंह का अलीगढ़ में अंतिम संस्कार भी किया जाएगा.

निवास पहुंचा कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर लखनऊ में उनके निवास स्थान पर पहुंच गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और अन्य ने यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक की. इस दौरान कल्याण सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पास किया गया.

सोमवार को होगा अंतिम संस्कार

कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर रविवार को 11:00 से 1:00 तक विधानसभा में व 1:00 से 3:00 तक बीजेपी के प्रदेश पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा. तत्पश्चात एयर एंबुलेंस के जरिए अलीगढ़ ले जाया जाएगा. उसके अगले दिन 23 अगस्त (सोमवार) को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

योगी ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आमजन की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए संघर्षों से मार्ग बनाकर अपना जीवन समर्पित करने वाले मां भारती के महान सपूत आदरणीय कल्याण सिंह जी को मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

कहा कि आदरणीय कल्याण सिंह ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण हेतु सत्ता छोड़ने में तनिक भी संकोच नहीं किया. 6 दिसंबर, 1992 को विवादित ढांचा गिरने के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने तत्काल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें-कल्याण सिंह का निधन : राष्ट्रपति-पीएम समेत कई हस्तियों ने जताया शोक, यूपी कैबिनेट ने दी श्रद्धांजलि

देश भर में शोक की लहर

दिवंगत नेता कल्याण सिंह के निधन से देश भर में शोक की लहर है. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यपाल कलराज मिश्रा, मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, बिहार सीएम नीतिश कुमार, पूर्व सीएम मायावती, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, उमा भारती समेत देश के तमाम नेताओं ने दुख जताया है.

यह भी पढ़ें-अब यादें शेष : जानें कल्याण सिंह का राजनीतिक सफर

लखनऊ में डटे रहे ये नेता

कल्याण सिंह के निधन की सूचना मिलते ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल जी, स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई नेताओं व मंत्रियों ने लखनऊ में उनके अंतिम दर्शन किए व श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री खुद सभी से चर्चा करते और तैयारियां करते दिखाई दिए. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कहा है कि भाजपा ने अगले 3 दिनों तक अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.

लखनऊ : यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का निधन हो गया. वह सांस की समस्या से पीड़ित थे. राजधानी के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन पर भाजपा में शोक की लहर है.

शीर्ष नेतृत्व के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता दुखी हैं. सीएम योगी ने कहा कि कल्याण सिंह का राजनीति में अहम योगदान देखते हुए उनके सम्मान में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया जा रहा है. वहीं सोमवार को सार्वजनिक अवकाश भी रहेगा. 23 अगस्त को ही कल्याण सिंह का अलीगढ़ में अंतिम संस्कार भी किया जाएगा.

निवास पहुंचा कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर लखनऊ में उनके निवास स्थान पर पहुंच गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और अन्य ने यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक की. इस दौरान कल्याण सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पास किया गया.

सोमवार को होगा अंतिम संस्कार

कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर रविवार को 11:00 से 1:00 तक विधानसभा में व 1:00 से 3:00 तक बीजेपी के प्रदेश पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा. तत्पश्चात एयर एंबुलेंस के जरिए अलीगढ़ ले जाया जाएगा. उसके अगले दिन 23 अगस्त (सोमवार) को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

योगी ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आमजन की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए संघर्षों से मार्ग बनाकर अपना जीवन समर्पित करने वाले मां भारती के महान सपूत आदरणीय कल्याण सिंह जी को मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

कहा कि आदरणीय कल्याण सिंह ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण हेतु सत्ता छोड़ने में तनिक भी संकोच नहीं किया. 6 दिसंबर, 1992 को विवादित ढांचा गिरने के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने तत्काल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें-कल्याण सिंह का निधन : राष्ट्रपति-पीएम समेत कई हस्तियों ने जताया शोक, यूपी कैबिनेट ने दी श्रद्धांजलि

देश भर में शोक की लहर

दिवंगत नेता कल्याण सिंह के निधन से देश भर में शोक की लहर है. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यपाल कलराज मिश्रा, मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, बिहार सीएम नीतिश कुमार, पूर्व सीएम मायावती, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, उमा भारती समेत देश के तमाम नेताओं ने दुख जताया है.

यह भी पढ़ें-अब यादें शेष : जानें कल्याण सिंह का राजनीतिक सफर

लखनऊ में डटे रहे ये नेता

कल्याण सिंह के निधन की सूचना मिलते ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल जी, स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई नेताओं व मंत्रियों ने लखनऊ में उनके अंतिम दर्शन किए व श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री खुद सभी से चर्चा करते और तैयारियां करते दिखाई दिए. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कहा है कि भाजपा ने अगले 3 दिनों तक अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.

Last Updated : Aug 22, 2021, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.