भरतपुर. सरसों फसल और सरसों तेल उत्पादन में भरतपुर जिला देश का सबसे अग्रणी जिला है. लेकिन बीते कुछ महीनों से तेल मिल व्यापारियों और रिटेल व्यापारियों को सरसों तेल के बहुत कम दाम (Indias cheapest mustard oil in Bharatpur) मिल रहे हैं. कोरोना समय मे जो सरसों तेल रिटेल में 190 रुपए प्रति लीटर तक बिका था वो अब 155 से 160 रुपए प्रति लीटर तक बिक रहा है. सरसों तेल के दाम गिरने की व्यापारियों ने कई वजह बताई हैं. आइए जानते हैं कि इस बार सरसों का तेल इतना सस्ता कैसे हुआ और भरतपुर में सबसे कम दाम होने की क्या वजह है.
30 रुपए तक दाम गिरे- तेल मिल व्यापारी भूपेंद्र गोयल ने बताया कि कोरोना समय में सरसों के तेल की जबरदस्त डिमांड थी. इसके पीछे दो वजह थीं. एक तो सरसों के तेल में मौजूद औषधीय गुण और दूसरा कोरोना समय मे विदेशी तेलों का आयात नहीं हो पाया था. यही वजह थी कि कोरोना समय मे सरसों तेल 190 रुपए प्रति लीटर तक बिका. लेकिन अब विदेशी तेलों का आयात फिर से होने की वजह से सरसों तेल की डिमांड कम हो गई है. जिसकी वजह से सरसों तेल भरतपुर में थोक में 150 से 155 रुपए और रिटेल में 160 से 170 रुपए प्रति लीटर तक बिक रहा है.
पढ़ें- जयशंकर ने भारत के रूस से कच्चा तेल आयात करने की आलोचना करने वालों पर निशाना साधा
स्टॉक लिमिट ने भी घटाई मांग- भूपेंद्र गोयल ने बताया कि इस बार तेल मिल व्यापारियों के साथ ही थोक व्यापारियों पर सरसों तेल स्टॉक की लिमिट तय कर दी गई है. इससे थोक व्यापारी एक समय में 50 टन से अधिक सरसों तेल का स्टॉक नहीं कर सकता. इस कारण मिल संचालकों के पास तेल की मांग घट गई, जिसका सीधा असर तेल के भाव पर पड़ा है.
भरतपुर में सबसे सस्ता तेल- व्यापारी भूपेंद्र गोयल ने बताया कि भरतपुर में जहां सरसों तेल रिटेल में न्यूनतम 160 रुपए प्रति लीटर तक बिक रहा है, तो वहीं हरियाणा में 170 से 180, असम व पश्चिम बंगाल में 180 से 190, हैदराबाद में 210 रुपए प्रति लीटर तक बिक रहा है. व्यापारी भूपेंद्र ने बताया कि भरतपुर से देश के करीब-करीब प्रत्येक राज्य में तेल सप्लाई होता है. ऐसे में अन्य राज्यों में तेल सप्लाई करने पर 5 फीसदी जीएसटी, परिवहन खर्च, बीमा शुल्क, दलालों के हिस्सा और मजदूरी आदि जुड़ जाता है, जिससे अन्य राज्यों में भरतपुर की तुलना में सरसों तेल महंगा बिकता है.
कौन से तेल के कितने भाव (रिटेल)
- सरसों तेल- 160 से 170 रुपए प्रति लीटर
- रिफाइंड- 165 रुपए
- सूरजमुखी तेल- 220 रुपए
- तिल का तेल- 225 रुपए
- सफोला- 230 रुपए