रांचीः जिले के ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के बागदा घाटी से एक महिला और दो बच्चों का शव जली हुई अवस्था में मिला है. तीनों के शव इतनी बुरी तरह से जले हुए हैं कि उनकी पहचान होना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी और ठाकुर गांव थाना प्रभारी मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः Chatra Naxalite Encounter: परिजनों के आरोपों को डीजीपी ने बताया बेबुनियाद, कहा- सबूत हैं तो सामने लाएं
क्या है पूरा मामलाः ठाकुर गांव थाने में फोन कर एक स्थानीय व्यक्ति के द्वारा सूचना दी गई कि बागदा घाटी में एक महिला और दो बच्चों के शव जले हुए अवस्था में पड़े हुए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही ठाकुर गांव पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि जांच के क्रम में किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई. आशंका जताई जा रही है कि कहीं और हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए बगदा घाटी में लाकर जला दिया गया है.
डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके परः तिहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही रांची पुलिस में खलबली मच गई. आनन-फानन में खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी भी मौके पर पहुंचे. आसपास के लोगों से पूछताछ भी की गई, लेकिन इस संबंध में कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई. बाद में पुलिस के द्वारा रांची से डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि कोई सुराग हासिल हो सके. दोनों ही टीमें फिलहाल मौके पर तफ्तीश में जुटी हुई हैं. घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम को केरोसिन के अवशेष मिले हैं. ऐसा लग रहा है कि तीनों की पहले हत्या की गई और फिर केरोसिन डालकर उसे जलाने की कोशिश की गई है.
मिसिंग केस की जांचः महिला और दोनों बच्चों के शव इतनी बुरी तरह से जले हुए हैं कि उनकी पहचान बेहद मुश्किल है. ऐसे में पुलिस की टीम रांची के सभी थानों में एक महिला और दो बच्चों के मिसिंग कम्प्लेन से संबंधित जानकारी इकट्ठा कर रही है ताकि अगर कोई ऐसी जानकारी उपलब्ध हो तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा सके.
रामगढ़-चतरा बार्डर नजदीकः जिस स्थान पर बगदा घाटी स्थित है वहां से झारखंड के दो अन्य जिले रामगढ़ और चतरा का भी बॉर्डर बिल्कुल नजदीक पड़ता है. पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि हो सकता है कि इन दोनों जिले में रहने वाले किसी शख्स के द्वारा यह हत्या की गई है. ऐसे में रामगढ़ और चतरा पुलिस से भी रांची पुलिस संपर्क में है.
जांच जारीः खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि मौके पर तीन शव हैं या दो यह पहचान करना काफी मुश्किल हो रहा है, क्योंकि बच्चों के शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं कि उनमें दो बच्चे हैं या तीन यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है. फिलहाल फॉरेंसिक टीम पूरे मामले पर काम कर रही है.