ETV Bharat / bharat

इंदौर के आवेश और व्यंकटेश छुड़ाएंगे कीवियों के छक्के, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में दिखाएंगे कमाल

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ 17 नवंबर को होने वाली टी-20 मैच सीरीज में इंदौर के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है. एक को बैटिंग में तो दूसरे को 140 की रफ्तार से गेंद फैकने में महारथ हासिल है. ईटीवी भारत की टीम ने तेज गेंदबाज आवेश खान (Fast Bowler Avesh Khan) से बातचीत की. आवेश ने कहा कि यहां तक का सफर आसान नहीं था, लेकिन आज खुशी होती है कि देश के लिए खेलने का मौका मिला. वहीं बात करें व्यंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की तो वह हार्दिक पांड्या का विकल्प माने जा रहे हैं.

इंदौर के आवेश और व्यंकटेश छुड़ाएंगे कीवियों के छक्के
इंदौर के आवेश और व्यंकटेश छुड़ाएंगे कीवियों के छक्के
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 2:04 PM IST

इंदौर: 17 दिसंबर को भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच होने वाली टी-20 सीरीज में इंदौर के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है. रोहित शर्मा की कप्तानी में व्यंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और आवेश खान (Fast Bowler Avesh Khan) न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना जौहर दिखाएंगे. आईपीएल 2021 में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए सिलेक्टर्स ने उन्हें 16 खिलाड़ियों में जगह दी है. जहां व्यंकटेश अय्यर ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर को फाइनल तक पहुंचाया था. वहीं, आवेश खान ने दिल्ली कैपिटल्स को क्वाटर फाइनल तक पहुंचाने में मदद की थी. इस दौरान आवेश ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को क्लीन बोल्ड भी किया था.

ईटीवी भारत ने आवेश से की विशेष बात

आवेश का टीम इंडिया में सिलेक्शन होने के बाद इंदौर स्थित उसके घर में खुशी का माहौल है. ईटीवी भारत संवाददाता ने आवेश के घर जाकर उससे चर्चा की. इस दौरान आवेश ने अपने इस सफर के दौरान आई कठिनाइयों को साझा किया. आवेश ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकर्ट नहीं होता. आपको जितना सफल होना है उतनी मेहनत करना होगी. देखिए आवेश के घर से ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट...

सफलता का नहीं होता शॉर्टकट

टीम इंडिया में सलेक्शन हो जाने के बाद इंदौर सहित आवेश के घर में जश्न का माहौल है. आवेश के घर पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने आवेश खान से चर्चा की. इस दौरान आवेश ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. हालांकि जो उनका सपना था वह पूरा हो चुका है क्योंकि उन्होंने पिछले घरेलू प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके अलावा आईपीएल मैच में भी उन्होंने अपनी बॉलिंग के जरिए इंडिया टीम में अपनी जगह बनाई है.

बचपन से था क्रिकेट खेलने का शौक

24 साल के आवेश ने बताया कि उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का खासा शौक था. इंदौर सहित मध्य प्रदेश के तमाम क्रिकेटरों ने आवेश के हुनर को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाया है. अब न्यूजीलैंड के साथ T20 मैच में आवेश जल्दी भारत की तरफ से मैदान संभालते नजर आएंगे.

पहलवान निशा दहिया के मारे जाने की खबर फेक, वीडियो जारी कर बताया सही सलामत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से किया था डेब्यू

आवेश खान घरेलू क्रिकेट में मध्यप्रदेश के लिए खेलते आ रहे है. 14 अप्रैल 2017 को आवेश ने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से डेब्यू किया था. इसके अलावा 5 फरवरी 2018 को उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया है. आवेश खान मध्य प्रदेश के इंदौर में श्रीनगर इलाके के रहवासी हैं.

धोनी-विराट-रोहित जैसे दिग्ग्जों को किया आउट

आईपीएल 2021 में आवेश खान ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया था. आवेश की बॉलिंग के बदोलत दिल्ली कैपिटल्स क्वाटर फाइनल तक पहुंची थी. इसलिए सिलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में आवेश खान को शामिल किया.

व्यंकटेश भी नहीं हैं किसी से कम

आईपीएल 2021 में व्यंकटेश अय्यर ने नाइट राइडर्स के लिए 370 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी चटकाए जिससे वह राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हुए. उन्हें हार्दिक पंड्या का विकल्प माना जा रहा है जो गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं हैं. रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए छह अर्धशतक जड़ने के अलावा सात विकेट चटकाने वाले अय्यर ने कहा कि उन्हें यहां तक पहुंचाने में सिर्फ आईपीएल की ही भूमिका नहीं रही.

इंदौर: 17 दिसंबर को भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच होने वाली टी-20 सीरीज में इंदौर के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है. रोहित शर्मा की कप्तानी में व्यंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और आवेश खान (Fast Bowler Avesh Khan) न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना जौहर दिखाएंगे. आईपीएल 2021 में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए सिलेक्टर्स ने उन्हें 16 खिलाड़ियों में जगह दी है. जहां व्यंकटेश अय्यर ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर को फाइनल तक पहुंचाया था. वहीं, आवेश खान ने दिल्ली कैपिटल्स को क्वाटर फाइनल तक पहुंचाने में मदद की थी. इस दौरान आवेश ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को क्लीन बोल्ड भी किया था.

ईटीवी भारत ने आवेश से की विशेष बात

आवेश का टीम इंडिया में सिलेक्शन होने के बाद इंदौर स्थित उसके घर में खुशी का माहौल है. ईटीवी भारत संवाददाता ने आवेश के घर जाकर उससे चर्चा की. इस दौरान आवेश ने अपने इस सफर के दौरान आई कठिनाइयों को साझा किया. आवेश ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकर्ट नहीं होता. आपको जितना सफल होना है उतनी मेहनत करना होगी. देखिए आवेश के घर से ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट...

सफलता का नहीं होता शॉर्टकट

टीम इंडिया में सलेक्शन हो जाने के बाद इंदौर सहित आवेश के घर में जश्न का माहौल है. आवेश के घर पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने आवेश खान से चर्चा की. इस दौरान आवेश ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. हालांकि जो उनका सपना था वह पूरा हो चुका है क्योंकि उन्होंने पिछले घरेलू प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके अलावा आईपीएल मैच में भी उन्होंने अपनी बॉलिंग के जरिए इंडिया टीम में अपनी जगह बनाई है.

बचपन से था क्रिकेट खेलने का शौक

24 साल के आवेश ने बताया कि उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का खासा शौक था. इंदौर सहित मध्य प्रदेश के तमाम क्रिकेटरों ने आवेश के हुनर को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाया है. अब न्यूजीलैंड के साथ T20 मैच में आवेश जल्दी भारत की तरफ से मैदान संभालते नजर आएंगे.

पहलवान निशा दहिया के मारे जाने की खबर फेक, वीडियो जारी कर बताया सही सलामत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से किया था डेब्यू

आवेश खान घरेलू क्रिकेट में मध्यप्रदेश के लिए खेलते आ रहे है. 14 अप्रैल 2017 को आवेश ने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से डेब्यू किया था. इसके अलावा 5 फरवरी 2018 को उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया है. आवेश खान मध्य प्रदेश के इंदौर में श्रीनगर इलाके के रहवासी हैं.

धोनी-विराट-रोहित जैसे दिग्ग्जों को किया आउट

आईपीएल 2021 में आवेश खान ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया था. आवेश की बॉलिंग के बदोलत दिल्ली कैपिटल्स क्वाटर फाइनल तक पहुंची थी. इसलिए सिलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में आवेश खान को शामिल किया.

व्यंकटेश भी नहीं हैं किसी से कम

आईपीएल 2021 में व्यंकटेश अय्यर ने नाइट राइडर्स के लिए 370 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी चटकाए जिससे वह राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हुए. उन्हें हार्दिक पंड्या का विकल्प माना जा रहा है जो गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं हैं. रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए छह अर्धशतक जड़ने के अलावा सात विकेट चटकाने वाले अय्यर ने कहा कि उन्हें यहां तक पहुंचाने में सिर्फ आईपीएल की ही भूमिका नहीं रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.