पटना : नई दिल्ली में कांस्टीट्यूशन क्लब में दूसरे दिन भी जदयू की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है. दूसरे दिन की बैठक में जेडीयू की ओर से चार प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. वहीं सीएम नीतीश को सर्वसम्मति से जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. झारखंड से अगले साल 2024 में नीतीश कुमार जनजागरण की शुरूआत करने जा रहे हैं. गौरतलब है कि ललन सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस्तीफा दिया है. उनका कहना था कि वो मुंगेर से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. मुंगेर में वो समय नहीं दे पा रहे थे इस वजह से त्यागपत्र दिया है.
बता दें कि इससे पहले दूसरे दिन राजीव रंजन ऊर्फ ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने खुद इस्तीफे की पेशकश की है. ललन सिंह के इस्तीफे के बाद सीएम नीतीश कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से जेडीयू का अध्यक्ष चुना गया है. नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री का पद के साथ अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.
ललन सिंह का इस्तीफा : सुबह बैठक शुरू होने से पहले जब ललन सिंह और नीतीश कुमार कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की ओर बढ़ रहे थे तो उनके बॉडी लेंग्वेज से ही सब कुछ साफ हो गया था. बाकी बैठक शुरू होते ही ललन सिंह ने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी. इस तरह नीतीश कुमार के हाथ में अब जेडीयू की कमान चली गई है. लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही पार्टी को लीड करते दिख सकते हैं. बता दें कि पार्टी के कार्यकर्ता शुरू से ही नीतीश के फैसले के साथ रहने की बात करते रहे हैं.
सियासी गलियारे में इस्तीफे पर थी चर्चा : इससे पहले ललन सिंह को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. पार्टी सूत्रों से भी जो खबरें उस वक्त मिल रहीं थी, उसमें ललन सिंह अपना इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने या फिर उन्हें नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए अधिकृत करने की बात सामने आ रही थी. हालांकि हुआ भी कुछ ऐसा ही. लेकिन इसको लेकर पार्टी का कोई भी नेता कार्यकारिणी की बैठक से पहले कुछ भी बोलना नहीं चाह रहा था. बैठक शुरू होने से पहले किस नेता ने क्या कहा उनके बातचीत का अंश नीचे दिया जा रहा है.
''हम अभी इस पर कुछ नहीं कह सकते हैं. अभी हमारे (जनता दल यूनाइटेड) राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह हैं तो किसी और के अध्यक्ष बनने की बात नहीं है.''- विजय चौधरी, वित्त मंत्री, बिहार सरकार
''बैठक में सब कुछ तय होगा. बैठक शुरू होने दीजिए, एजेंडा पता चल जाएगा. आप लोग थोड़ा इंतजार कीजिए.'' - श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार
''जब भी कार्यकाल खत्म होता है तो स्वभाविक है कि लोग बदले जाते हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल ढाई साल से अधिक हो चुका है.'' - शैलेंद्र कुमार, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू
नीतीश कुमार के साथ खड़ी पार्टी : ललन सिंह को लेकर पिछले काफी समय से यह चर्चा रही है कि लालू प्रसाद यादव से उनकी नजदीकियां बढ़ीं हैं. उन पर जदयू को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप भी लगता रहा है. हालांकि इन सब बातों से पार्टी के नेता और खुद ललन सिंह इनकार करते रहे हैं. पार्टी के एकजुट होने की बात कर रहे हैं. ऐसे में अब सबकी नजर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर है. इसमें नीतीश कुमार क्या फैसला लेते हैं? क्योंकि, पार्टी के नेता नीतीश कुमार के साथ हैं और नीतीश कुमार जो भी फैसला लेंगे पूरी पार्टी उनके साथ जाएगी यह तय है.
ये भी पढ़ें- जेडीयू कार्यकारिणी की दिल्ली में बैठक आज, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी घोषणा के मिल रहे संकेत