ETV Bharat / bharat

झारखंड में पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर की दबंगई! पंचायत में लड़के को मारी लात फिर चटवाया थूक

दुमका में पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर द्वारा युवक की पिटाई कर थूक चटवाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूर्व विधायक भरी सभा में एक लड़के को सरेआम बेइज्जत करते नजर आ रहे हैं. लेकिन पूर्व विधायक ने अपनी सफाई में थूक चटवाने की बात से इनकार कर, इसे एक साजिश बताया है.

Former MLA Devendra Kumar made youth lick spit at Dumka in Jharkhand
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 9:31 AM IST

Updated : Aug 8, 2023, 4:28 PM IST

वायरल वीडियो पर सफाई देते पूर्व विधायक

दुमकाः जरमुंडी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें एक युवक की भरी सभा में पिटाई और फिर युवक को थूक चटवाते देखा जा रहा है. वायरल वीडियो को पूर्व विधायक ने सही बताया है, लेकिन उन्होंने थूक चटाने की बात से इनकार किया है.

थूक चटवाने का वीडियो तेजी से हो रहा वायरलः इस वीडियो में भाजपा के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर एक भरी सभा में बैठे हैं. आसपास लोगों की काफी भीड़ जमा है. उनके सामने एक युवक जमीन पर बैठा है, वो उसको लेकर पंचायती कर रहे हैं. उसी पंचायती में युवक को जलील करते हुए पहले कान पकड़वा कर उससे उठक-बैठक करवाते हैं. इतने से भी मन नहीं भरने के बाद विधायक युवक से जमीन पर थूकवा कर उसे जीभ से चटवाते हैं. इतना ही नहीं इसके बाद भी गुस्से में पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर दो बार उसे लात से भी मारते हैं.

इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने जरमुंडी थाना प्रभारी दयानंद साह से फोन पर बात की. थाना प्रभारी ने मामले में अनभिज्ञता जताई है. लेकिन उन्होंने कहा है कि मामला सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी.

थूक चटवाने की बात से पूर्व विधायक का इनकारः इस मामले में ईटीवी भारत संवाददाता ने पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर से बात की. इस घटना के बाबत उन्होंने स्वीकार किया कि यह वीडियो सही है और दो दिन पूर्व रविवार की है. पूर्व विधायक ने बताया कि यह लड़का बगल के ही गांव का रहने वाला है. उसके दादाजी मेरी जमीन पर फल दुकान चलाते हैं. रविवार को गांव के ही कुछ लोगों ने मुझसे शिकायत की थी कि लड़का नदी में स्नान करने वाली गांव की महिलाओं का वीडियो बनाता है.

इसे बाद ग्रामीण लड़का को मेरे पास लेकर आये और हमने पंचायत बुलायी. इस पंचायत में जमा लोग उसके के प्रति काफी उग्र थे और वो ही उसे थूक चटवाने का दबाव दे रहे थे. जब वह ऐसा नहीं कर रहा था तो मुझे लगा कि कहीं ग्रामीण ज्यादा आक्रोश में आकर इसकी पिटाई न करने लगे, इसीलिए मैंने उसे लात मार दी. पूर्व विधायक ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वह लड़का तो मेरे गांव घर का ही है, माहौल को खराब होता देख पंचायत होने के बाद मैं उसे अपने घर पर भी ले गया था. लेकिन पूर्व विधायक ने थूक चटवाने की बात को झूठा करार देते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, वो जमीन पर झुक कर सभी से माफी मांग रहा था. लेकिन उस वीडियो के छोटे से क्लिप को दूसरे ढंग से पेश करके मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

इस पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया. बता दें कि देवेंद्र कुंवर जरमुंडी से दो बार विधायक रह चुके हैं. 1995 में जेएमएम से और 2000 में भाजपा से विधायक बने थे. वहीं 2019 में वो भाजपा से प्रत्याशी भी रह चुके हैं.

वायरल वीडियो पर सफाई देते पूर्व विधायक

दुमकाः जरमुंडी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें एक युवक की भरी सभा में पिटाई और फिर युवक को थूक चटवाते देखा जा रहा है. वायरल वीडियो को पूर्व विधायक ने सही बताया है, लेकिन उन्होंने थूक चटाने की बात से इनकार किया है.

थूक चटवाने का वीडियो तेजी से हो रहा वायरलः इस वीडियो में भाजपा के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर एक भरी सभा में बैठे हैं. आसपास लोगों की काफी भीड़ जमा है. उनके सामने एक युवक जमीन पर बैठा है, वो उसको लेकर पंचायती कर रहे हैं. उसी पंचायती में युवक को जलील करते हुए पहले कान पकड़वा कर उससे उठक-बैठक करवाते हैं. इतने से भी मन नहीं भरने के बाद विधायक युवक से जमीन पर थूकवा कर उसे जीभ से चटवाते हैं. इतना ही नहीं इसके बाद भी गुस्से में पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर दो बार उसे लात से भी मारते हैं.

इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने जरमुंडी थाना प्रभारी दयानंद साह से फोन पर बात की. थाना प्रभारी ने मामले में अनभिज्ञता जताई है. लेकिन उन्होंने कहा है कि मामला सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी.

थूक चटवाने की बात से पूर्व विधायक का इनकारः इस मामले में ईटीवी भारत संवाददाता ने पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर से बात की. इस घटना के बाबत उन्होंने स्वीकार किया कि यह वीडियो सही है और दो दिन पूर्व रविवार की है. पूर्व विधायक ने बताया कि यह लड़का बगल के ही गांव का रहने वाला है. उसके दादाजी मेरी जमीन पर फल दुकान चलाते हैं. रविवार को गांव के ही कुछ लोगों ने मुझसे शिकायत की थी कि लड़का नदी में स्नान करने वाली गांव की महिलाओं का वीडियो बनाता है.

इसे बाद ग्रामीण लड़का को मेरे पास लेकर आये और हमने पंचायत बुलायी. इस पंचायत में जमा लोग उसके के प्रति काफी उग्र थे और वो ही उसे थूक चटवाने का दबाव दे रहे थे. जब वह ऐसा नहीं कर रहा था तो मुझे लगा कि कहीं ग्रामीण ज्यादा आक्रोश में आकर इसकी पिटाई न करने लगे, इसीलिए मैंने उसे लात मार दी. पूर्व विधायक ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वह लड़का तो मेरे गांव घर का ही है, माहौल को खराब होता देख पंचायत होने के बाद मैं उसे अपने घर पर भी ले गया था. लेकिन पूर्व विधायक ने थूक चटवाने की बात को झूठा करार देते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, वो जमीन पर झुक कर सभी से माफी मांग रहा था. लेकिन उस वीडियो के छोटे से क्लिप को दूसरे ढंग से पेश करके मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

इस पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया. बता दें कि देवेंद्र कुंवर जरमुंडी से दो बार विधायक रह चुके हैं. 1995 में जेएमएम से और 2000 में भाजपा से विधायक बने थे. वहीं 2019 में वो भाजपा से प्रत्याशी भी रह चुके हैं.

Last Updated : Aug 8, 2023, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.